Moto G96 5G इंडिया लॉन्च कंफर्म, डिजाइन और स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी आई सामने

Join Us icon

मोटोरोला ने बीते महीनों में अपनी ‘ऐज 60’ सीरीज का भारत में विस्तार किया है। इस दौरान कंपनी मानों अपनी ‘जी’ सीरीज को भूल चुकी थी। लेकिन अब फिर से मोटोरोला जी-सीरीज स्मार्टफोन इंडियन मार्केट में एंट्री लेने वाला है। आने वाले कुछ ही दिनों में Moto G96 5G फोन लॉन्च हो जाएगा। ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट पर इस अपकमिंग मोटोरोला स्मार्टफोन की माइक्रोसाइट भी लाइव हो गई है जिसकी डिटेल्स आप आगे पढ़ सकते हैं।

Moto G96 5G इंडिया लॉन्च डिटेल

फ्लिपकार्ट माइक्रोसाइट के जरिये मोटो जी96 5जी फोन को इंडिया में टीज़ कर दिया गया है। फ्लिपकार्ट पर इस फोन का विज्ञापन चल रहा है जहां ‘कमिंग सून’ लिखा गया है। उम्मीद कर सकते हैं कि जुलाई के शुरुआती दिनों में यह लॉन्च हो जाएगा। वेबपेज पर फोन के नाम से पर्दा नहीं हटाया गया है लेकिन टेक एक्सपर्ट्स का मानना है कि यह Moto G96 5G नाम के साथ ही इंडियन मार्केट में बिकेगा। इस पेज पर फोन का डिजाइन भी दिखा दिया गया है।

मोटो जी96 कर्व्ड ऐज डिस्प्ले पर बना दिखाया गया है जिसमें उपर और नीचे बेहद ही नैरो बेजल्स दिए गए हैं। यह पंच-होल स्टाइल वाली स्क्रीन है। यह वॉटरप्रूफ फोन है जो पानी के अंदर भी कुछ देर सुरक्षित रह सकता है। मोबाइल के बैक पैनल पर डुअल रियर कैमरा सेटअप लगा है। फ्लिपकार्ट पर यह खुलासा भी हो गया है कि Moto G96 5G Snapdragon प्रोसेसर पर काम करेगा।

Moto G96 5G स्पेसिफिकेशन्स (लीक)

  • 6.67″ 144Hz curved pOLED Display
  • Qualcomm Snapdragon 7s Gen 2
  • 12GB RAM + 256GB Storage
  • 50MP Dual Rear Camera
  • 32MP Front Camera
  • 5,500mAh Battery
  • 68W Fast Charging

डिस्प्ले

लीक के अनुसार मोटो जी96 5जी फोन को 6.67-इंच की कर्व्ड स्क्रीन पर लॉन्च किया जा सकता है। इस मोबाइल में pOLED पैनल पर इस्तेमाल किया जा सकता है जिसपर 144हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट का सपोर्ट मिलेगा। इसके अलावा मोबाइल डिस्प्ले Water Touch 2.0 से लैस बताई गई है जिसका इस्तेमाल गीले हाथों से भी किया जा सकता है।

परफॉर्मेंस

Moto G96 5G फोन को एंडरॉयड 15 पर लॉन्च किया जाएगा जिसके साथ लेटेस्ट Hello UI ​मिलेगा। लीक की मानें तो इस मोटोरोला स्मार्टफोन को क्वालकॉम के स्नेपड्रैगन 7एस जेन 2 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर से लैस कर बाजार में उतारा जा सकता है। बता दें कि यह 4नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना मोबाइल चिपसेट है जो 2.4GHz तक की क्लॉक स्पीड पर रन करने की क्षमता रखता है।

मेमोरी

पहले सामने आए एक लीक में मोटो जी96 5जी फोन को 12जीबी रैम से लैस बताया गया था। यह मोबाइल का टॉप वेरिएंट हो सकता है और बेस वेरिएंट को 8जीबी रैम के साथ लाए जाने की उम्मीद है। वहीं 12जीबी रैम के साथ फोन में 256जीबी स्टोरेज दिए जाने की बात लीक में कही जा चुकी है।

कैमरा

फोटोग्राफी के लिए मोटो जी96 5जी फोन डुअल रियर कैमरा सपोर्ट करेगा। लीक की मानें तो इसमें एलइडी फ्लैश से लैस 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा दिया जाएगा जो Sony LYT700C सेंसर होगा। इसके साथ 8 मेगापिक्सल सेकेंडरी सेंसर मिलेगा। पहले वाले लीक में इसे मैक्रो लेंस और नए लीक में इसे अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस बताया गया है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए Moto G96 5G में 32 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिए जाने की बात कही गई है।

बैटरी

Moto G96 5G फोन में पावर बैकअप के लिए तगड़ी 5,500एमएएच बैटरी दी जा सकती है। वहीं इस बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए इसे 68वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस किया जा सकता है।

Moto G96 5G प्राइस (लीक)

मोटो जी96 से जुड़े लीक में कहा गया है कि इस 5जी फोन का रेट 25,000 रुपये ये कम रखा जा सकता है। लीक के अनुसार यह मोबाइल भारतीय बाजार में vegan leather वाले चार कलर मॉडल्स में बिकेगा। इसमें Cattleya Orchid (lavender), Dresden Blue, Greener Pastures और Ashleigh Blue कलर शामिल हो सकते हैं। बहरहाल फिलहाल फोन लॉन्च डेट सामने आने का इंतजार किया जा रहा है जिसकी जानकारी भी हम यहां अपडेट कर देंगे।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here