
बाजार में बड़ी बैटरी और अच्छे परफॉरमेंस वाले फोंस का चलन बढ़ता जा रहा है। कई ब्रांड्स बड़े साइज की बैटरी दे रहे हैं। इसी कड़ी में Motorola ने चीन में अपना नया Moto G100 स्मार्टफोन लॉन्च किया है। यह फोन उन यूजर्स के लिए हो सकता है जो लंबा बैकअप और कम कीमत में अच्छे फीचर्स चाहते हैं। बता दें कि इससे पहले कंपनी ने जुलाई में Moto G100 Pro लॉन्च किया था और G100 इसी सीरीज का बेस मॉडल बनकर आया है। आइए, फुल स्पेसिफिकेशंस और कीमत की डिटेल्स जानते हैं।
नए Moto G100 स्मार्टफोन में 6.72-इंच का Full HD+ LCD डिस्प्ले दिया गया है। इस पर 120Hz रिफ्रेश रेट और 1050 निट्स ब्राइटनेस मिल जाएगी। यह स्क्रीन DC Dimming टेक्नोलॉजी सपोर्ट से लैस है। जिससे आंखों पर कम दबाव पड़ेगा।
परफॉरमेंस के लिए Moto G100 में Snapdragon 7s Gen 2 चिपसेट लगाया गया है। यह 4nm प्रोसेस पर बना है। इसके साथ 12GB तक LPDDR4X RAM और 256GB तक UFS 2.2 स्टोरेज तकनीक दी गई है। हालांकि इसमें माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट नहीं है, लेकिन इस प्राइस रेंज में इतना स्पेस बुरा नहीं है।
कैमरा सेटअप की बात करें तो Moto G100 में 50MP Sony LYT-600 प्राइमरी सेंसर और 8MP अल्ट्रा-वाइड मैक्रो लेंस वाला डुअल कैमरा है। वहीं, फ्रंट में 32MP सेल्फी कैमरा मिलेगा।
Moto G100 फोन की सबसे बड़ी खासियत इसकी 7,000mAh की बड़ी बैटरी मानी जा सकती है। यह 30W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। ब्रांड का दावा है कि यह बैटरी एक बार चार्ज करने पर पूरा दिन आराम से चल सकती है। ऑपरेटिंग सिस्टम के मामले में फोन Android 15 पर बेस्ड ब्रांड की लेटेस्ट UI पर रन करता है। जिससे स्मूद और क्लीन सॉफ्टवेयर एक्सपीरियंस मिल सकता है।
डिवाइस में अन्य खूबियों के रूप में NFC सपोर्ट, साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर, ग्रेफाइट कूलिंग और IP64 रेटिंग जैसे फीचर्स हैं। यह फोन 210 ग्राम का है और बैक एयर नैनो लेदर फिनिश के साथ आता है जो इसे प्रीमियम लुक देता है। इसके अलावा फोन में डुअल स्टीरियो स्पीकर हैं जो ऑडियो एक्सपीरियंस को और बेहतर बना सकते हैं।
लेटेस्ट Moto G100 का 12GB + 256GB वैरियंट चीन में 1,399 युआन (लगभग 17,400 रुपये) में लॉन्च किया गया है। यह Obsidian Black, Sky Blue, और Emerald Green जैसे तीन कलर्स में उपलब्ध है।
Moto G100 का मुकाबला इस रेंज में Redmi Note 14, iQOO 10x और realme 15x जैसे मोबाइल्स से हो सकता है। हालांकि बैटरी, डिजाइन और परफॉरमेंस व सॉफ्टवेयर के मामले में मोटो डिवाइस आगे रह सकता है। यह आपके ऊपर निर्भर होगा की आप कौनसा ब्रांड चुनते हैं।
यदि आप ऐसा फोन ढूंढ रहे हैं जो बड़ी बैटरी, क्लीन सॉफ्टवेयर और मजबूत बिल्ड क्वालिटी प्रदान करे तो Moto G100 अच्छा विकल्प हो सकता है। हालांकि, आपको और बेहतर परफॉरमेंस चाहिए और ब्रांड कोई दूसरा भी चलेगा तो अन्य विकल्प भी ले सकते हैं। उम्मीद है आपको ये जानकारी अच्छी लगी होगी। ऐसी ही और खबरों के लिए 91मोबाइल्स के साथ बने रहें।