
वीवो ने टेक मंच पर अपना प्रोर्टफोलियो बढ़ाते हुए एक नया स्मार्टफोन Vivo Y55 4G पेश किया है। यह मोबाइल फोन वियतनाम में लॉन्च हुआ है जो 6.44-inch AMOLED display, 8GB RAM, Snapdragon 680 चिपसेट, 50MP Camera, 44W fast charging और 5,000mAh Battery की पावर से लैस होकर आया है। वियतना में वीवो वाई55 4जी फोन VND 6,990,000 यानी भारतीय करंसी अनुसार तकरीबन 23,000 रुपये की कीमत पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। आगे Vivo Y55 4G के फीचर्स व स्पेसिफिकेशन्स की फुल डिटेल्स दी गई है।
Vivo Y55 4G
वीवो वाई55 4जी फोन 6.44 इंच की एमोलेड डिसप्ले पर लॉन्च हुआ है जो वॉटरड्रॉप नॉच डिजाईन पर बनी है। इस फोन की स्क्रीन 408पीपीआई, 180हर्ट्ज़ टच सेंपलिंग रेट और डीसीआई-पी3 कलर गामुट सपोर्ट करती है। बताया गया है कि इस वीवो मोबाइल फोन की थिकनेस सिर्फ 8.42एमएम है तथा वज़र महज 182 ग्राम है। Vivo Y55 4G को वियतनाम में Snow White और Black Star कलर में लॉन्च किया गया है।
Vivo Y55 4G एंडरॉयड के लेटेस्ट ओएस एंडरॉयड 12 पर लॉन्च हुआ है जो फनटचओएस 12 के साथ मिलकर काम करता है। प्रोसेसिंग के लिए इस मोबाइल फोन में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 680 चिपसेट दिया गया है। वीवो वाई55 4जी फोन वियतनाम में 8 जीबी रैम मैमोरी पर लॉन्च हुआ है जो 4जीबी एक्सटेंडेड रैम भी सपोर्ट करता है। यानी जरूरत पड़ने पर फोन 12 जीबी रैम पर परफॉर्म कर सकता है। Vivo Y55 4G में 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है।
फोटोग्राफी के लिए वीवो वाई55 4जी फोन ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। फोन के बैक पैनल पर एलईडी फ्लैश से लैस 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है जिसके साथ 2 मेगापिक्सल का डेफ्थ सेंसर और 2 मेगापिक्सल का ही मैक्रो लेंस मौजूद है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए यह वीवो मोबाइल फोन 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है।
Vivo Y55 4G डुअल सिम फोन है जो 3.5एमएम जैक, डुअल बैंड वाईफाई व ब्लूटूथ समेत अन्य बेसिक कनेक्टिविटी फीचर्स सपोर्ट करता है। सिक्योरिटी के लिए जहां इस फोन में इन-डिसप्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है वहीं साथ ही यह स्मार्टफोन फेस अनलॉक फीचर भी सपोर्ट करता है। पावर बैकअप के लिए इस मोबाइल फोन में 5,000एमएएच बैटरी दी गई है जो 44वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक के साथ मिलकर काम करती है। कंपनी का दावा है कि वीवो वाई55 4जी सिंगल चार्ज में 18 घंटे का यूट्यूब और 10 घंटे पबजी का बैकअप देता है।











