
गूगल ने अपने फाइंड माय डिवाइस (Find My Device) का नाम बदल कर फाइंड हब (Find Hub) कर दिया है। इस नाम बदलाव के साथ कंपनी ने कुछ नए फीचर्स भी जोड़े हैं, जिनकी मदद से एक्सेसरीज को पहले से कहीं ज्यादा आसानी से ट्रैक किया जा सकता है। हालांकि इसकी बेसिक सुविधाएं पहले जैसी ही हैं। Find Hub आपको अपने खोए या चोरी हुए फोन को रिमोटली ट्रैक करने, लॉक करने और उसका डाटा मिटाने की सुविधा देता है। इसके अलावा, आप अपने फोन की बैटरी की बची हुई लाइफ और वह किस वाई-फाई नेटवर्क से जुड़ा है, यह भी देख सकते हैं। एंड्रॉयड फोन को ट्रैक करने के और भी तरीके हैं, लेकिन Find Hub सबसे आसान विकल्प है और यह सभी एंड्रॉयड फोनों में डिफॉल्ट रूप से मौजूद है। बता दें कि Find Hub गूगल प्ले प्रोटेक्ट और प्ले सर्विस का हिस्सा है। इस आर्टिकल में आइए जानते हैं फाइंड हब क्या है? इसका इस्तेमाल कैसे करें?
फाइंड हब क्या है?
फाइंड हब एक ऐसा टूल है, जो आपको अपने खोए हुए या चोरी हुए एंड्रॉयड फोन को ढूंढने, लॉक करने या उसका डाटा मिटाने में मदद करता है। यह गूगल प्ले प्रोटेक्ट का हिस्सा है, जो आपके फोन को हानिकारक ऐप्स से बचाता है। गूगल ने Find Hub में बड़ा अपडेट जारी किया है, जो इसे Apple के डिवाइस पर इस्तेमाल होने वाले Find My नेटवर्क के काफी करीब ले आता है। यह टेक्नोलॉजी क्राउडसोर्स्ड ब्लूटूथ प्रॉक्सिमिटी डाटा का इस्तेमाल करती है, जिससे डिवाइस का पता लगाया जा सकता है। चूंकि दुनियाभर में अरबों एंड्रॉयड डिवाइस इस्तेमाल हो रहे हैं, इसलिए इस सर्विस की सटीकता अब पहले से कहीं ज्यादा बढ़ गई है।
इस सर्विस के लिए किसी यूजर को कुछ ज्यादा करने की जरूरत नहीं होती है। Find Hub सभी एंड्रॉयड फोनों में डिफॉल्ट रूप से एक्टिव रहता है और जैसे ही आप फोन सेटअप करते हैं और लोकेशन ऑन रखते हैं, यह अपने-आप काम करने लगता है। इसके अलावा, अब इसमें ब्लूटूथ ट्रैकर्स का सपोर्ट भी शामिल है, जिससे आप एक ही जगह से अपने फोन, एक्सेसरीज और अन्य कनेक्टेड डिवाइस आसानी से ढूंढ सकते हैं।
फाइंड हब का उपयोग कैसे करें
फाइंड हब का इस्तेमाल शुरू करने के लिए आपको अपने गूगल अकाउंट से साइन इन करना होगा। अगर आपके फोन में एक से ज्यादा गूगल अकाउंट हैं, तो आप सही अकाउंट चुन सकते हैं।
स्टेप-1: अगर आपके एंड्रॉयड फोन में Google Find Hub ऐप नहीं हैं, तो पहले इसे गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर लें।

स्टेप-2: उस गूगल अकाउंट को चुनें, जिसे आप फाइंड हब के साथ जोड़ना चाहते हैं।
स्टेप-3: Continue as बटन पर क्लिक करें।

स्टेप-4: अपने गूगल अकाउंट का पासवर्ड डालें।
स्टेप-5: Sign in पर टैप करें।
स्टेप-6: अब आपको अपने गूगल अकाउंट से जुड़े सभी डिवाइस की लिस्ट दिखेगी।

फाइंड हब से फोन कैसे ढूंढें
साइन इन करने के बाद आप अपने फोन की लोकेशन मैप पर देख सकते हैं। इसके अलावा, दो विकल्प मिलेंगे- Play Sound और Secure Device। Secure Device से आप फोन को लॉक कर सकते हैं और गूगल अकाउंट से लॉग आउट कर सकते हैं।
स्टेप-1: इसके लिए फाइंड हब ओपन करें।
स्टेप-2: स्क्रीन पर डिवाइस लिस्ट से अपना फोन चुनें।

