
स्मार्टफोन कंपनी सैमसंग की ओर से इस 71वें स्वतंत्रता दिवस पर सैमसंग के फ्लैगशिप स्मार्टफोन गैलेक्सी एस 7 और इसके अन्य वेरिएंट्स पर आर्कषक आॅफर दिए जा रहे हैं। सैमसंग की ओर इस फोन की कीमत में जहां 8,000 रुपये की कटौती कर कैशबैक दिया जा रहा है वहीं एक्सचेंज आॅफर के तहत 12,000 रुपये तक का डिस्काउंट भी मिल रहा है।
सैमसंग गैलेक्सी नोट 8 के लिए भारत में शुरू हुई प्री-रजिस्ट्रेशन
सैमसंग का यह आर्कषक आॅफर आज 1 अगस्त से शुरू हो गया है और आज से ही गैलेक्सी एस 7 और गैलेक्सी एस 7 ऐज़ को कम कीमत के साथ कंपनी की वेबसाइट के साथ लिस्ट कर दिया गया है। अगर कीमत कटौती की बात करें तो गैलेक्सी एस 7 ऐज़ तथा गैलेक्सी एस 7 ऐज़ 128जीबी पर जहां फ्लैट 8,000 रुपये कर किए गए हैं वहीं गैलेक्सी एस 7 की कीमत में 4,000 रुपये की कटौती की गई है।

आॅनलाईन प्लेटफार्म के साथ-साथ आॅफलाईन रिटेल स्टोर्स पर भी सैमसंग के इन फोन्स पर यही आॅफर्स दिए जा रहे हैं। कैशबैक के अलावा गैलेक्सी एस 7 स्मार्टफोन्स पर पुराने फोन के बदले में एक्सचेंज आॅफर के तहत 12,000 रुपये तक का कैशबैक भी मिल रहा है।
सेल के लिए उपलब्ध हुआ सैमसंग गैलेक्सी जे7 प्रो
इस आॅफर के तहत जहां तीनों फोन वेरिएंट को 24 महीने की ईएमआई पर खरीदनें का विकल्प भी मौजूद है वहीं रिलायंस जियो ग्राहकों को फोन की खरीद पर 180जीबी अतिरिक्त 4जी डाटा भी प्राप्त होगा। कंपनी की ओर से इस संदर्भ में कोई जानकारी नहीं दी गई है कि यह आॅफर कब तक इन स्मार्टफोन्स पर जारी रहेगा।


















