
रिलायंस जियो अपने ग्राहकों के अलग-अलग जरूरतों को ध्यान में रखते हुए कई आकर्षक पोस्टपेड प्लान्स (JioPlus) पेश करता है, जो इंडिविजुअल और फैमिली दोनों के लिए उपयोगी है। ये प्लान्स हाई-स्पीड डाटा, अनलिमिटेड कॉलिंग, डेली 100 SMS और लोकप्रिय OTT प्लेटफॉर्म्स जैसे Netflix, Amazon Prime Lite, JioTV, JioHotstar और JioAICloud जैसी सुविधाओं के साथ आते हैं। इसके अलावा, कुछ प्लान्स में अंतरराष्ट्रीय रोमिंग और Jio Finance, JioHome जैसे अतिरिक्त लाभ भी मिलते हैं। आइए जानते हैं जियो पोस्टपेड प्लान की पूरी डिटेलः
Jio पोस्टपेड प्लान लिस्ट (2025)
| प्लान | डाटा | बेनिफिट्स और OTT |
| ₹1549 इंडिविजुअल प्लान | 300GB (रोलओवर तक 500GB) | अनलिमिटेड कॉल्स, 100 SMS/दिन, Netflix(Mobile), Amazon Prime Lite, JioTV, JioAICloud, JioHotstar |
| ₹749 फैमिली प्लान | 100GB, अधिकतम 3 एड-ऑन SIM (प्रत्येक 5GB/महीना) | अनलिमिटेड कॉल्स, 100 SMS/दिन, Netflix(Basic), Amazon Prime Lite, JioTV, JioAICloud, एड-ऑन SIM, JioHotstar |
| ₹649 इंडिविजुअल प्लान | अनलिमिटेड | अनलिमिटेड कॉल्स, 100 SMS/दिन, JioTV, JioAICloud, JioHotstar |
| ₹449 फैमिली प्लान | 75GB, अधिकतम 3 एड-ऑन SIM (प्रत्येक 5GB/महीना | अनलिमिटेड कॉल्स, 100 SMS/दिन, JioTV, JioAICloud, एड-ऑन SIM, JioHotstar |
| ₹349 इंडिविजुअल प्लान | 30GB | अनलिमिटेड कॉल्स, 100 SMS/दिन, JioTV, JioAICloud, JioHotstar |
जियो 1549 रुपये पोस्टपेड प्लान
जियो का यह 1549 रुपये वाला इंडिविजुअल पोस्टपेड प्लान है, जिसमें यूजर को Netflix (Mobile), Amazon Prime Lite, JioTV और JioAICloud की सब्सक्रिप्शन सुविधाएं मिलती हैं। यह प्लान कुल 300GB डाटा के साथ आता है, जिसे 500GB तक रोलओवर किया जा सकता है। इसके अलावा, अनलिमिटेड कॉलिंग और प्रति दिन 100 SMS मिलते हैं। इस प्लान में Jio Finance के तहत Jio Gold पर 2 प्रतिशत अतिरिक्त लाभ, JioHome के 2 महीने का फ्री ट्रायल, JioHotstar की 3 महीने की मोबाइल/टीवी सब्सक्रिप्शन और JioAICloud में 50GB फ्री स्टोरेज भी मिलती है। अंतरराष्ट्रीय रोमिंग के लिए USA में 5GB डाटा और 500 मिनट कॉलिंग, UAE में 1GB डाटा और 300 मिनट कॉलिंग शामिल हैं। बता दें कि डाटा लिमिट खत्म होने पर 10 रुपये/GB चार्ज लगेगा। वहीं प्लान में योग्य ग्राहकों को अनलिमिटेड 5G डाटा का लाभ मिलता है। बताते चलें कि JioHotstar सब्सक्रिप्शन के लिए ग्राहकों को प्लान एक्सपायर होने के 48 घंटे के भीतर रिचार्ज करना होगा और उसी Jio नंबर से JioHotstar/JioAICloud में लॉगइन करना जरूरी है।
जियो 749 रुपये पोस्टपेड प्लान
