8GB RAM पर लॉन्च होगा Samsung Galaxy M16 5G फोन, बेंचमार्क साइट पर हुआ लिस्ट

Join Us icon

पिछले सप्ताह ही सैमसंग से जुड़ी खबर सामने आई है कि कंपनी अपनी ‘एम’ सीरीज के नए स्मार्टफोन पर काम कर रही है जिसे Samsung Galaxy M16 5G नाम के साथ लॉन्च किया जाएगा। यह मोबाइल Wi-Fi Alliance पर सर्टिफाइड हुआ था। वहीं अब गैलेक्सी एम16 5जी फोन बेंचमार्किंग साइट गीकबेंच पर भी लिस्ट हो गया है जहां इसकी कई अहम स्पेसिफिकेशन्स लॉन्च से पहले ही सामने आ गई है।

Samsung Galaxy M16 5G गीकबेंच लिस्टिंग

  • चीनी बेंचमार्किंग साइट गीकबेंच पर गैलेक्सी एम16 5जी फोन को SM-M166P मॉडल नंबर के साथ स्पॉट किया गया है।
  • सबसे पहले बेंचमार्क स्कोर पर ही नज़र डालें तो इसे सिंगल-कोर में 552 और मल्टी-कोर में 1611 स्कोर प्राप्त हुआ है।
  • लिस्टिंग में गैलेक्सी एम16 5जी को 8GB RAM से लैस दिखाया गया है। इसके मार्केट में 6जीबी रैम पर भी लाया जा सकता है।
  • Galaxy M16 5G फोन में ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिए जाने की पुष्टि हुई है जिसकी बेस फ्रिक्वेंसी 2.0GHz बताई गई है।
  • यहां फोन मदरबोर्ड का कोडनेम m16xm बताया गया है जो ​2.40GHz तक की क्लॉक स्पीड पर रन कर सकता है। चर्चा है कि यह MediaTek Dimensity 6300 चिपसेट होगा।
  • गीकबेंच पर यह अपकमिंग सैमसंग 5जी फोन Android 14 OS के साथ लिस्ट किया गया है।
  • वहीं ग्राफिक्स के लिए इस मोबाइल में Mali-G57 MC2 GPU दिया जा सकता है।

Samsung Galaxy M16 5G स्पेसिफिकेशन्स (लीक)

  • 6.7″ 90Hz AMOLED Screen
  • MediaTek Dimensity 6300
  • 8GB RAM + 256GB Storage
  • 50MP Back Camera
  • 13MP Front Camera
  • 25W 5,000mAh Battery

डिस्प्ले : सैमसंग गैलेक्सी एम16 5जी फोन 6.7-इंच की फुलएचडी+ पंच-होल डिस्प्ले पर लॉन्च हो सकता है। चर्चा है कि मोबाइल में एमोलेड पैनल का इस्तेमाल किया जाएगा जिसपर 90हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट मिल सकती है।

प्रोसेसर : Samsung Galaxy M16 5G फोन एंड्रॉयड 14 आधारित वन यूआई पर लॉन्च हो सकता है जिसमें प्रोसेसिंग के लिए मीडियाटेक ​डाइमेंसिटी 6300 ऑक्टाकोर प्रोसेसर दिया जा सकता है।

कैमरा : फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा दिया जा सकता है जिसमें 50 मेगापिक्सल मेन सेंसर के साथ एक अल्ट्रावाइड एंगल लेंस और एक मैक्रो सेंसर मौजूद हो सकता है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 13 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा मिल सकता है।

बैटरी : पावर बैकअप के लिए Samsung Galaxy M16 5G स्मार्टफोन को 5,000एमएएच बैटरी से लैस कर बाजार में उतारा जा सकता है। वहीं इसे तेजी से चार्ज करने के लिए 25वॉट फास्ट चार्जिंग देखने को मिल सकती है।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here