27 अक्टूबर को होगा OnePlus 15 और Ace 6 का चीन में लॉन्च, ये फीचर्स हुए कंफर्म

Join Us icon

OnePlus ने आखिरकार अपने अगले बड़े लॉन्च की घोषणा कर दी है। कंपनी ने पुष्टि की है कि OnePlus 15 और OnePlus Ace 6 को चीन में 27 अक्टूबर को आधिकारिक रूप से पेश किया जाएगा। बता दें कि बीते दिन ब्रांड हेड की जानकारी में आज की लॉन्च डेट बताई गई थी। लेकिन अब चीन की वेबसाइट में असल तारीख कंफर्म हुई है। लेटेस्ट टीजर में दोनों मोबाइल्स को दर्शाया गया है। साथ ही स्पेसिफिकेशंस लगातार सामने आ रहे हैं। आइए, आगे आपको अपकमिंग मोबाइल्स की डिटेल्स देते हैं।

आप टीजर में देख सकते हैं कि नए OnePlus Ace 6 का डिजाइन काफी हद तक OnePlus 15 से मिलता-जुलता लग रहा है। इसमें कैमरा मॉड्यूल भी समान नजर आता है, लेकिन यह थोड़ा सिंपल डुअल-कैमरा सेटअप है जिसमें प्राइमरी और अल्ट्रा-वाइड लेंस शामिल होने की उम्मीद है। इमेज में फोन का सिल्वर कलर वैरियंट दिखाया गया है, जिसमें स्ट्राइप फिनिश और दाईं ओर बड़ा “ACE” लोगो दिख रहा है। हालांकि लॉन्च के दौरान कंपनी और भी कलर ऑप्शंस पेश कर सकती है।

कंपनी ने OnePlus 15 के कुछ फीचर्स की पुष्टि भी की है। यह फ्लैगशिप फोन Snapdragon 8 Elite Gen 5 चिपसेट के साथ आने वाला है। इसमें 165Hz 1.5K OLED स्क्रीन दी जाएगी। पावर बैकअप के लिए फोन में 7,000mAh की बड़ी बैटरी होगी। जो 100W वायर्ड और 50W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट के साथ आएगी।

कैमरा सेटअप में OnePlus 15 फोन ट्रिपल-कैमरा सेटअप के साथ आएगा। जिसमें 50MP Sony LYT-700 मेन सेंसर, 50MP Samsung JN5 टेलीफोटो लेंस और 50MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा लगाया जा सकता है। कंपनी ने यह भी बताया है कि OnePlus 15 को Sand Dune, Absolute Black और Mist Purple जैसे कलर्स में लॉन्च किया जाएगा।

OnePlus Ace 6 के फ्रंट की बात करें तो फोन में 1.5K BOE OLED डिस्प्ले दिया जा सकता है। इस पर 120Hz रिफ्रेश रेट और अल्ट्रासोनिक इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिल सकता है। परफॉरमेंस के लिए इसमें Snapdragon 8 Elite चिपसेट लगाया जा सकता है।

बैटरी के मामले में OnePlus Ace 6 में 7,800mAh की बड़ी बैटरी दी जा सकती है। यह बैटरी 120W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट कर सकती है। फोन में मेटल फ्रेम बॉडी, IP68 वाटर रेजिस्टेंस और टफेंड ग्लास प्रोटेक्शन मिल सकता है। जिससे इसका बिल्ड काफी शानदार अनुभव दे सकता है।

OnePlus 15 और Ace 6 दोनों ही उन यूजर्स के लिए हो सकते हैं जो प्रीमियम डिजाइन, तगड़ा परफॉरमेंस और बड़ी बैटरी पसंद करते हैं। इनमें OnePlus Ace 6 उन लोगों के लिए बढ़िया हो सकता है जो वनप्लस 15 से कम दाम में फ्लैगशिप अनुभव चाहते है। जबकि OnePlus 15 टॉप-एंड फीचर्स और कैमरा क्वालिटी को ज्यादा पसंद करने वालों को लुभा सकता है। लॉन्च के बाद ये मॉडल Xiaomi 17 सीरीज, आगामी iQOO 15 और realme GT8 सीरीज के फोंस से मुकबला कर सकते हैं।

यदि आप बड़ी बैटरी, शानदार डिस्प्ले और दमदार परफॉरमेंस वाला फ्लैगशिप फोन लेने की सोच रहे हैं, तो OnePlus 15 और OnePlus Ace 6 के लिए रुक सकते हैं। हम आपको इनके लॉन्च पर फुल डिटेल्स देंगे।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here