OPPO K13 के बाद कंपनी ला सकती है OPPO K13x 5G फोन! मिल सकती है तगड़ी 7,000mAh बैटरी

Join Us icon

OPPO K13 इंडिया लॉन्च डेट 21 अप्रैल है। कंपनी फोन रिलीज डेट के साथ ही इसकी ईमेज, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी भी दे चुकी है। इस फोन के भारतीय बाजार में आने से पहले ही अब खबर सामने आ रही है कि कंपनी ‘के13’ सीरीज के तहत एक और नया 5जी मोबाइल OPPO K13x भी लाने वाली है जिसे चीन में लॉन्च किया जाएगा। इस अपकमिंग ओपो के13एक्स की डिटेल इंटरनेट पर लीक हुई है जिसे आप आगे पढ़ सकते हैं।

OPPO K13x 5G लीक डिटेल्स

ओपो के13एक्स 5जी फोन की जानकारी विदेशी टिपस्टर डिजीटल चैट स्टेशन के जरिये सामने आई है। लीक में दावा किया गया है कि ओपो मोबाइल्स अपनी होम मार्केट में नया स्मार्टफोन पेश करने की तैयारी कर रही है जिसका नाम OPPO K13x हो सकता है। इस फोन के लिए “king of battery life” टैगलाईन का इस्तेमाल किया जा सकता है जो इसकी बड़ी बैटरी को दर्शाएगा।

लीक के अनुसार अपकमिंग ओपो 5जी फोन के13एक्स को 7,000mAh battery से लैस कर बाजार में उतारा जा सकता है। वहीं इस बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए स्मार्टफोन में 80W फास्ट चार्जिंग तकनीक दी जा सकती है। यह सिंगल-सेल graphite मैटेरियल होगा जो पावर एफिशिएंसी में माहिर होगी।

OPPO K13x 5G फोन की अन्य स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो लीक के अनुसार इसमें Snapdragon चिपसेट मिल सकता है। मोबाइल गेमिंग के लिए इस स्मार्टफोन में 5700mm² VC cooling सिस्टम दिया जा सकता है। लीक में बताया गया है कि ओपा के13एक्स 5जी फोन में NFC और infrared सहित डुअल स्पीकर्स जैसे विकल्प भी देखने को मिल सकते हैं। ओपो के13एक्स को लेकर कंपनी ने अभी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है लेकिन अगले हफ्ते इंडिया में लॉन्च होने वाले ओपो के13 की डिटेल्स आप आगे पढ़ सकते हैं।

OPPO K13 5G इंडिया लॉन्च डिटेल

ओपो कंपनी आने वाली 21 अप्रैल को भारत में एक बड़े ईवेंट का अयोजन करेगी जिसके मंच से नया 5जी फोन OPPO K13 इंडिया में लॉन्च किया जाएगा। यह लॉन्च ईवेंट दोपहर के 12 बजे शुरू होगा जिसे कंपनी वेबसाइट के साथ ही ब्रांड के सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लाइव देखा जा सकेगा। गौरतलब है कि ओपो के13 अभी तक किसी भी विदेशी बाजार में नहीं लाया गया है, ऐसे में 21 अप्रैल को होने वाले इंडिया लॉन्च को फोन का ग्लोबल डेब्यू कहा सकते हैं। 21 अप्रैल को OPPO K13 5G का रेट और सेल डिटेल बताई जाएगी।

OPPO K13 5G स्पेसिफिकेशन्स

कंपनी ने खुलासा कर दिया है कि ओपो के13 5जी फोन 7,000mAh बैटरी के साथ लॉन्च होगा जिसके साथ 80W फास्ट चार्जिंग तकनीक मिलेगा। कंपनी का दावा है कि फुल चार्ज के बाद इस फोन में लगातार 10.3 घंटे तक मोबाइल गेम खेले जा सकते हैं। वहीं फोन बैटरी सिर्फ 30 मिनट में ही 62% तक चार्ज हो सकती है। थर्मल मैनेजमेंट के लिए इस ओपो मोबाइल में 6,000mm² ग्रेफाइट शीट और 5,700mm² वैपर कूलिंग चेंबर मिलेगा।

OPPO K13 5G फोन को 6.66 इंच की फुलएचडी+ AMOLED डिस्प्ले पर लॉन्च किया जाएगा जिसपर 120Hz रिफ्रेश रेट, 1200निट्स पीक ब्राइटनेस और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर प्राप्त होगा। फोटोग्राफी के लिए इस ओपो 5जी फोन में 50 मेगापिक्सल डुअल रियर कैमरा दिया जाएगा। ओपो के13 5जी फोन IP65 रेटिंग के साथ पेश किया जाएगा औ इसमें IR ब्लास्टर भी मिलेगा।

OPPO K13 5G Price
Rs. 16,280
Go To Store
See All Prices

No posts to display

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here