
पिछले साल शाओमी ने अपने फ्लैगशिप फोन मी मिक्स को लॉन्च किया था। हालांकि वह फोन भारत में लॉन्च नहीं हो पाया लेकिन अपने डिजाइन और लुक की वजह से वह काफी चर्चा में रहा। फुल बॉडी बैजललेस डिसप्ले को लोगों ने काफी सराहा। इस फोन के बाद ही सैमसंग और एप्पल जैसी कंपनियों ने बैजललेस डिसप्ले वाले फोन लॉन्च किए हैं। वहीं हाल में शाओमी ने मी मिक्स का अपग्रेड संस्करण मी मिक्स 2 को लॉन्च किया है। यह फोन भी देखने में बेहद स्टाइलिश है और काफी दमदार भी। वहीं अच्छी बात यह कही जा सकती है कि इसे भारत में भी लॉन्च होना है और अगले महीने तक यह आ सकता है। परंतु भारत में लॉन्च होने से पहले हम आपके लिए लेकर आए हैं इस फोन की एक खास झलक। इसके माध्यम से आप फोन के बारे में सबकुछ जान सकते हैं।

शाओमी मी मिक्स 2 की बॉडी फुल ग्लास की बनी है। फ्रंट और बैक दोनों पैनल में आपको ग्लास देखने को मिलेगा। फ्रंट पैनल पर कहीं भी कोई बटन नहीं है।
पिछला पैनल इतना चमकदार है कि यदि यह फोन आपके हाथ में है तो आइने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

पिछले पैनल में आपको कैमरा, फ्लैश और फिंगरप्रिंट सेंसर देखने को मिलेगा।
फोन के दाईं ओर पावर बटन और वॉल्यूम रॉकर दिया गया है। बाईं ओर सिम ट्रे है।

निचले पैनल में यूएसबी टाइप सी और लाउडस्पीकर है जबकि उपरी पैनल में न्वाइस कैंशलेशन है। हालांकि आपको थोड़ी निराशा होगी कि इस फोन में आॅडियोजैक नहीं है और आपको ब्लूटूथ हेडफोन या फिर यूएसबी कनेक्टर पर निर्भर रहना होगा।
शाओमी मी मिक्स 2 में 5.99-इंच की फुल एचडी डिसप्ले है। डिसप्ले बेहद ही शानदार है और आप देख सकते हैं आपको साइड में कहीं भी खाली जगह नहीं मिलेगी।
इस फोन में उपर की तरफ जगह नहीं है इसलिए स्क्रीन के नीचे आपको सेल्फी कैमरा मिलेगा।
स्क्रीन पर ही आप सभी एंडरॉयड बटंस को देख सकते हैं।

मी मिक्स 2 को क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 835 चिपसेट पर पेश किया गया है और इसमें 2.45गीगाहट्र्ज का आॅक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है। फिलहाल यह सबसे ताकतवर चिपसेट में से एक है।
हमारे पास जो फोन है उसकी इंटरनल मैमोरी 256जीबी थी और इसमें 6जीबी की रैम मैमोरी है।

यह फोन एंडरॉयड आॅपरेटिंग सिस्टम 7.1 नुगट पर कार्य करता है और फोन में मी यूआई 9 उपलब्ध है।
फोटोग्राफी के लिए डुअल रियर कैमरे की आशा कर रहे थे लेकिन इसमें 12-मेगापिक्सल का सोनी आईएमएक्स386 सेंसर दिया गया है।

कैमरे की क्वालिटी अच्छी है लेकिन और बेहतर की आशा कर रहे थे। सैंपल फोटो को आप यहां से देख सकते हैं।
फोन का सेल्फी कैमरा सिर्फ 5 मेगापिक्सल का है। यहां बड़ी कमी कही जाएगी क्योकि जब आप सेल्फी लेंगे तो आपका हाथ कैमरे के सामनें आता है। वहीं सेल्फी कैमरा यूज़ करने में भी काफी मुश्किल था।

पावर बैकअप के लिए इसमें 3,400 एमएएच की बैटरी दी गई है। कुछ दिन के उपयोग में हमें बैटरी बैकअप अच्छा मिला।
भारतीय बाजार में इस फोन को 40,000 रुपये के आसपास लॉन्च होने की उम्मीद है।


















