सैमसंग गैलेक्सी एस8

Join Us icon

सैमसंग गैलेक्सी एस8 प्राइस इन इंडिया
सैमसंग गैलेक्सी एस8, 4जीबी रैम 64जीबी मैमोरी- 53,900 रुपये

यदि वर्ष 2017 की सबसे बेस्ट फोन की बात की जाए तो उसमें सैमसंग गैलेकसी एस8 का जिक्र जरूर आएगा। हालांकि इसके बाद नोट और आईफोन 10 जैसे फोन भी भारत में लॉन्च हुए लेकिन इस फोन ने साल के शुरुआत में ही फ्लैगशिप फोंस के लिए एक ट्रेंड सेट कर दिया जिसे बाद में दूसरी कंपनियों ने अनुसार किया। आकर्षक स्पेसिफिकेशन, शानदार लुक और दमदार फीचर के बदौलत पूरे साल यह फोन चर्चा में रहा। सैमसंग गैलेक्सी एस8 फ्लिपकार्ट और अमेज़न सहित सभी आॅनलाइन स्टारे के अलावा आॅफलाइन स्टोर पर भी उपलब्ध है। जानें इस फोन के सारे स्पेसिफिकेशन और फीचर्स

डिजाइन
सैमसंग गैलेक्सी एस8 बेज़ल लेस डिजाइन में उपलब्ध है और कंपनी ने इसे फ्रंट व बैक देनों में कर्व्ड डिजाइन के साथ पेश किया है। यह फोन पकड़ने में आपके बेहतर ग्रिप देता है। दूसरे गैलेक्सी एस सीरीज के फोन की तरह भी यह फोन ग्लास का बना है जो एक प्रीमियम अहसास कराएगा। डिजाइन देखकर कहा जा सकता है कि यह फोन आपको पहली झलक में ही आकर्षित करने का दम रखता है। वहीं खास बात यह भी कही जा सकती है कि यह फोन आईपी67 सर्टिफाइड है जो इसे पानी व धुल अवरोधक होने का भरोसा देता है। सैमसंग गैलेक्सी एस8 सैमसंग ट्रेड मार्क होम बटन सहित नीचे के सभी बटन हटा दिए गए हैं और ये सभी आॅप्शन आपको होम स्क्रीन पर मिलेंगे। इससे बड़ी स्क्रीन के बावजूद फोन छोटा दिखाई देता है। कंपनी ने इस बार सेंस टच स्क्रीन का उपयोग किया है। सैमसंग गैलेक्सी एस8 में पिछले पैनल में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।

डिसप्ले
सैमंसग गैलेक्सी एस8 को बैजल लेस डिजाइन के साथ पेश किया गया है और यह देखने में काफी आकर्षक है। इसमें 5.8-इंच की सुपर एमोलड स्क्रीन दी गई है और इसका स्क्रीन रेजल्यूशन 2960 x 1440 पिक्सल है और यह कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 कोटेड है। हालांकि सबसे खास बात यह कही जा सकती है कि जहां पिछले साल गैलेक्सी एस7 फ्लैट स्क्रीन में उपलब्ध था। वहीं इस बार एस8 को कर्व्ड ऐज डिसप्ले के साथ पेश किया गया है।

हार्डवेयर
सैमसंग गैलेक्सी एस8 को दो चिपसेट मॉडल पर पेश किया गया है। एक मॉडल क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 835 चिपसेट है जबकि दूसरा एक्नोस 8895 चिपसेट उपलब्ध है। भारत में एक्सनोस वाला मॉडल है। यह विश्व का पहला फोन है जो 1जीबीपीएस तक की गती से डाटा का उपयोग करने में सक्षम है। यह फोन 4जीब रैम और 64जीबी मैमोरी के साथ उपलब्ध है। बाद में इसका 6जीबी रैम के साथ 128जीबी की इंटरनल मैमोरी वाला वेरियंट भी उपलब्ध हो गया।

