
मोटोरोला ने आज भारतीय बाजार में अपना बड़ी बैटरी वाला नया स्मार्टफोन पेश किया है। कंपनी की ओर से Moto G86 Power इंडिया में लॉन्च किया गया है जो 8GB RAM, 32MP Selfie camera और 6,720mAh battery की ताकत से लैस होकर आया है। मोटो जी86 पावर 5जी फोन की कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की पूरी जानकारी आप आगे पढ़ सकते हैं।
Moto G86 Power 5G प्राइस
मोटो जी86 पावर 5जी फोन इंडिया में 8GB RAM पर लॉन्च हुआ है जिसे 128GB Storage के साथ 17,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। शुरुआती सेल में कंपनी यह 8जीबी रैम वाला 5जी फोन 1,000 रुपये की छूट के साथ बेचेगी। इस मोबाइल की सेल 6 अगस्त से शुरू होगी जिसे PANTONE Cosmic Sky, PANTONE Golden Cypress और PANTONE Spellbound कलर में फ्लिपकार्ट से परचेज किया जा सकेगा।
Moto G86 Power 5G स्पेसिफिकेशन्स
- 6.67″ 2.5D AMOLED Display
- MediaTek Dimensity 7400
- 8GB RAM + 256GB Storage
- 8GB RAM Boost
- 50MP Triple Rear Camera
- 32MP Front Camera
- 6,720mAh Battery
- 30W TurboPower
डिस्प्ले
मोटो जी86 पावर 5जी फोन 20:9 आस्पेक्ट रेश्यो पर बना है जिसे 2712 x 1220 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 6.67-इंच की सुपरएचडी स्क्रीन पर लॉन्च किया गया है। यह 2डी डिस्प्ले है जो पीओएलइडी पैनल पर बनी है और 120Hz रिफ्रेश रेट, 4500nits पीक ब्राइटनेस व 446ppi आउटपुट प्रदान करती है। यह मोटोरोला 5जी फोन इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर तकनीक से लैस है जिसकी प्रोटेक्शन के लिए कोर्निंग गोरिल्ला Glass 7i की लेयर चढ़ाई गई है।
परफॉर्मेंस
Moto G86 Power 5G एंड्रॉयड 15 पर लाया गया है जो Hello UI के साथ मिलकर काम करता है। प्रोसेसिंग के लिए इस नए स्मार्टफोन में 4नैनोमीटर आर्किटेक्चर पर बना मीडियाटेक का डाइमेंसिटी 7400 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है जिसमें 2.0GHz तक की क्लॉक स्पीड वाला Cortex-A55 क्वॉड-कोर और 2.6GHz तक की क्लॉक स्पीड वाला Cortex-A78 क्वॉड-कोर सीपीयू शामिल है। 91मोबाइल्स की टेस्टिंग में इस मोटोरोला 5जी फोन ने 6,77,110 AnTuTu score प्राप्त किया है।
मेमोरी
मोटो जी86 पावर स्मार्टफोन इंडियन मार्केट में 8जीबी रैम पर लाया गया है। यह मोबाइल फोन रैम बूस्ट टेक्नोलॉजी से लैस है जो डिवाइस में मौजूद 8जीबी फिजिकल रैम में 8जीबी वचुर्अल रैम जोड़कर इसे 16GB RAM (8जीबी + 8जीबी) की ताकत प्रदान करती है। इस फोन में LPDDR4X RAM दी गई है। मार्केट में इसे 128जीबी और 256जीबी स्टोरेज पर परचेज किया जा सकेगा। दोनों ही मेमोरी वेरिएंट्स में UFS 2.2 storage तकनीक मिलेगी और 1TB तक का कार्ड लगाया जा सकेगा।
कैमरा
फोटोग्राफी के लिए Moto G86 Power 5G फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप लगाया गया है। इसके बैक पैनल पर एलइडी फ्लैश से लैस एफ/1.88 अपर्चर वाला 50 मेगापिक्सल Sony LYT600 सेंसर दिया गया है जो OIS तकनीक के साथ काम करता है। इसके साथ ही बैक कैमरा मॉड्यूल में 118° FOV और एफ/2.2 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल Ultrawide एंगल लेंस और थर्ड 3-in-1 Flicker सेंसर लगाया है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए यह Moto 5G फोन 32 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है जो एफ/2.2 अपर्चर पर काम करता है।
बैटरी
जैसा कि फोन के नाम से ही पता चलता है मोटो जी86 पावर में तगड़े पावर बैकअप के लिए पावरफुल बैटरी दी गई है। इंडिया में यह स्मार्टफोन 6,720एमएएच बैटरी पर लॉन्च किया गया है। 91मोबाइल्स की टेस्टिंग में इस फोन ने 11 घंटे, 6 मिनट का PC Mark Battery बेंचमार्क स्कोर प्राप्त किया है। मोबाइल की बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए इसे 30वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस किया गया है। टेस्टिंग के दौरान इसे फोन को 20% से 100% फुल चार्ज करने में 70 मिनट का समय लगा।
Moto G86 Power 5G फीचर्स
- मोटो जी86 पावर MIL-STD 810H सर्टिफाइड है जो इसकी बॉडी को मजबूती प्रदान करता है।
- यह मोबाइल IP68 + IP69 रेटिंग के साथ आया है और इसे अंडर वॉटर प्रोटेक्शन प्राप्त है।
- डाटा सेफ्टी व सिक्योरिटी के लिए इसमें Moto Secure Thinkshield की लेयर दी गई है।
- लंबे फोन यूज से आंखों को सुरक्षित रखने के लिए इसे SGS Low Blue Light सर्टिफिकेशन दिया गया है।
- यह मोबाइल Google Assistant वॉइस कंट्रोल के साथ आता है जिसे बोलकर कमांड दी जा सकती है।
- मजेदार म्यूजिक के लिए Dolby Atmos वाले डुअल स्टीरियो स्पीकर्स लगाए गए हैं।
- Moto G86 Power स्मार्टफोन में 10 5G Bands लगाए गए हैं जो स्टेबल कनेक्शन व फास्ट इंटरनेट देते हैं।
- कनेक्टिविटी के लिए यह मोबाइल Bluetooth 5.2 और 5GHz Wi-Fi 6 सपोर्ट करता है।
- मोटो जी86 पावर 5जी फोन 1 जेनरेशन की एंड्रॉयड ओएस अपग्रेड व 3 साल की सिक्योरिटी अपडेट के साथ आया है।
Moto G86 Power 5G कंपटीशन
| स्मार्टफोन | लॉन्च प्राइस |
| Realme 14T 5G | 17,999 रुपये |
| OPPO K13 5G | 17,999 रुपये |
| Samsung Galaxy M36 5G | 17,499 रुपये |
- Realme 14T 5G: तगड़ी 6000mAh बैटरी, 8GB RAM के साथ MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर, 120Hz रिफ्रेश रेट वाली AMOLED डिस्प्ले
- OPPO K13 5G: पावरफुल 7000mAh बैटरी और 80W SUPERVOOC फास्ट चार्जिंग तकनीक के साथ Snapdragon 6 Gen 4 प्रोसेसर की ताकत
- Samsung Galaxy M36 5G: 6 जेनरेशन की Android OS अपग्रेड, 120Hz रिफ्रेश रेट वाली sAMOLED Display और सैमसंग का Exynos 1380 प्रोसेसर।













