15 जुलाई को पेश होगा तगड़ी 8,300mAh Battery वाला है यह पावरफुल 5G मोबाइल फोन, मिलेगी 12GB RAM

Join Us icon

कई दिनों से खबर आ रही थी कि ऑनर कंपनी अपने सबसे बड़ी बैटरी वाले मोबाइल फोन पर काम कर रही है जिसे Honor X70 नाम के साथ पेश किया जाएगा। वहीं आज कंफर्मेशन आ गई है कि यह ऑनर एक्स70 स्मार्टफोन 15 जुलाई को चीन में लॉन्च कर दिया जाएगा। ब्रांड की ओर से खुलासा कर दिया गया है कि Honor X70 में 8,300mAh battery मिलेगी। यह मोबाइल इंडिया में कब लॉन्च होगा, यह अभी कंफर्म नहीं है। लेकिन फोन की चाइना लॉन्च डिटेल और सामने आई स्पेसिफिकेशन्स आप आगे पढ़ सकते हैं।

Honor X70 लॉन्च डिटेल

ऑनर कंपनी आने वाली 15 जुलाई को चीन में एक बड़े ईवेंट का आयोजन कर रही है जिसके मंच से Honor X70 टेक मंच पर पेश किया जाएगा। यह फोन लॉन्च ईवेंट स्थानिय समयानुसार चीन में शाम 7 बजे आयोजित होगा। भारत में यह टाइम शाम 4 बजकर 30 मिनट का होगा। इसी ईवेंट में Honor X70 प्राइस, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स पर से पर्दा उठाया जाएगा। बहरहाल अभी के लिए इतना कहा जा सकता है कि ऑनर एक्स70 को इंडिया में लॉन्च होने में वक्त लगेगा।

बड़ी बैटरी वाला फोन

  • 8,300mAh Battery
  • 80W Fast Charging
  • 80W Wireless Charge

Honor X70 की सबसे बड़ी यूएसपी इस स्मार्टफोन में लगी बैटरी होगी। लॉन्च से पहले ही कंपनी ने बता दिया है कि पावर बैकअप के लिए इस मोबाइल को तगड़ी 8,300एमएएच बैटरी से लैस कर बाजार में उतारा जाएगा। इस बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए ऑनर एक्स70 में 80वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक दी जाएगी। सिर्फ इतना ही इस स्मार्टफोन को वायरलेस तरीके से भी चार्ज किया जा सकेगा और इसके लिए मोबाइल में 80वॉट वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट भी मिलेगा।

Honor X70 स्पेसिफिकेशन्स (लीक)

  • 6.79″ 1.5K OLED Display
  • Qualcomm Snapdragon 6 Gen 4
  • 50MP Dual Rear Camera
  • 8MP Selfie Camera

डिस्प्ले : ऑनर एक्स70 स्मार्टफोन को 2640 x 1200 पिक्सल 6.79-इंच की 1.5के डिस्प्ले पर लॉन्च किया जा सकता है। लीक के अनुसार यह ओएलईडी पैनल पर बनी स्क्रीन होगी जिसमें इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर तकनीक भी मिलेगी।

परफॉर्मेंस : Honor X70 को एंड्रॉयड 15 पर लॉन्च किया जा सकता है जिसके साथ Magic OS 9.0 मिलेगा। लीक की मानें तो इस स्मार्टफोन को क्वालकॉम के 4नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बने स्नेपड्रैगन 6 जेन 4 ऑक्टाकोर प्रोसेसर पर लॉन्च किया जा सकता है जो 1.8GHz से लेकर 2.3GHz तक की क्लॉक स्पीड पर रन करने की क्षमता रखता है।

कैमरा : फोटोग्राफी के लिए ऑनर एक्स70 में डुअल रियर कैमरा दिया गया है। इसके बैक पैनल पर OIS तकनीक से लैस 50 मेगापिक्सल मेन कैमरा सेंसर दिए जाने की बात लीक में सामने आई है जिसके साथ सेकेंडरी सेंसर मौजूद रहेगी। वहीं लीक की मानें तो सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस स्मार्टफोन को 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा से लैस कर बाजार में उतारा जा सकता है।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here