
रेडमी अपनी ‘टर्बो’ सीरीज के नए स्मार्टफोंस पर काम कर रही है जिन्हें बेहद जल्द पेश किया जा सकता है। हाल ही में जहां इस सीरीज के Redmi Turbo 5 की स्पेसिफिकेशन्स इंटरनेट पर लीक हुई थी। वहीं अब Redmi Turbo 5 Pro की जानकारी भी सामने आ रही है। चीनी टिपस्टर डिजिटल चैट स्टेशन ने रेडमी टर्बो 5 प्रो की कई अहम डिटेल्स इंटरनेट पर शेयर की है जिन्हें आप आगे पढ़ सकते हैं।
लीक हुई जानकारी के अनुसार यह अपकमिंग रेडमी फोन MediaTek Dimensity 9 सीरीज के चिपसेट पर लॉन्च किया जा सकता है। यह मोबाइल प्रोसेसर कौन-सा होगा इस बारे में अभी कुछ पुख्ता तौर पर नहीं बताया जा सकता है लेकिन उम्मीद है कि कंपनी अपर मिडरेंज चिपसेट इस फोन में लगाएगी। बताते चलें कि Redmi Turbo 4 Pro को कंपनी द्वारा क्वालकॉम के Snapdragon 8s Gen 4 प्रोसेसर पर लाया गया था।
Redmi Turbo 5 Pro बड़ी बैटरी वाला मोबाइल होगा। लीक में अनुमान जताया गया है कि इस स्मार्टफोन में 9000mAh या फिर इससे भी अधिक पावर वाली बैटरी दी जा सकती है। बीते दिनों रेडमी टर्बो 5 5जी फोन में भी 9,000एमएएच बैटरी दिए जाने की बात सामने आई थी। हो सकता है कि सीरीज के दोनों स्मार्टफोन मॉडल्स में एक जैसी बैटरी पावर दे दी जाए।
इस फोन की बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए Redmi Turbo 5 Pro में 100W फास्ट चार्जिंग तकनीक दिए जाने की बात कही गई है। लीक की मानें तो यह अपकमिंग रेडमी फोन 1.5K स्क्रीन पर लॉन्च किया जा सकता है। मोबाइल में LTPS पैनल पर बनी फ्लैट डिस्प्ले दिए जाने की बात कही है जिसके साथ ही डिवाइस को अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट सेंसर तकनीक से लैस किया जा सकता है।
रेडमी टर्बो 5 प्रो 5जी फोन को मैटल फ्रेम पर बना बताया गया है। वहीं ड्यूरेबिलिटी के लिए इसमें हाई IP रेटिंग दी जा सकती है। लीक के अनुसार इस स्मार्टफोन में सिमिट्रिकल डुअल स्पीकर्स लगाए जा सकते हैं। वहीं Redmi Turbo 5 की बात करें तो यह मोबाइल 3सी सर्टिफिकेशन पर लिस्ट हो चुका है और इसकी कई स्पेसिफिकेशन्स भी लीक में सामने आ चुकी है।
लीक के अनुसार रेडमी टर्बो 5 को मीडियाटेक के Dimensity 8500 Ultra प्रोसेसर पर लॉन्च किया जा सकता है। गौरतलब है कि यह मोबाइल चिपसेट अभी मीडियाटेक द्वारा नहीं लाया गया है। इसे आने वाले दिनों में पेश किया जा सकता है। रेडमी टर्बो 5 16GB RAM पर लॉन्च हो सकता है। बहरहाल अभी Redmi Turbo 5 और Redmi Turbo 5 Pro की लॉन्च टाइमलाइन सामने आने का इंतजार किया जा रहा है। उम्मीद है कि ये फोन नवंबर या दिसंबर में पेश हो सकते हैं।











