8,300mAh Battery वाला फोन लॉन्च! इसमें है वॉटरप्रूफ IP69 रेटिंग, 12GB RAM और 1.5K AMOLED डिस्प्ले

पिछले साल इन्हीं दिनों अगर कहा जाता कि मोबाइल फोन 6,500mAh या 7,000mAh बैटरी पर लॉन्च हुआ है, तो वाकई में बड़ी बात थी। लेकिन आज 8,000एमएएच से भी बड़ी बैटरी वाले फोन मार्केट में आने लगे हैं। टेक ब्रांड ऑनर ने नई मिसाल पेश करते हुए 8,300mAh Battery वाला फोन Honor X70 लॉन्च कर दिया है। इतनी पावर अमूमन टैबलेट डिवाइस में देखी जाती थी । इस बड़ी बैटरी वाले फोन की डिटेल आप आगे पढ़ सकते हैं।
Honor X70 प्राइस
- 8GB RAM + 128GB Storage – 1399 युआन (तकरीबन 16,699 रुपये)
- 8GB RAM + 256GB Storage – 1599 युआन (तकरीबन 19,159 रुपये)
- 12GB RAM + 256GB Storage – 1799 युआन (तकरीबन 21,549 रुपये)
- 12GB RAM + 512GB Storage – 1999 युआन (तकरीबन 23,959 रुपये)
ऑनर एक्स70 चीन में 8जीबी रैम और 12जीबी रैम पर लॉन्च हुआ है जो 128जीबी, 256जीबी और 512जीबी स्टोरेज ऑप्शन में सेल के लिए उपलब्ध होगा। इंडियन करंसी अनुसार इस स्मार्टफोन की कीमत तकरीबन 16,699 रुपये से शुरू होकर 23,959 रुपये तक जाती है। फोन की सेल चीन में 18 जुलाई से Midnight Black, Bamboo Green, Moon White और Cinnabar Red कलर में होगी।
Honor X70 स्पेसिफिकेशन्स
- 6.79″ 1.5K AMOLED Display
- Qualcomm Snapdragon 6 Gen 4
- 12GB RAM + 512GB Storage
- 50MP Dual Rear Camera
- 8MP Selfie Camera
- 8,300mAh Battery
- 80W SuperCharge
- 80W wireless charging
डिस्प्ले
ऑनर एक्स70 स्मार्टफोन 2640 × 1200 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 6.79-इंच की 1.5के स्क्रीन पर लॉन्च किया गया है। यह एमोलेड पैनल पर बनी डिस्प्ले है जो 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट पर काम करती है। इस डिस्प्ले पर 6000nits पीक ब्राइटनेस और 3840Hz पीडब्ल्यूएम डिमिंग प्राप्त होती है। यह फोन इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर तकनीक से लैस है।
परफॉर्मेंस
Honor X70 5G फोन एंड्रॉयड 15 पर पेश किया गया है जो MagicOS 9.0 के साथ मिलकर काम करता है। प्रोसेसिंग के लिए इस स्मार्टफोन में 4नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना क्वालकॉम का स्नेपड्रैगन 6 जेन 4 ऑक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है जो 2.3GHz तक की क्लॉक स्पीड पर रन करता है। वहीं ग्राफिक्स के लिए यह फोन Adreno 810 GPU सपोर्ट करता है।
बैटरी
Honor X70 की सबसे बड़ी खूबी इस मोबाइल में दी गई बड़ी बैटरी है। यह ऑनर स्मार्टफोन तगड़ी 8,300एमएएच बैटरी के साथ मार्केट में उतारा गया है। वहीं इस बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए मोबाइल में 80वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक भी दी गई है। गौरतलब है कि फोन के 512GB स्टोरेज मॉडल में 80W wireless चार्जिंग भी मिलेगी।
कैमरा
फोटोग्राफी के लिए ऑनर एक्स70 5जी फोन डुअल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। इसके बैक पैनल पर एलइडी फ्लैश से लैस एफ/1.88 अपर्चर वाला 50 मेगापिक्सल मेन सेंसर दिया गया है जो OIS तकनीक से लैस है। इसके साथ ही एफ/2.0 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल वाला Ultra Wide लेंस मौजूद है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए यह फोन 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है।
अन्य फीचर्स
Honor X70 को IP66+IP68+IP69+IP69K रेटिंग के साथ पेश किया गया है जो इसे डस्ट और वॉटरप्रूफ फोन बनाता है। इसमें Infrared सेंसर और NFC जैसे फीचर्स के साथ Wi-Fi 6 और Bluetooth 5.3 भी दिया गया है। म्यूजिक के लिए फोन में स्टीरियो स्पीकर्स दिए गए हैं।