
रियलमी ने पिछले साल अपनी फ्लैगशिप स्मार्टफोन realme GT 6T भारत में पेश किया था। इस फोन का 8GB RAM + 256GB Storage वेरिएंट 32,999 रुपये में लॉन्च हुआ था जो अब 9,000 रुपये कम रेट पर खरीदा जा सकता है। Snapdragon 7+ Gen 3 प्रोसेसर पर चलने वाले इस पावरफुल फोन पर कंपनी तगड़ा डिस्काउंट ऑफर दे रही है जिसकी डिटेल आप आगे पढ़ सकते हैं।
रियलमी फोन प्राइस और ऑफर
लॉन्च प्राइस – 32,999 रुपये
प्राइस कट – 4,000 रुपये
कूपन डिस्काउंट – 5,000 रुपये
सेलिंग प्राइस – 23,999 रुपये
रियलमी जीटी 6टी 5जी फोन का 8जीबी रैम के साथ 256जीबी स्टोरेज सपोर्ट करने वाली मॉडल कंपनी की ओर से 32,999 रुपये में लॉन्च किया गया था। ब्रांड की ओर से इस वेरिएंट की कीमत पहले 4 हजार रुपये कम की गई और अब इसपर 5 हजार रुपये का कूपन डिस्काउंट दिया जा रहा है। इस तरह से realme GT 6T अपने लॉन्च प्राइस से 9 हजार रुपये सस्ते रेट में खरीदा जा सकता है। 5,000 रुपये डिस्काउंट ऑफर की बात करें तो यह कूपन डिस्काउंट है जो शॉपिंग साइट अमेजन द्वारा दिया जा रहा है।
अच्छी बात यह है कि इस इस realme 5G Phone पर 5 हजार की छूट को पाने के लिए किसी बैंक क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड की जरूरत नहीं पड़ेगी तथा यह डिस्काउंट सभी ग्राहकों को मिलेगा। लगे हाथ बताते चलें कि ई कॉमर्स साइट फोन पर 1 रुपये का एक्स्ट्रा बेनिफिट भी दे रही है जिसके बाद 8जीबी+256जीबी वाला realme GT 6T सिर्फ 23,998 रुपये में परचेज किया जा सकता है। रियलमी 5जी फोन को सस्ते रेट पर खरीदने और ऑफर डिटेल जानने के लिए (यहां क्लिक करें)
realme GT 6T स्पेसिफिकेशन्स
- 6.78″ 1.5K AMOLED Display
- Snapdragon 7+ Gen 3
- 50MP Rear Camera
- 32MP Selfie Camera
- 5,500mAh Battery
- 120W Fast Charging
डिस्प्ले : रियलमी जीटी 6टी 5जी में 6.78 इंच की 1.5के डिस्प्ले दी गई है। यह 8T LTPO एमोलेड स्क्रीन है जिसपर 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6000nits लोकल पिक ब्राइटनेस और 2160Hz पीडब्ल्यूएम डिमिंग मिलती है। फोन इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर सपोर्ट करता है जो 3डी गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 प्रोटेक्टेड है।
प्रोसेसर : realme GT 6T एंड्रॉयड 14 आधारित realme UI 5.0 पर काम करता है। प्रोसेसिंग के लिए इसमें क्वालकॉम का 4नैनोमीटर पर बना स्नैपड्रैगन 7+ जेन 3 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है जो 2.8गीगाहर्ट्ज़ तक की क्लॉक स्पीड पर रन करता है।
कैमरा : फोटोग्राफी के लिए फोन के बैक पैनल पर एफ/1.88 अपर्चर वाला 50 मेगापिक्सल मेन OIS LYT600 सेंसर दिया गया है जो एफ/2.2 अपर्चर वाले 8 मेगापिक्सल IMX355 wide-angle लेंस के साथ मिलकर काम करता है। वहीं फोन के सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए यह स्मार्टफोन 32 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है।
बैटरी : पावर बैकअप के लिए realme GT 6T 5G फोन में 5,500एमएएच बैटरी दी गई है। वहीं इस तगड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए मोबाइल में 120वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक मौजूद है।
अन्य फीचर्स : रियलमी जीटी 6टी स्मार्टफोन 9 5G Bands सपोर्ट करता है। कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में WiFi 6 और Bluetooth 5.4 जैसे फीचर्स मिलते हैं। यह फोन IP65 सर्टिफाइड है जो इसे पानी व धूल से सुरक्षित रखता है।













