
वनप्लस 13 सीरीज कुछ ही समय पहले भारत में लॉन्च हुई है जिसके तहत कंपनी तीन मोबाइल फोन OnePlus 13, OnePlus 13s और OnePlus 13R पेश किए हैं। अपनी होम मार्केट चीन में ब्रांड द्वारा OnePlus 13T मॉडल भी लाया गया था जो भारत में 13एस नाम के साथ उपलब्ध है। अब इसी मोबाइल के नेक्स्ट अपग्रेडेड वर्ज़न OnePlus 15T की जानकारी भी सामने आ रही है जिसमें इस अपकमिंग वनप्लस स्मार्टफोन की कई अहम डिटेल्स उजागर हुई हैं।
OnePlus 15T लीक डिटेल
वनप्लस 15टी से जुड़ी जानकारी चीनी टिपस्टर डिजिटल चैट स्टेशन ने शेयर की है। लीक में कहा गया है कि कंपनी वनप्लस 13टी के सक्सेसर पर काम शुरू कर चुकी है जिसे 15टी नाम से लाया जाएगा। लीक की मानें तो यह नया स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 8 Elite 2 चिपसेट पर लॉन्च किया जा सकता है। यह स्नेपड्रैगन 8 एलिट का अपग्रेड प्रोसेसर वर्जन होगा।
बताते चलें कि स्नेपड्रैगन 8 एलिट 3नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना मोबाइल चिपसेट है जिसमें Oryon के हेक्सा–कोर और डुअल–कोर सीपीयू लगाए गए हैं। यह 8–कोर प्रोसेसर 3.53GHz से लेकर 4.32GHz तक की क्लॉक स्पीड पर रन करने की क्षमता रखता है। उम्मीद कर सकते हैं कि इस साल के अंत तक क्वालकॉम अपने 8 एलिट 2 प्रोसेसर को पेश कर देगी।
OnePlus 15T से जुड़े लीक में बताया गया है कि यह मोबाइल 6.3-इंच की 1.5K डिस्प्ले पर लॉन्च किया जा सकता है। इस फोन में 3D Ultrasonic फिंगरप्रिंट सेंसर दिए जाने की बात सामने आई है। स्मार्टफोन में मिडल मैटल फ्रेम का इस्तेमाल किया जा सकता है। वहीं लीक के अनुसार इस फोन की बैटरी मौजूद OnePlus 13 और अपकमिंग OnePlus 15 से भी बड़ी होगी। यानी यह तकरीबन 6,500mAh Battery या इससे भी बड़ी हो सकती है।
OnePlus 15 स्पेसिफिकेशन्स (लीक)
कुछ समय पहले वनप्लस 15 5जी फोन से जुड़ी लीक भी सामने आया था जिसके मुताबिक यह मोबाइल भी Snapdragon 8 Elite 2 प्रोसेसर पर लॉन्च हो गया है। फोटोग्राफी के लिए इस स्मार्टफोन में Hasselblad ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है जिसमें 200MP Periscope Telephoto लेंस मिल सकता है। इसके साथ ही बैक कैमरा मॉड्यूल में अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस भी शामिल किया जा सकता है।
लीक के अनुसार वनप्लस 15 5जी फोन को 6.78-इंच की 1.5K डिस्प्ले पर लॉन्च किया जा सकता है जो कर्व्ड स्टाइल वाली होगी और फ्लैट एलआईपीओ पैनल पर बनी होगी। गौरतलब है कि वनप्लस 15 और 15टी को मार्केट में आने में अभी काफी वक्त है। ऐसे में इन दोनों मोबाइल्स से जुड़ी कई जानकारियां सामने आने बाकी है। फिलहाल जो डिटेल्स सामने आई है उन्हें भी महज़ एक लीक ही माना जाना चाहिए।
इंडिया में वनप्लस 13 सीरीज स्मार्टफोन
OnePlus 13 प्राइस
- 12GB RAM + 256GB Storage = 69,999 रुपये
- 16GB RAM + 512GB Storage = 76,999 रुपये
- 24GB RAM + 1TB Storage = 89,999 रुपये
वनप्लस 13 5जी फोन की कीमत 69,999 रुपये से शुरू होकर 89,999 रुपये तक जाती है। बेस वेरिएंट में 12जीबी रैम के साथ 256जीबी स्टोरेज मिलती है और टॉप वेरिएंट 24जीबी रैम के साथ 1टीबी स्टोरेज सपोर्ट करता है। यह मोबाइल Snapdragon 8 Elite पर काम करता है और पावर बैकअप के लिए 6,000mAh battery दी गई है। वनप्लस 13 की फुल डिटेल्स जानने के लिए (यहां क्लिक करें)
OnePlus 13s प्राइस
- 12GB RAM + 256GB Storage = 54,999 रुपये
- 12GB RAM + 512GB Storage = 59,999 रुपये
वनप्लस 13एस इंडिया में 12जीबी रैम दी गई है जिसे दो स्टोरेज वेरिएंट्स में खरीदा जा सकता है। फोन के 256जीबी वेरिएंट को 54,999 रुपये में और 512जीबी को 59,999 रुपये में लॉन्च किया गया था। इस स्मार्टफोन में Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर दिया गया है। वहीं मोबाइल का 32MP Selfie Camera भी खास है। इस वनप्लस फोन की विस्तृत जानकारी के लिए (यहां क्लिक करें)
OnePlus 13R प्राइस
- 12GB RAM + 256GB Storage = 42,999 रुपये
- 16GB RAM + 512GB Storage = 49,999 रुपये
वनप्लस 13आर इंडिया में दो वेरिएंट्स में सेल के लिए उपलब्ध है। इसके 12जीबी रैम वेरिएंट को 42,999 रुपये और 16जीबी रैम वेरिएंट को 49,999 रुपये में लॉन्च किया गया था। फिलहाल फोन का 16जीबी रैम + 512जीबी स्टोरेज वेरिएंट 47,999 रुपये में सेल के लिए उपलब्ध हैं। यह मोबाइल Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर पर काम करता है। इसकी पूरी जानकारी के लिए (यहां क्लिक करें)