8GB RAM के साथ Infinix Zero 30 5G फोन गूगल प्ले कंसोल पर हुआ लिस्ट, स्पेसिफिकेशन्स आई सामने

https://static.hub.91mobiles.com/multisite/wp-content/uploads/sites/7/2022/12/infinix-zero-20-india-launch.jpg

इनफिनिक्स को लेकर खबर आ रही है कि कंपनी अपनी ‘ज़ीरो’ सीरीज़ में नया फोन लाने की तैयारी कर रही है जो Infinix Zero 30 5G नाम के साथ लॉन्च होगा। कई तरह के लीक्स में शामिल होने के बाद अब यह स्मार्टफोन गूगल प्ले कंसोल पर लिस्ट हो गया है। इस ​सर्टिफिकेशन में इनफिनिक्स ज़ीरो 30 5जी फोन के कई अहम फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स सामने आए हैं जिनकी डिटेल्स आप आगे पढ़ सकते हैं।

Infinix Zero 30 5G लिस्टिंग डिटेल

गूगल प्ले कंसोल पर इनफिनिक्स ज़ीरो 30 5जी फोन को लेकर सामने आया है कि इसमें 1080 x 2400​ पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली डिस्प्ले दी जा सकती है जो 480पी डेनसिटी वाली होगी।

Infinix Zero 30 5G को इस सर्टिफिकेशन्स साइट पर एंड्रॉयड 13 ऑपरेटिंग सिस्टम से लैस बताया गया है।

लिस्टिंग में फोन का 8जीबी रैम वेरिएंट सामने आया है। वहीं उम्मीद कर सकते हैं कि यह स्मार्टफोन एक से अधिक मैमोरी वेरिएंट्स में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।

गूगल प्ले कंसोल पर मोबाइल में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 1100 आक्टाकोर प्रोसेसर दिए जाने की बात कही गई है। गौरतलब है कि यही चिपसेट मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8020 नाम के साथ मार्केट में आ सकता है।

वहीं ग्राफिक्स के लिए इनफिनिक्स ज़ीरो 30 5जी फोन में 9एक्स एआरएम माली जी77 जीपीयू भी देखने को मिल सकता है।

Infinix Zero 20

Infinix Zero 20 स्पेसिफिकेशन्स

इनफिनिक्स ज़ीरो 20 स्मार्टफोन 1080 x 2400 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.7 इंच की फुलएचडी प्लस नॉच डिसप्ले पर लॉन्च हुआ है। फोन की स्क्रीन एमोलेड पैनल पर बनी है जो 90हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट पर काम करती है।

फोटोग्राफी के लिए इनफिनिक्स ज़ीरो 20 ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। मोबाइल के बैक पैनल पर 108 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर के साथ 13 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2 मेगापिक्सल सेंसर दिया गया है।

सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए नए Infinix Zero 20 में 60 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। गौरतलब है कि फोन लॉन्च करने वक्त इनफिनिक्स ने इसे World’s Best Vlog Camera कहा था।

यह मोबाइल फोन 6नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बने मीडियाटेक हीलियो जी99 आक्टाकोर प्रोसेसर पर रन करता है। बाजार में इस इनफिनिक्स मोबाइल को 8 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज पर लॉन्च किया गया था।

पावर बैकअप के लिए इनफिनिक्स ज़ीरो 20 स्मार्टफोन में 4,500एमएएच बैटरी दी गई है जो 45वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक के साथ काम करती है।