8GB RAM पर लॉन्च होगा Samsung Galaxy M16 5G फोन, बेंचमार्क साइट पर हुआ लिस्ट

https://static.hub.91mobiles.com/multisite/wp-content/uploads/sites/7/2024/11/samsung-galaxy-s25-plus-european-variant-geekbench-specs.jpg

पिछले सप्ताह ही सैमसंग से जुड़ी खबर सामने आई है कि कंपनी अपनी ‘एम’ सीरीज के नए स्मार्टफोन पर काम कर रही है जिसे Samsung Galaxy M16 5G नाम के साथ लॉन्च किया जाएगा। यह मोबाइल Wi-Fi Alliance पर सर्टिफाइड हुआ था। वहीं अब गैलेक्सी एम16 5जी फोन बेंचमार्किंग साइट गीकबेंच पर भी लिस्ट हो गया है जहां इसकी कई अहम स्पेसिफिकेशन्स लॉन्च से पहले ही सामने आ गई है।

Samsung Galaxy M16 5G गीकबेंच लिस्टिंग

Samsung Galaxy M16 5G स्पेसिफिकेशन्स (लीक)

डिस्प्ले : सैमसंग गैलेक्सी एम16 5जी फोन 6.7-इंच की फुलएचडी+ पंच-होल डिस्प्ले पर लॉन्च हो सकता है। चर्चा है कि मोबाइल में एमोलेड पैनल का इस्तेमाल किया जाएगा जिसपर 90हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट मिल सकती है।

प्रोसेसर : Samsung Galaxy M16 5G फोन एंड्रॉयड 14 आधारित वन यूआई पर लॉन्च हो सकता है जिसमें प्रोसेसिंग के लिए मीडियाटेक ​डाइमेंसिटी 6300 ऑक्टाकोर प्रोसेसर दिया जा सकता है।

कैमरा : फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा दिया जा सकता है जिसमें 50 मेगापिक्सल मेन सेंसर के साथ एक अल्ट्रावाइड एंगल लेंस और एक मैक्रो सेंसर मौजूद हो सकता है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 13 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा मिल सकता है।

बैटरी : पावर बैकअप के लिए Samsung Galaxy M16 5G स्मार्टफोन को 5,000एमएएच बैटरी से लैस कर बाजार में उतारा जा सकता है। वहीं इसे तेजी से चार्ज करने के लिए 25वॉट फास्ट चार्जिंग देखने को मिल सकती है।