
टेक कंपनी सैमसंग ने घोषणा कर दी है कि कंपनी का बहुप्रतीक्षित हाईएंड डिवाईस गैलेक्सी नोट 8 इस 23 अगस्त को अंर्तराष्ट्रीय बाजार में लॉन्च किया जाएगा। चर्चा है कि वैश्विक लॉन्च के बाद सितंबर माह से यह डिवाईस यूएस, साउथ कोरिया और यूके जैसे देशों में सेल के लिए शुरू होगा। लेकिन वहीं भारत में भी यह फोन रजिस्ट्रेशन के लिए उपलब्ध हो गया है।
लॉन्च से पहले सामनें आई सैमसंग गैलेक्सी नोट 8 की फोटो, जानें कैसा दिखेगा यह स्टाईलिश फोन
सैमसंग की ओर से कंपनी की आॅफिशियल वेबसाइट पर यह फोन प्री-रजिस्ट्रेशन के लिए लिस्ट कर दिया गया है। प्री-रजिस्ट्रेशन फॉर्म के साथ ही इस फोन की लॉन्च डेट के साथ लॉन्च ईवेंट की लाईव स्ट्रीमिंग का आॅप्शन भी दिया गया है। गौरतलब है कि यह फोन अभी प्री-बुकिंग नहीं बल्कि प्री-रजिस्ट्रेशन के लिए उपलब्ध हुआ है जिसके लिए कंपनी की ओर से कोई पैसा नहीं लिया जाएगा।

सैमसंग के इस प्री-रजिस्ट्रेशन फॉर्म में नाम, ई-मेल आई, फोन नंबर और आपके एड्रेस का पिनकोड मांगा जा रहा है। सभी जानकारी देने के बाद आपसे गैलेक्सी नोट 8 के कैमरा, डिजाईन, बैटरी, डिसप्ले संबधी सवालों पूछ कर इस फोन के प्रति आपकी उम्मीदों को जाना जाएगा। एक बार रजिस्ट्रेशन प्रोसेस पूरा होने के बाद सैमसंग गैलेक्सी नोट 8 के भारत लॉन्च के साथ ही इसकी कीमत व उपलब्धता के साथ ही डिवाईस के साथ मिलने वाले आॅफर्स की जानकारी दी जाएगी।
एक्सक्लूसिव: यह कंपनी दे रही है जियो से भी सस्ता प्लान, 147 रुपये में 28जीबी 4जी डाटा
सैमसंग गैलेक्सी नोट 8 को लेकर अब तक सामनें आई जानकारी के अनुसार यह फैबलेट 6.3-इंच की बड़ी स्क्रीन पर पेश किया जा सकता है। यह डिवाईस लेटेस्ट एंडरॉयड वर्जन पर आधारित होगा तथा क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 836 पर रन करेगा। फोन का रियर कैमरा 12-मेगापिक्सल का हो सकता है। यह फोन 6जीबी तथा 8जीबी के वेरिएंट में लॉन्च किया जा सकता है तथा मार्केट में ब्लैक, ग्रे और डीप ब्लू कलर में उपलब्ध होने की उम्मीद है।
सैमसंग गैलेक्सी नोट 8 की सभी अपडेट पाने के लिए खुद का (यहां रजिस्टर करें)


