स्टेप-3: चेक करें कि आपका फोन दिखाई दे रहा है या नहीं। उस फोन पर टैप करने के बाद फोन का लोकेशन दिखाई देगा।
वेबसाइट से फोन कैसे ढूंढें
अगर आपका फोन खो गया है, तो आप फाइंड हब की वेबसाइट से इसे ट्रैक कर सकते हैं। इसके लिए उसी गूगल अकाउंट से साइन इन करें, जिससे फोन सेटअप किया था।
स्टेप-1: फाइंड हब वेबसाइट (https://www.google.com/android/find/) पर जाएं।
स्टेप-2: अपने गूगल अकाउंट से साइन इन करें।
स्टेप-3: देखें कि आपका डिवाइस दिखाई दे रहा है या नहीं। आप गूगल पर find my phone सर्च करके भी अपने फोन को ढूंढ सकते हैं। इसके बाद डिवाइस पर टैप करके लोकेशन का पता लगा सकते हैं।
फाइंड हब से फोन को रिंग कैसे करें
अगर आपका फोन घर में कहीं खो गया है, तो आप फाइंड हब की वेबसाइट या किसी दूसरे फोन से साइन इन करें। Play Sound विकल्प से फोन में तेज आवाज बजेगी, भले ही रिंगर ऑफ हो।
स्टेप-1: फाइंड हब में अपने फोन को डिवाइस लिस्ट से चुनें।
स्टेप-2: Play Sound पर टैप करें।

स्टेप-3: आपका फोन तेज आवाज में बजेगा। फोन मिलने पर पावर बटन दबाकर आवाज बंद करें।
फाइंड हब से फोन को लॉक कैसे करें
Secure Device विकल्प से आप अपने फोन को दूर से लॉक कर सकते हैं। आप लॉक स्क्रीन पर एक मैसेज और कॉल बैक नंबर भी जोड़ सकते हैं, ताकि फोन ढूंढने वाला व्यक्ति आपसे संपर्क कर सके।
स्टेप-1: फाइंड हब में अपने फोन को सर्च करें।
स्टेप-2: Secure Device पर टैप करें।

स्टेप-3: Add contact info चुनें, एक मैसेज और फोन नंबर डालें, फिर Secure पर टैप करें।
चोरी हुए फोन का डाटा रिमोटली कैसे मिटाएं
अगर आपको लगता है कि आपका फोन वापस नहीं मिलेगा, तो आप फाइंड हब से उसका सारा डाटा मिटा सकते हैं। यह डाटा अगली बार फोन के ऑन होने पर डिलीट हो जाएगा।
स्टेप-1: फाइंड हब में अपने फोन को सर्च करें।
स्टेप-2: दायीं ओर Settings (गियर आइकन) पर जाएं।

स्टेप-3: Factory Reset चुनें और डाटा मिटाने की पुष्टि करें।
फाइंड हब क्यों है खास?
फाइंड हब आपके खोए हुए फोन को ढूंढने का सबसे आसान और भरोसेमंद तरीका है। यह हर एंड्रॉयड फोन में पहले से इंस्टॉल आता है और सेटअप के बाद आपको ज्यादा कुछ करने की जरूरत नहीं पड़ती है। यह ब्लूटूथ ट्रैकर्स और नेस्ट डिवाइस के साथ काम करता है, जिससे घर के अंदर भी फोन ढूंढना आसान हो जाता है। वैसे, अपने फोन का IMEI नंबर और सीरियल नंबर नोट करके रखें। अगर फोन खो जाए या चोरी हो जाए, तो IMEI नंबर से आप इसे सेल्यूलर नेटवर्क से डी-रजिस्टर कर सकते हैं। हमेशा अपने फोन में लोकेशन चालू रखें, ताकि फाइंड हब ठीक से काम कर सके।
सवाल-जवाब (FAQs)
क्या फाइंड हब का इस्तेमाल करने के लिए अलग से ऐप डाउनलोड करना पड़ता है?
नहीं, फाइंड हब सभी एंड्रॉयड फोनों में पहले से इंस्टॉल आता है। अगर नहीं है, तो गूगल प्ले स्टोर से इसे डाउनलोड कर सकते हैं। फिर आपको बस अपने गूगल अकाउंट से साइन इन करना होगा।
अगर मेरा फोन ऑफलाइन है, तो क्या फाइंड हब काम करेगा?
हां, अगर आपके पास एंड्रॉयड या पिक्सल फोन है, तो फाइंड हब ऑफलाइन फोन को भी ट्रैक कर सकता है।
क्या मैं फाइंड हब से अपने सामान को भी ढूंढ सकता हूं?
हां, फाइंड हब अब ब्लूटूथ ट्रैकर्स को सपोर्ट करता है, जिससे आप अपने सामान को भी ट्रैक कर सकते हैं।
क्या फाइंड हब का इस्तेमाल करने के लिए इंटरनेट जरूरी है?
फोन को ट्रैक करने के लिए इंटरनेट या ब्लूटूथ कनेक्शन की जरूरत होती है। अगर फोन ऑफलाइन है, तो भी यह पास के एंड्रॉयड डिवाइसों के जरिए ट्रैक हो सकता है।
अगर मैं गलती से डाटा मिटा दूं, तो क्या उसे वापस पा सकता हूं?
नहीं, फाइंड हब से डाटा मिटाने के बाद उसे रिकवर नहीं किया जा सकता। इसलिए Factory Reset का इस्तेमाल सोच-समझकर करें।

















