Vivo T2 5G वेबसाइट पर हुआ लिस्ट, लो बजट में जल्द होगा लॉन्च

Join Us icon
Highlights

  • Vivo T2 गूगल प्ले कंसोल पर स्पेसिफिकेशन्स के साथ लिस्ट हुआ है।
  • यह मोबाइल फोन 5जी कनेक्टिविटी सपोर्ट के साथ मार्केट में एंट्री लेगा।
  • फोन में 8GB RAM और Qualcomm Snapdragon 695 दिया जा सकता है।

वीवो कंपनी इंडिया में अपनी ‘टी’ सीरीज़ के तहत अभी तक चार मोबाइल फोन लॉन्च कर चुकी है जो Vivo T1 4G, T1 5G, T1x और T1 Pro 5G नाम के साथ सेल के लिए उपलब्ध है। वहीं अब खबर आ रही है कि कंपनी अपनी इसी सीरीज़ की नेक्स्ट जेनरेशन लाने के लिए तैयार हो चुकी है। यह नया फोन Vivo T2 नाम के साथ लॉन्च हो सकता है जिसकी कई डिटेल्स इंटरनेट पर सामने आ चुकी है। आगे वीवो टी2 के फीचर्स व स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी पढ़ सकते हैं।

8gb ram smartphone Vivo T2 5G specifications leaked

वीवो टी2 स्मार्टफोन को गूगल प्ले कंसोल पर ​लिस्ट किया गया है जिसे सबसे पहले माय स्मार्ट प्राइस ने स्पॉट किया है। लिस्टिंग में फोन का मॉडल नंबर Vivo V2222 बताया गया है। बड़ी बात यह है कि मॉडल नंबर के साथ फोन का नाम भी लिखा गया है जो Vivo T2 5G है। गूगल प्ले कंसोल पर फोन की प्रोसेसिंग डिटेल्स के साथ ही इसकी फोटो को भी शेयर कर दिया गया है जिसे लुक व डिजाईन का खुलासा भी हो गया है।

Vivo T2 5G

Vivo T2 5G को वॉटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले पर बना दिखाया गया है। यह नॉच ‘यू’ शेप वाली है। स्क्रीन के तीन किनारे बेजल लेस हैं तथा नीचे की ओर चौड़ा चिन पार्ट दिया गया है। इस फोन का पिक्सल रेज्ल्यूशन 1080 x 2400 बताया गया है यानी वीवो टी2 5जी फोन में फुलएचडी+ डिस्प्ले देखने को मिलेगी। वहीं स्क्रीन पर 440पीपीआई पिक्सल डेनिसिटी फीचर दिए जाने की बात भी कही गई है। यह भी पढ़ें: भारतीय मोबाइल कंपनी लावा का 5जी फोन होने वाला है लॉन्च, देगा चीनी को चुनौती?

Vivo T2 5G का 8 जीबी रैम वेरिएंट गूगल प्ले कंसोल पर सामने आया है। हालांकि हो सकता है कि मार्केट में यह स्मार्टफोन एक से अधिक मैमोरी वेरिएंट्स में लाया जाए। वहीं प्रोसेसिंग के लिए इस वीवो मोबाइल में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 695 चिपसेट दिए जाने का खुलासा हुआ है। यह आक्टाकोर प्रोसेसर 2.2गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड पर काम करेगा।

8gb ram smartphone Vivo T2 5G specifications leaked
Vivo T1x 5G

वीवो टी2 5जी फोन को इस लिस्टिंग में एंडरॉयड 13 ओएस से लैस बताया गया है। वहीं ग्राफिक्स के लिए इस स्मार्टफोन में एड्रेनो 619 जीपीयू दिए जाने का खुलासा भी गूगल प्ले कंसोल पर हो गया है। यह वीवो फोन कब तक मार्केट में आएगा, इस बारे में अभी कुछ पुख्ता नहीं कहा जा सकता है। उम्मीद कर सकते हैं कि आने वाले महीनों में कंपनी इसकी अनाउंसमेंट कर देगी।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here