6,000mAh बैटरी और 8GB RAM के साथ realme P3x 5G फोन सिर्फ 14999 रुपये में हुआ लॉन्च

https://static.hub.91mobiles.com/multisite/wp-content/uploads/sites/7/2025/02/realme-p3x-5g-specs.jpg

रियलमी ने आज भारतीय बाजार में अपनी ‘पी’ सीरीज का विस्तार करते हुए दो नए स्मार्टफोन realme P3x 5G और realme P3 Pro 5G लॉन्च किए हैं। रियलमी पी3 प्रो की डिटेल्स यहां क्लिक कर पढ़ी जा सकती है। वहीं दुनिया के पहले MediaTek Dimensity 6400 प्रोसेसर वाले मोबाइल फोन रियलमी पी3एक्स 5जी की कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी आगे दी गई है।

realme P3x 5G प्राइस

रियलमी पी3एक्स एक सस्ता 5जी फोन है। इसके 6जीबी रैम वेरिएंट को 13,999 रुपये में लॉन्च किया गया है तथा मोबाइल के 8जीबी रैम वेरिएंट का प्राइस 14,999 रुपये है। ये दोनों ही वेरिएंट 128जीबी स्टोरेज सपोर्ट करते हैं। realme P3x 5G की सेल 28 फरवरी से शुरू होगी तथा इसे Midnight Blue, Lunar Silver और Stellar Pink कलर में खरीदा जा सकेगा।

MediaTek Dimensity 6400 वाला फोन

रियलमी पी3एक्स 5जी दुनिया का पहला स्मार्टफोन है जो मीडियाटेक के सबसे नए डाइमेंसिटी 6400 प्रोसेसर पर लॉन्च हुआ है। यह मोबाइल चिपसेट मीडियाटेक द्वारा कल 17 फरवरी को ही पेश किया गया है। यह एक ऑक्टा-कोर प्रोसेसर है जो 6नैनोमीटर आर्किटेक्चर पर बना है। इसमें 2.0गीगाहर्ट्ज़ स्पीड वाले छह Cortex A55 कोर तथा 2.5गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाले दो Cortex A76 शामिल हैं।

realme P3x 5G स्पेसिफिकेशन्स

मेमोरी ​: यह रियलमी 5जी फोन 6जीबी रैम और 8जीबी रैम पर लॉन्च किया गया है। मोबाइल में 10जीबी एक्सपेंडेबल रैम तकनीक दी गई है जो फिजिकल रैम में वचुर्अल रैम को जोड़कर फोन को 18GB RAM तक की ताकत देती है। यह 5जी मोबाइल 128जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ 2TB मेमोरी कार्ड सपोर्ट करता है।

कैमरा : फोटोग्राफी के लिए realme P3x 5G फोन डुअल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। इसके बैक पैनल पर एलइडी फ्लैश से लैस एफ/1.8 अपर्चर वाला 50 मेगापिक्सल मेन सेंसर दिया गया है जो सेकेंडरी एआई लेंस के साथ मिलकर काम करता है।

बैटरी : रियलमी पी3एक्स 5जी फोन में पावर बैकअप के लिए 6,000एमएएच बैटरी दी गई है। वहीं इस बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए यह स्मार्टफोन 45वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस है। फोन में OTG व रिवर्स चार्जिंग तकनीक भी मिलती है।

Realme P3x Price
Rs. 11,690
Go To Store
See All Prices
See Full Specs