
अगर आप भी कम कीमत वाला 5जी मोबाइल खरीदने की योजना बना रहे हैं तो टेक ब्रांड पोको का नया फोन POCO M6 Plus 5G आपके काम आ सकता है। इस फोन की सेल सिर्फ 12,999 रुपये में शुरू हो चुकी है जिसे इसी रेंज में मौजूद रेडमी, रियलमी और आइकू मोबाइल्स से चुनौती मिलनी तय है। क्या इस बजट में पोको एम6 प्लस एक बेहतर ऑप्शन बन सकता है? यही जानने के लिए हमने तकरीबन दो सप्ताह इस मोबाइल का इस्तेमाल किया तथा इसके पॉजिटिव व नेगेटिव प्वाइंट्स को पहचाना और फोन की समीक्षा की। यूज के दौरान पोको एम6 प्लस का अनुभव कैसा रहा, इसे रिव्यू के जरिये आप आगे पढ़ सकते हैं।
प्राइस
- 6GB RAM + 128GB Memory – ₹12,999
- 8GB RAM + 128GB Memory – ₹14,499
पोको एम6 प्लस 5जी फोन भारत में सेल के लिए उपलब्ध हो गया है जिसे दो रैम वेरिएंट्स में खरीदा जा सकता है। इसका बेस वेरिंएट 6जीबी रैम सपोर्ट करता है जो 12,999 रुपये बिक रहा है। वहीं बड़े वेरिएंट में 8जीबी रैम दी गई है जिसकी कीमत 14,499 रुपये है। ये दोनों ही वेरिएंट्स 128जीबी स्टोरेज सपोर्ट करते हैं। POCO M6 Plus शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट पर Ice Silver, Misty Lavender और Graphite Black कलर में परचेज किया जा सकता है।
डिजाइन
पोको एम6 प्लस को प्रीमियम ग्लास बैक डिजाइन पर बनाया गया है। यहां टू-शेड रियर पैनल दिया गया है जिसमें लोवर बैक पैनल पूरी तरह से सपाट है तथा उपरी बैक पैनल पर कैमरा सेटअप तथा POCO की ब्रांडिंग है। फोन के डुअल रियर कैमरा सेटअप में बड़े रिंग का इस्तेमाल किया गया है जो पैनल पर उपरी उठे हुए हैं।
फोन के उपरी फ्रेम पर 3.5एमएम जैक दिया गया है तथा नीचले फ्रेम पर यूएसबी टाइप सी पोर्ट के साथ स्पीकर मौजूद है। मोबाइल के राइट फ्रेम पर सिम स्लॉट लगा है तथा लेफ्ट फ्रेम पर वॉल्यूम बटन तथा फिंगरप्रिंट सेंसर इम्बेडेड पावर बटन दिया है। बता दें कि पोको एम6 प्लस का स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो 91.20% का है तथा इसकी मोटाई 8.3एमएम और वजन 205 ग्राम है।
पोको एम6 प्लस 5जी फोन को Graphite Black, Ice Silver और Misty Lavender कलर में खरीदा जा सकता है। हमने इसका लैवेंडर मॉडल यूज किया जो फोन को प्रीमियम लुक दे रहा है। यह मोबाइल IP53 रेटिड है जो इसे पानी की फुहारों तथा धूल से बचाता है।
डिस्प्ले
पोको एम6 प्लस 5जी फोन में 2400 x 1080 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 6.79-इंच की फुलएचडी+ स्क्रीन दी गई है। यह पंच होल स्टाइल वाली फ्लैट डिस्प्ले है जिसके चारों ओर नैरो बेजल्स मौजूद हैं। इस स्क्रीन की प्रोटेक्शन के लिए कंपनी ने गोरिल्ला ग्लास की एक्स्ट्रा लेयर चढ़ाई है जो स्क्रैच इत्यादि से बचाती है।
