8GB RAM वाला 5G फोन खरीद सकते हैं सिर्फ 11,999 में! मिलेगी 256GB मेमोरी, 108MP कैमरा और 5,000mAh बैटरी

https://static.hub.91mobiles.com/multisite/wp-content/uploads/sites/7/2025/02/tecno-pova-6-neo-5g.jpg

टेक्नो से जुड़ी खबर आई है कि POVA 6 Pro और POVA 6 Neo 5G फोन के बाद अब कंपनी इसी सीरीज में Tecno POVA 6 5G फोन लॉन्च कर सकती है। इस मोबाइल के बाजार में आने से पहले पोवा 6 नियो तगड़े डिस्काउंट के साथ बेचा जा रहा है। इस 8GB RAM वाले 5G फोन पर 1,000 रुपये का कूपन डिस्काउंट और 1,000 रुपये तक का बैंक ऑफर दिया जा रहा है जिसके साथ इसे सिर्फ 11,999 रुपये में खरीदा जा सकता है।

8GB RAM वाले 5G फोन पर डिस्काउंट

टेक्नो पोवा 6 नियो शॉपिंग साइट अमेजन पर ऑफर्स के साथ ब्रिकी के लिए उपलब्ध है जिसकी डिटेल्स जानने या इसे परचेज ​करने के लिए यहां क्लिक करें। उपरोक्त बैंक क्रेडिट कार्ड के साथ जहां इस 8जीबी रैम वाले 5जी फोन पर 2 हजार का फायदा मिलेगा वहीं अगर ये बैंक कार्ड नहीं हैं तो भी इसपर 1 हजार रुपये का डिस्काउंट मिल जाएगा।

Tecno POVA 6 Neo स्पेसिफिकेशन्स

डिस्प्ले : पोवा 6 निया 5जी फोन 720 × 1600 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 6.67-इंच की एचडीप्लस डिस्प्ले पर पेश हुआ था। यह आईपीएस एलसीडी स्क्रीन है जिसपर 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट और 240Hz टच सैंपलिंग रेट के साथ 480nits ब्राइटनेस मिलती है।

कैमरा : फोटोग्राफी के लिए यह टेक्नो 5जी फोन डुअल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। बैक पैनल पर एलइडी फ्लैश से लैस 108 मेगापिक्सल सेंसर दिया गया है जो एआई लेंस के साथ मिलकर काम करता है। वहीं सेल्फी और वीडियो के लिए नए टेक्नो मोबाइल में 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है।

प्रोसेसर : टेक्नो पोवा 6 नियो 5जी स्मार्टफोन मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6300 पर काम करता है। यह 6नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना ऑक्टा-कोर प्रोसेसर है जो 2.4GHz तक की क्लॉक स्पीड पर रन करने की क्षमता रखता है। 91मोबाइल्स की टेस्टिंग में यह फोन 443163 एनटूटू स्कोर प्राप्त कर चुका है।

बैटरी : पावर बैकअप लिए Tecno Pova 6 Neo में 5,000एमएएच बैटरी दी गई है तथा इसे चार्ज करने के लिए 18वॉट फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी मिलती है। 91मोबाइल्स के टेस्ट में यह मोबाइल 11 घंटा, 46 मिनट का पीसीमार्क बैटरी स्कोर पा चुका है तथा इसकी बैटरी को 20% से 100% फुल चार्ज होने में 86 मिनट लगे हैं।

Tecno Pova 6 Neo Price
Rs. 11,999
Go To Store
See All Prices
See Full Specs