जियो का यह 749 रुपये वाला फैमिली प्लान है। इस प्लान में Netflix (Basic), Amazon Prime Lite, JioTV और JioAICloud की सुविधाएं मिलती हैं। इस प्लान में यूजर को कुल 100GB डाटा मिलता है, जिसके बाद आपको प्रति जीबी 10 रुपये का चार्ज देना होगा। इस प्लान में आप 3 अतिरिक्त फैमिली SIM जोड़ सकते हैं, प्रत्येक SIM को 5GB अतिरिक्त डाटा मिलेगा। यह प्लान अनलिमिटेड कॉलिंग और प्रति दिन 100 SMS की सुविधा के साथ आता है। इस प्लान में भी Jio Finance, JioHome ट्रायल, JioHotstar और JioAICloud जैसे ऑफर्स मिलते हैं। अतिरिक्त फैमिली SIM के लिए 150 रुपये/माह चार्ज लागू होता है। वहीं अनलिमिटेड 5G डाटा योग्य ग्राहकों के लिए उपलब्ध है। JioHotstar सब्सक्रिप्शन के लिए नियम वही हैं, जो ₹1549 प्लान में बताए गए हैं।
जियो 649 रुपये पोस्टपेड प्लान
रिलायंस जियो का यह 649 रुपये इंडिविजु्अल प्लान है, जो खासकर उन यूजर्स के लिए है जिन्हें अनलिमिटेड डाटा और कॉलिंग की जरूरत होती है। इस प्लान में JioTV और JioAICloud जैसी सब्सक्रिप्शन सुविधाएं भी मिलती हैं। इस प्लान के साथ यूजर को अनलिमिटेड डाटा और अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलती है। इसके साथ प्रतिदिन 100 SMS भी मिलते है। प्लान में Jio Finance के तहत Jio Gold पर 2 प्रतिशत अतिरिक्त लाभ, JioHome 2 महीने फ्री ट्रायल, JioHotstar की 3 महीने की मोबाइल/टीवी सब्सक्रिप्शन और JioAICloud में 50GB फ्री स्टोरेज भी मिलती है। अनलिमिटेड 5G डाटा केवल योग्य ग्राहकों के लिए उपलब्ध है। JioHotstar सब्सक्रिप्शन पाने के लिए ग्राहकों को प्लान एक्सपायर होने के 48 घंटे के भीतर रिचार्ज करना होगा और उसी Jio नंबर से JioHotstar/JioAICloud में लॉगइन करना होगा।
जियो 449 रुपये पोस्टपेड प्लान
यह जियो का 449 रुपये वाला फैमिली प्लान है, जो 75GB डाटा के साथ आता है। डाटा लिमिट खत्म होने के बाद प्रति जीबी 10 रुपये खर्च करना होगा। इस प्लान में आप 3 अतिरिक्त फैमिली SIM जोड़ सकते हैं, प्रत्येक SIM को 5GB अतिरिक्त डाटा मिलेगा। वहीं इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग और प्रतिदिन 100 एसएमएस मिलते हैं। इस प्लान में Jio Finance, JioHome ट्रायल, JioHotstar और JioAICloud जैसे ऑफर्स शामिल हैं। अतिरिक्त फैमिली SIM के लिए 150 रुपये/माह का चार्ज लागू होता है। अनलिमिटेड 5G डाटा योग्य ग्राहकों के लिए उपलब्ध है। JioHotstar सब्सक्रिप्शन पाने के लिए नियम वही हैं, जो ऊपर के प्लान में बताए गए हैं।
जियो 349 रुपये पोस्टपेड प्लान
जियो ₹349 वाले इंडिविजुअल प्लान में 30GB डाटा मिलता है, जिसके बाद 10 रुपये/GB चार्ज होगा। इसमें JioTV और JioAICloud जैसी सुविधाएं मिलती हैं। साथ ही, प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग और प्रतिदिन 100 SMS मिलते हैं। इसके अलावा, Jio Finance, JioHome ट्रायल, JioHotstar 3 महीने और JioAICloud 50GB फ्री स्टोरेज के लाभ भी मिलते हैं। अनलिमिटेड 5G डाटा योग्य ग्राहकों के लिए उपलब्ध है। JioHotstar सब्सक्रिप्शन पाने के लिए वही लॉगइन और रिचार्ज नियम लागू होते हैं।
Jio Family Plan क्या है?