कैमरा
फोटोग्राफी के लिए इस फोन में 12-मेगापिक्सल का डुअल पिक्सल वालाा रियर कैमरा दिया गया है। इसके अलावा फोन में 8-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा उपलब्ध है। कंपनी का दावा है कि पुराने फोन की अपेक्षा यह ज्यादा बेहतर फोटोग्राफी करने में सक्षम है।

कनेक्टिविटी
दोहरा सिम आधारित इस फोन में आप 4जी वोएलटी का उपयोग कर सकते हैं। वहीं अच्छी बात यह कही जा सकती है कि वोएलटीई नेटवर्क पर कॉलिंग के लिए डायरेक्ट वीडियो कॉलिंग बटन है। इसके अलावा फोन में एनएफसी, वाईफाई और ब्लूटूथ दिया गया है। यह फोन सैमसंग पे सपोर्ट करता है।

बैटरी
पावर बैकअप के लिए गैलेक्सी एस8 में 3,000एमएएच की बैटरी दी गई है।

सैमसंग गैलेक्सी एस8 के सारे स्पेसिफिकेशन

मॉडलसैमसंग गैलेक्सी एस8
डिसप्ले
स्क्रीन साइज़ (इंच)5.8 इंच (14.73 सेंटीमीटर)
रेजल्यूशनफुल एचडी+ (1,440 x 2,960 पिक्सल), 18:9 आसपेक्ट रेशियो, बेज़ल लेस डिसप्ले
प्रोटेक्शनकोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5
स्क्रीन टाइपसुपर एमोलेड
टचस्क्रीनहां
हार्डवेयर
प्रोसेसर मॉडलएक्सनोस 8895
प्रोसेसरआॅक्टाकोर (2.3गीगाहट्र्ज + 1.7गीगाहट्र्ज ) प्रोसेसर
ग्राफिक्स प्रोसेसरमाली-जी71 एमपी20- ईएमईए
मैमोरी
रैम4जीबी
इंटरनल मैमेरी64जीबी
एक्सपेंडेबल मैमोरी256जीबी माइक्रोएसडी
कैमरा
रियर कैमरा12-मेगापिक्सल
रियर फ्लैशहां
फ्रंट कैमरा8-मेगापिक्सल
फ्रंट फ्लैशनहीं
वीडियो रिकॉर्डिंग2,160 @ 30 फ्रेम
सॉफ्टवेयर
ऑपरेटिंग सिस्टमएंडरॉयड वी7.1(नुगट)
यूआईटजविज़
पावर बैकअप
बैटरी क्षमता3,000 एमएएच
रीमूवेबल बैटरीनहीं
बैटरी टाइपलिथियम आॅयन
डाटा कनेक्टिविटी
सिम साइजसिम1- नैनो, सिम 2- नैनो
सिम 1 नेटवर्क सपोर्ट
4जी/वोएलटीईहां/ हां
3जीहां
2जीहां
सिम 2 नेटवर्क सपोर्ट
4जी/वोएलटीईहां/ हां
3जीहां
2जीहां
वाई-फाईहां
जीपीएसहां
ब्लूटूथहां
एनएफसीहां
यूएसबी ओटीजीहां
सेंसर
फिंगरप्रिंट सेंसरहां
इंफ्रारेडनहीं
प्रॉक्सिमिटी सेंसरहां
एक्सेलेरोमीटरहां
एंबियंट लाइट सेंसरहां
जायरोस्कोपहां
म्यूजिक
म्यूजिक प्लेयरहां
हेडफोनहां, 3.5एमएम आॅडियो जैक
एफएमहां
डायमेंशन163.6 X80.8 X 7.4एमएम
वज़न185ग्राम
कलरमिडनाइड ब्लैक, ऑर्चिड ग्रे, आर्कटिक सिल्वर, कोरल ब्ल्यू, मैपल गोल्ड

No posts to display