7100mAh बैटरी और 12GB RAM के साथ OnePlus Nord CE5 हुआ इंडिया में लॉन्च, इसमें मिलेगी AI की ताकत

Join Us icon

OnePlus Nord 5 और OnePlus Nord CE 5 इंडिया में लॉन्च हो गए हैं। कंपनी की ‘फ्लैगशिप कीलर’ वाली पहचान को बरकरार रखने के प्रयास में ये दोनों स्मार्टफोन मिड रेंज में ताकतवर स्पेसिफिकेशन्स लेकर आए हैं। नोर्ड 5 की डिटेल यहां क्लिक कर पढ़ी जा सकती है। वहीं भारतीय बाजार में बिकने वाला सबसे बड़ी बैटरी वाला वनप्लस फोन नोर्ड सीई5 क्या-क्या सपोर्ट करता है, इसकी जानकारी आप आगे पढ़ सकते हैं।

OnePlus Nord CE5 प्राइस

  • 8GB RAM + 128GB Storage – 24,999 रुपये
  • 8GB RAM + 256GB Storage – 26,999 रुपये
  • 12GB RAM + 256GB Storage – 28,999 रुपये

वनप्लस नोर्ड सीई5 24,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च हुआ है जिसमें 8जीबी रैम के साथ 128जीबी स्टोरेज मिलती है। वहीं 256जीबी स्टोरेज वाला वनप्लस फोन 8जीबी रैम के साथ 26,999 रुपये और 12जीबी रैम के साथ 28,999 रुपये में लॉन्च हुआ है। इस मोबाइल की सेल 12 जुलाई से शुरू हो जाएगी और शुरुआती स्कीम में आईसीआईसीआई बैंक कार्ड पर 2 हजार का डिस्काउंट भी मिलेगा।

OnePlus Nord CE5 इमेज

OnePlus Nord CE5 स्पेसिफिकेशन्स

  • 6.77″ Super Fluid AMOLED Display
  • MediaTek Dimensity 8350 Apex
  • 12GB RAM + 256GB Storage
  • 12GB RAM Expansion
  • 50MP Dual Rear Camera
  • 16MP Front Camera
  • 7,100mAh Battery
  • 80W SUPERVOOC

डिस्प्ले

यह वनप्लस मोबाइल 19.9:9 आस्पेक्ट रेश्यो पर बना है जो 2392 × 1080 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 6.77-इंच की फुलएचडी+ स्क्रीन पर लॉन्च हुआ है। कंपनी ने इसे सुपर फ्लूइड एमोलेड डिस्प्ले का नाम दिया है जिसपर 120Hz रिफ्रेश रेट, 1430nits पीक ब्राइटनेस का सपोर्ट करता है। नोर्ड सीई5 में इन-डिस्प्ले ऑप्टिकल फिंगरप्रिंट सेंसर टेक्नोलॉजी भी दी गई है।

परफॉर्मेंस

वनप्लस नोर्ड सीई5 स्मार्टफोन एंड्रॉयड 15 पर लॉन्च हुआ है जो OxygenOS 15.0 के साथ मिलकर काम करता है। प्रोसेसिंग के लिए इस मोबाइल फोन में मीडियाटेक का डाइमेंसिटी 8350 अपेक्स ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है जो 2.2GHz से लेकर 3.35GHz तक की क्लॉक स्पीड पर रन करने की क्षमता रखता है। 91मोबाइल्स की टेस्टिंग में यह वनप्लस फोन 14,02,278 AnTuTu Score अचीव कर चुका है। वहीं ग्राफिक्स के लिए स्मार्टफोन में Arm G615 MC6 GPU मिलता है।

मेमोरी

इंडिया में OnePlus Nord CE5 स्मार्टफोन 8जीबी रैम और 12जीबी रैम पर लॉन्च किया गया है। ये दोनों मॉडल रैम एक्सपेंशन तकनीक से लैस हैं। 8जीबी रैम वेरिएंट में 8जीबी तक वचुर्अल रैम जोड़ी जा सकती है और 12जीबी रैम वेरिएंट में 12जीबी तक वचुर्अल रैम जोड़कर इसे 24GB RAM (12+12) की ताकत दी जा सकती है। नया नोर्ड सीई5 5जी फोन 128जीबी और 256जीबी स्टोरेज के साथ लाया गया है। यह मोबाइल LPDDR5X RAM + UFS3.1 ROM सपोर्ट करता है।

बैटरी

पावर बैकअप के लिए वनप्लस नोर्ड सीई5 5जी फोन को तगड़ी 7,100एमएएच बैटरी से लैस कर बाजार में उतारा गया है। 91मोबाइल्स की टेस्टिंग के दौरान यह 16 घंटे व 30 मिनट का PC Mark Battery बेंचमार्क स्कोर हासिल कर चुका है। वहीं इस बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए Nord CE5 में 80वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक दी गई है जिसने टेस्टिंग में 47 मिनट में ही फोन को 20% से 100% फुल चार्ज कर दिखाया है।

कैमरा

OnePlus Nord CE5 5G फोन डुअल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। फोटोग्राफी के लिए इसके बैक पैनल पर एलइडी फ्लैश से लैस एफ/1.8 अपर्चर वाला 50 मेगापिक्सल Telephoto कैमरा दिया गया है जो Sony LYT-600 सेंसर है। इसके सपोर्ट में दूसरा 112° FOV वाला 8 मेगापिक्सल Ultra-Wide एंगल लेंस लगाया गया है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए यह नया वनप्लस का फोन 16 मेगापिक्सल Sony IMX480 फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है जो एफ/2.4 अपर्चर पर काम करता है।

OnePlus Nord CE5 फीचर्स

  • इस वनप्लस फोन में 120fps फ्रेम रेट पर मोबाइल गेमिंग की जा सकती है।
  • वनप्लस मोबाइल से 0.6x से लेकर 20x digital zoom पर फोटोज़ खींची जा सकती है।
  • इस स्मार्टफोन में Google Gemini और Circle to Search जैसे फीचर्स साथ आते हैं।
  • यह OnePlus AI फोन है जिसमें ढेरों एडवांस और यूज़फुल आर्टिफिशियल इंटेलिजेंट मोड्स शामिल हैं।
  • वनप्लस नोर्ड सीई5 10 5G Bands सपोर्ट करता है जो सभी नेटवर्क पर विश्वसनीय काम करते हैं।
  • स्क्रीन Aqua Touch तकनीक से लैस है जिसके चलते गीले या तैल वाले हाथों से भी काम किया जा सकता है।
  • नोर्ड सीई5 5जी फोन Infrared से लैस है जिससे वनप्लस फोन का ​रिमोट की तरह इस्तेमाल किया जा सकता है।
  • वनप्लस नोर्ड सीई5 में गेमिंग के लिए खास 7,041 mm² CryoVelocity VC Cooling सिस्टम लगाया गया है।
  • कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में Bluetooth 5.4 और WiFi 6 का एडवांस सपोर्ट दिया गया है।
  • बढिया बात यह भी है कि वनप्लस नोर्ड सीई5 के साथ 80W SUPERVOOC Power Adapter साथ में मिलेगा।
OnePlus Nord CE 5 5G Price
Rs. 24,998
Go To Store
See All Prices

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here