8GB RAM और 8,200mAh वाला टैबलेट 15,999 रुपये में लॉन्च! इसमें है 10 इंच की 2K डिस्प्ले

Join Us icon
Highlights

  • ऑफर में यूजर्स को में 500 से भी ज्यादा गेम्स फ्री मिलेंगे।
  • यह टैब IP52 डस्ट-स्प्लैश रेसिस्टेंट बॉडी पर बनाया गया है।
  • इसमें 512जीबी तक का मेमोरी कार्ड भी लगाया जा सकता है।

HMD Global ने अपना नया टैबलेट HMD T21 भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। यह कंपनी की ओर से पेश किया गया एक मिड बजट टैबलेट है जिसकी कीमत केवल 15,999 रुपये है। बड़ी स्क्रीन और ताकतवर बैटरी के साथ ही इस टैबलेट में कई शानदार फीचर्स भी दिए गए हैं जिनकी डिटेल्स आप आगे पढ़ सकते हैं। मजे की बात है कि कंपनी इस सस्ते टैबलेट के साथ फ्री क्लाउड गेमिंग बंडल ऑफर भी साथ में दे रही है।

HMD T21 टैबलेट प्राइस

एचएमडी टी21 टैबलेट 15,999 रुपये में लॉन्च हुआ है। इसमें 8जीबी रैम के साथ 128जीबी स्टोरेज मिलती है। शुरुआती सेल में कंपनी इसे 1 हजार रुपये के डिस्काउंट के साथ 14,999 रुपये में बेचेगी। वहीं लॉन्च ऑफर के तहत ग्राहकों को 2 महीने की Blacknut क्लाउड गेमिंग सर्विस मुफ्त मिलेगी। साथ ही यूज़र्स को 500+ गेम्स और 3 एक्सक्लूसिव आउटफिट्स (Gaming, Flashy और Casual) का फ्री ऐक्सेस भी मिलेगा। HMD T21 को 17 जुलाई खरीदा जा सकेगा।

HMD T21 टैबलेट स्पेसिफिकेशन्स

  • 10.36″ 2K Display
  • UNISOC T612 CPU
  • 8GB RAM + 128GB Storage
  • 18W 8,200mAh Battery
  • 8MP Back Camera
  • 8MP Front Camera

डिस्प्ले

एचएमडी टी21 टैबलेट को 5:3 आस्पेक्ट रेश्यो पर बनाया गया है जिसमें 2000 x 1200 पिक्सल रेजोल्यूश वाली 10.36-इंच की बड़ी स्क्रीन दी गई है। यह IPS LCD पैनल पर बनी डिस्प्ले है जिसे Toughened Glass से प्रोटेक्ट किया गया है। यह स्क्रीन 400निट्स ब्राइटनेस सपोर्ट करती है और साथ ही इसे SGS लो ब्लू लाइट सर्टिफिकेशन भी प्राप्त है। इससे टैबलेट को लंबे समय तक यूज़ करने पर भी आंखों को थकावट नहीं होती है।

परफॉर्मेंस

HMD T21 टैबलेट एडरॉयड ओएस पर लॉन्च किया गया है जिसमें प्रोसेसिंग के लिए यूनिसोक टी612 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर मिलता है। यह 12नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना मोबाइल सीपीयू है जो 1.82GHz तक की क्लॉक स्पीड पर रन करने की क्षमता रखता है। वहीं ग्राफिक्स के लिए इस फोन में Mali-G57 GPU मिलता है।

मेमोरी

यह एचएमडी का टैबलेट डिवाइस 8जीबी रैम के साथ भारतीय बाजार में उतारा गया है। यह LPDDR4 रैम है जो मल्टीटास्किंग को स्मूथ बनाने में मदद करती है। वहीं डाटा, मीडिया व फाइल्स सेव करने के लिए इस टैबलेट में 128जीबी स्टोरेज लगाई है। इस टैबलेट में 512जीबी तक का मेमोरी कार्ड लगाकर स्टोरेज को बढ़ाया भी जा सकता है।

कैमरा

फोटोग्राफी और वीडियो कॉलिंग के लिए टैबलेट के फ्रंट और बैक दोनों साइड पर सिंगल कैमरा लगाया गया है। दोनों ओर 8 मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर मिलती है। रियर कैमरा ऑटोफोकस तकनीक से लैस है जिसके साथ एलइडी फ्लैश भी लगाई गई है।

बैटरी

HMD T21 टैबलेट को पावर बैकअप के लिए तगड़ी 8,200एमएएच बैटरी से लैस कर बाजार में उतारा गया है। वहीं इस बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए टैबलेट डिवाइस में 18वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक का सपोर्ट भी दिया गया है।

अन्य फीचर्स

एचएमडी टी21 टैबलेट में स्टीरियो स्पीकर, डुअल माइक्रोफोन और OZO ऑडियो सपोर्ट मौजूद है। इसमें 3.5mm ऑडियो जैक और FM रेडियो ​भी मिलता है। कनेक्टिविटी के लिए 4G VoLTE, Wi-Fi 802.11ac और Bluetooth 5.0 मौजूद है। यह टैब IP52 डस्ट-स्प्लैश रेसिस्टेंट बॉडी पर बनाया गया है।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here