स्क्रीन साईज़ में बड़ी है और इसके चलते वन-हैंड यूज़ में कुछ परेशानी होती है। फोन पर ग्रिप बनाए रखने तथा नोटिफिकेशन बार इत्यादि एक्सेस करने के लिए दोनों हाथों के इस्तेमाल करना पड़ा, एक हाथ से फोन ड्रॉप का डर बना रहता है।
बड़ी डिस्प्ले के कुछ फायदे भी हैं जो इस पोको फोन में मिलते हैं। वीडियो तथा गेमिंग में विजुअल्स शानदार मिलते हैं। यह स्क्रीन 120Hz रिफ्रेश रेट तथा 240Hz टच सेंपलिंग रेट के साथ ही 550nits ब्राइटनेस सपोर्ट करती है जिसमें बेहतरीन कंटेंट क्वालिटी मिलती है। कलर खिलकर सामने आते हैं तथा ब्राइटेनस व कॉन्ट्रास्ट भी संतुलित है। कुल मिलाकर POCO M6 Plus के व्यूइंग एक्सपीरियंस में आपको मजा आ जाएगा।
कैमरा
POCO M6 Plus 5G फोन डुअल रियर कैमरा सपोर्ट करता है जिसमें 108 मेगापिक्सल मेन लेंस दिया गया है। यह Samsung ISOCELL HM6 सेंसर है जो एफ/1.75 अपर्चर पर काम करता है। इसके साथ ही बैक पैनल पर 2 मेगापिक्सल मैक्रो सेंसर मौजूद है।
अगर आपको कलरफुल और ब्राइट फोटोग्राफी अच्छी लगती है तो पोको एम6 प्लस आपको पसंद आएगा। इस फोन से खींची गई फोटोज़ में कॉस्ट्रास्ट देखने को मिला है जो पूरी सीन को ही चटक और चमकदार बना देता है। नीचे लगी फोटो में देख सकते हैं कि इस फोन के कैमरा ने रेड, येलो और ब्लू सहित सभी रंगों को एन्हांस कर दिया है।

सिर्फ डे लाइट ही नहीं बल्कि रात में खींची गई फोटोज़ में भी कॉन्ट्रास्ट रेश्यो भरपूर आया है। यहां भी कलर्स को एक्स्ट्रा शार्प किया गया है। फोन का कैमरा अंधेरे को ब्राइट करने की कोशिश करता है। अगर नीचे लगी फोटो पर गौर करें तो फोन कैमरा ने लाइट सोर्स की ग्लेर को फैला दिया है। ये फोटो कलरफुल तो लगती है लेकिन डिटेल्स और क्लेरिटी कम है।

प्रोर्टेट मोड की बात करें तो यहां POCO M6 Plus तारीफ बटोरता है। बजट के हिसाब से यह फोन बढ़िया काम कर रहा है। मोबाइल कैमरा ऑब्जेक्ट ऐज को परफेक्टली डिटेक्ट कर बैकग्राउंड को ब्लर करता है। नीचे मौजूद फोटो में आप देख सकते हैं कि सब्जेक्ट की टीर्शट और हाथ तथा बालकनी रेलिंग को सफाई से अलग किया गया है। बोका इफेक्ट के साथ ही फेस डिटेल्स भी अच्छे से कैप्चर हुई हैं तथा कलर भी वायब्रेंट आए हैं।

पोको एम6 प्लस 5जी फोन 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है जो एफ/2.45 अपर्चर पर काम करता है। बैक कैमरा यूज करने के बाद फ्रंट कैमरा का रिजल्ट थोड़ा डिफरेंट लगा। रियर कैमरा के जरिये जहां फोन में एक्स्ट्रा कॉन्ट्रास्ट और कलर्स लाए गए हैं वहीं सेल्फी कैमरा इसकी कमी है। कलर शार्पनेस ज्यादा नहीं है, रंग भी कुछ फीके महसूस होते हैं।


फ्रंट कैमरा से खींची गई फोटोज़ में हल्की येलो टोन भी नजर आई है। यह बहुत ज्यादा तो नहीं है लेकिन सीन की ब्राइट साइड को कुछ ‘फेड’ फील करवाती है। वहीं फ्रंट कैमरा का बोका इफेक्ट काफी स्ट्रांग है। यहां बात पर्सनल चॉइस की आ जाती है, क्योंकि कुछ लोगों को बैकग्राउंड पूरी तरह ब्लर चाहिए होती है तो कुछ को हल्की। यहां भी फोरग्राउंड और बैकग्राउंड को बखूबी अलग किया गया है तथा डिटेलिंग भी सही है। अंधेरे में भी सेल्फी कैमरा ने औसत काम किया है।