Jio Postpaid Family Plan (JioPlus) ऐसा प्लान है जिसमें एक ही प्लान को परिवार के कई सदस्यों के साथ साझा किया जा सकता है। इस प्लान के तहत आप अपने परिवार के लिए हाई-स्पीड डाटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और OTT सब्सक्रिप्शन का लाभ उठा सकते हैं।
- इस प्लान में आप 3 अतिरिक्त SIM जोड़ सकते हैं।
- डाटा सभी सदस्यों में साझा किया जा सकता है, प्रत्येक अतिरिक्त SIM 5GB/माह डाटा जुड़ता है।
- हर सदस्य को अनलिमिटेड वॉयस कॉल और 100 SMS/दिन मिलते हैं।
- डाटा लिमिट खत्म होने के बाद 10 रुपये/GB का शुल्क लगता है।
- मुख्य SIM में ISD सुविधा मिलती है। एक क्लिक में इंटरनेशनल रोमिंग एक्टिवेट कर सकते हैं।
- JioTV, जियो हॉटस्टार, JioCloud और कुछ प्लान्स में Netflix व Amazon Prime Lite की सुविधा मिलती है।
- योग्य ग्राहक को सभी प्लान में अनलिमिटेड 5G डाटा मिलता है।
Jio Postpaid Family Plan कैसे एक्टिवेट करें?
आप Jio परिवार प्लान को आसानी से सब्सक्राइब कर सकते हैं। इसके लिए इन स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं:
स्टेप-1: सबसे पहले आधिकारिक जियो वेबसाइट https://www.jio.com/ पर जाएं या MyJio ऐप ओपन करें।
स्टेप-2: पोस्टपेड वाले ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद JioPlus Plans में जाएं।
स्टेप-3: कोई प्लान चुनें (449 रुपये या 749 रुपये) और Get Now पर क्लिक करें।
स्टेप-4: मुख्य नंबर और 3 तक अतिरिक्त SIM की डिटेल दर्ज करें।
स्टेप-5: नए एड-ऑन के लिए MyJio ऐप से ऑनबोर्डिंग कोड प्राप्त करें और इसे Jio स्टोर या होम डिलीवरी एजेंट को दें।
स्टेप-6: बिलिंग साइकिल सेट करें और पेमेंट मेथड चुनें (क्रेडिट/डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग, UPI, JioMoney, Paytm आदि)।
स्टेप-7: भुगतान पूरा करें और इसके बाद प्लान एक्टिवेट करें।
Jio Postpaid Family Plan किफायती और फीचर-पैक्ड विकल्पों में से एक है। एक ही बिल के तहत हाई-स्पीड डाटा, अनलिमिटेड कॉल्स और OTT सब्सक्रिप्शन मिलता है, जो पैसे और समय दोनों बचाता है। अगर आप अलग-अलग प्रीपेड रिचार्ज मैनेज करने या हर सदस्य के लिए अलग बिल देने से थक गए हैं, तो JioPlus आपके लिए बेहतर विकल्प है।
सवाल- जवाव (FAQs)
Jio Plus सर्विस क्या है?
JioPlus पोस्टपेड प्लान है जो यूजर्स को कई बेनिफिट्स देता है। इसमें परिवार और व्यक्तिगत दोनों प्लान शामिल हैं। सभी प्लान्स में अनलिमिटेड कॉल्स, 100 SMS/दिन, डाटा और OTT सेवाओं की सुविधा मिलती है।
Jio का सबसे सस्ता पोस्टपेड प्लान कौन-सा है?
Jio का सबसे सस्ता पोस्टपेड प्लान 349 रुपये का है। यह इंडिविजुअल प्लान 30GB डाटा देता है, जिसके बाद 10 रुपये/GB चार्ज होता है। इसमें अनलिमिटेड कॉल्स, 100 SMS/दिन और JioTV, JioCinema, JioCloud की सुविधा भी शामिल है।
JioPlus सर्विस क्या है?
JioPlus Jio की पोस्टपेड सर्विस है, जिसमें Individual और Family दोनों प्रकार के प्लान्स मिलते हैं। सभी प्लान्स में Unlimited कॉल्स, 100 SMS/day, हाई-स्पीड डाटा और OTT सर्विसेज शामिल हैं।



