परफॉर्मेंस
प्रोसेसर
पोको एम6प्लस 5जी स्मार्टफोन 4नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बने Qualcomm Snapdragon 4 Gen2 AE ऑक्टा-कोर पर काम करता है। इस 8-कोर प्रोसेसर में 2.3GHz क्लॉक स्पीड वाले 2 Cortex-A78 कोर तथा 1.95GHz क्लॉक स्पीड वाले 6 Arm Cortex-A55 कोर शामिल हैं। परफार्मेंस के मामले में यह फोन सही है। हैंग होने की प्रॉब्लम सामने नहीं आई तथा ऐप्स और टास्क भी बिना रूकावट के चले। हमारी टेस्टिंग में यह प्रोसेसर 433376 AnTuTu स्कोर अचीव कर गया है। CPU, GPU, Memory और UX एनटूटू स्कोर तथा गीकबेंच बेंचमार्क स्कोर में POCO M6 Plus की परफार्मेंस कैसी रही, इसकी पूरी डिटेल्स नीचे टेबल में देख सकते हैं।
| Benchmarks | POCO M6 Plus |
| एनूटूट फुल स्कोर | 433376 |
| एनटूटू सीपीयू स्कोर | 153349 |
| एनटूटू जीपीयू स्कोर | 50802 |
| एनटूटू मैमोरी स्कोर | 108617 |
| एनटूटू यूएक्स स्कोर | 120608 |
| गीकबेंच सिंगल-कोर | 960 |
| गीकबेंच मल्टी-कोर | 2205 |
रैम व मेमोरी
POCO M6 Plus 5G फोन इंडिया में दो रैम वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया है। इसके बेस मॉडल में 6GB रैम दी गई है तथा बड़ा वेरिएंट 8GB रैम सपोर्ट करता है। मोबाइल को RAM Booster तकनीक से लैस किया गया है जो इसकी फिजिकल रैम में 8जीबी वचुर्अल रैम जोड़कर फोन को 16GB RAM की ताकत प्रदान करता है। दोनों ही वेरिएंट्स में 128GB मेमोरी दी गई है जिसके साथ 1TB मेमोरी कार्ड सपोर्ट मिलता है। यह पोको फोन LPDDR4X RAM और UFS 2.1 Storage तकनीक पर काम करता है।
गेमिंग एक्सपीरियंस
पोको एम6 प्लस 5जी में मोबाइल गेम खेलने के दौरान कितना मजा मिलेगा और कैसी गेमिंग परफॉर्मेंस प्राप्त होगी? यह जानने के लिए हमने इसमें तीन अलग-अलग गेम खेले तथा तीनों को ही 30-30 मिनट तक रन किया। इन गेम्स में स्लो फ्रेम रेट, हैंग या लैग जैसी कोई प्रॉब्लम सामने नहीं आई। डिस्प्ले बड़ी है जिसमें गेम विजुअल्स भी अच्छे लगते हैं। गेम खेलने के दौरान फोन का टेंपरेचर कितना बढ़ा तथा बैटरी कितनी कम हुई, यह डिटेल आप नीचे पढ़ सकते हैं।
| गेमिंग परफॉर्मेंस | POCO M6 Plus |
| COD ग्राफिक्स सेटिंग | Very High |
| COD में फोन हीट | 6.2° |
| COD में बैटरी ड्रॉप | 6% |
| BGMI ग्राफिक्स सेटिंग | Ultra |
| BGMI में फोन हीट | 13.6° |
| BGMI में बैटरी ड्रॉप | 9% |
| Real Racing 3 ग्राफिक्स सेटिंग | Standard |
| Real Racing 3 में फोन हीट | 7.4° |
| Real Racing 3 में बैटरी ड्रॉप | 6% |
ऑपरेटिंग सिस्टम
पोको एम6 प्लस 5जी फोन एंड्रॉयड 14 पर लॉन्च हुआ है जो HyperOS के साथ मिलकर काम करता है। पोको ने अपने इस नए स्मार्टफोन को 2 साल की ओएस अपडेट के साथ पेश किया है जो इसे अभी से ही Android 16 रेडी बनाता है। इस मोबाइल में 4 साल की सिक्योरिटी अपडेट भी मिलती है तथा कंपनी का कहना है POCO M6+ कम से कम 36 महीने तक लैग फ्री एक्सपीरियंस देने की क्षमता रखता है।
बैटरी परफॉर्मेंस
POCO M6 Plus 5G 5,030mAh Battery सपोर्ट करता है। कंपनी का दावा है कि फुल चार्ज के बाद इसपर 25.5 घंटे का एचडी वीडियो प्लेबैक टाइम मिल सकता है। वहीं जब हमने इस मोबाइल में 30 मिनट तक 4K YouTube वीडियो चलाई तो बैटरी सिर्फ 4% कम हुई। इस दौरान फोन की वॉल्यूम और ब्राइटनेस 50% रखी गई थी। इसी तरह आधा घंटा BGMI खेलने पर बैटरी 9% घटी। इस फोन का बैटरी बैकअप बढ़िया कहा जाएगा।
| बैटरी टेस्ट | POCO M6 Plus |
| बैटरी एमएएच | 5,030mAh |
| फास्ट चार्जिंग | 33W |
| चार्जिंग टाइम (20%-100%) | 62 मिनट |
| पीसीमार्क बैटरी | 9 घंटे 16 मिनट |
| यूट्यूब में बैटरी ड्रॉप (30 मिनट) | 4% |
इस बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए पोको एम6 प्लस में 33W फास्ट चार्जिंग दी गई है। चार्जिंग स्पीड टेस्ट करने के दौरान बैटरी को 20% से 100% (80 प्रतिशत) चार्ज होने में 62 मिनट का समय लगा। इस चार्जिंग स्पीड को भी बेहतर कहा जाएगा। लगे हाथ बता दें कि समान कैपेसिटी यानी 5,030एमएएच बैटरी और 33वॉट चार्जिंग वाले Redmi 13 5G को 80% चार्ज होने में 86 मिनट लगे थे। साफ है कि पोको एम6 प्लस रेडमी 13 5जी से जल्दी चार्ज होगा।
निष्कर्ष
सबसे पहले तो आपको बता दें कि Poco M6 Plus का एनटूटू स्कोर इस रेंज में मौजूद Infinix Note 40X, iQOO Z9 Lite, LAVA Blaze X और Realme 12X व C65 5G जैसे फोंस से ज्यादा है। जो इसे इस बजट के अन्य मोबाइल्स से बेहतर परफॉर्मर बनाता है। यूज़ के दौरान भी हमें फोन प्रोसेसिंग में समस्या देखने को नहीं मिली। सभी टॉस्क अच्छे ओपन हुए तथा ऐप्स ने भी लैगफ्री काम किया।
गेमिंग के दौरान फोन हमें कुछ गर्म महसूस हुआ। हालांकि इसका असर गेम के ग्राफिक्स पर नहीं पड़ा और न ही गेम फ्रेम रेट धीमी पड़ी, लेकिन फिर भी कुछ हद तक इसे हीटिंग प्रॉब्लम कहा जाएगा! फोन की स्क्रीन बढ़िया विजुअल्स प्रदान करती है तथा बड़ा डिस्प्ले साइज इसे और भी शानदार बनाता है।
फोन का कैमरा बहुत ज्यादा अच्छा तो नहीं है लेकिन फोन की कीमत को देखते हुए इसे औसत से बेहतर कहा जा सकता है। डे लाइट फोटोज़ यूजर्स को पसंद आएगी। नाइट शॉट थोड़े और बेहतर होते तो इसे सोशल मीडिया रेडी का टैग जरूर दिया जाता। पोको एम6 प्लस से खींची गई सेल्फी भी सही है।
Poco M6 Plus इस प्राइस रेंज में मौजूद बेस्ट स्मार्टफोंस में से एक बनने का मादा रखता है। फोन की कीमत कम है लेकिन यह इसमें दिए गए फीचर्स व स्पेसिफिकेशन्स के साथ समझौता नहीं करती है। हमारा मानना है कि यह मोबाइल अपने रेट से अधिक वैल्यू रखता है।

















