कंफर्म हुआ iQOO Neo 11 का लॉन्च, चीन में शुरू हुई प्री-बुकिंग और लाइव हुई माइक्रोसाइट

Join Us icon

iQOO आने वाले 20 अक्टूबर को अपना दमदार फ्लैगशिप iQOO 15 लॉन्च कर रहा है। वहीं, अब कंफर्म हुआ है कि नियो 11 सीरीज का फोन iQOO Neo 11 भी जल्द आ सकता है। इसे लेकर चीन की वेबसाइट पर माइक्रोसाइट लाइव हो गई है। ब्रांड ने आधिकारिक तौर पर फोन की पहली झलक भी शेयर की है। जिसमें प्रीमियम लुक और मेटल मिडल फ्रेम डिजाइन नजर आ रहा है। यह डिजाइन न सिर्फ फोन की मजबूती बढ़ाएगा बल्कि इसे फ्लैगशिप जैसा फिनिश भी प्रदान करेगा। आइए, आगे फोन की डिटेल्स जानते हैं।

कंपनी ने चीन में iQOO Neo 11 के प्री-ऑर्डर और लकी बैग रिजर्वेशन शुरू कर दिया हैं। इसे ब्रांड ने “Super God Standard Edition” टैगलाइन के साथ दर्शाया है। ग्राहक सिर्फ 1 युआन में 2976 युआन तक के लकी बैग का फायदा उठा पाएंगे। फोन की बुकिंग कई ऑनलाइन और ऑफलाइन प्लेटफार्म पर लाइव है। हालांकि कंपनी ने अब तक फीचर्स नहीं बताए हैं, लेकिन रिपोर्ट्स से कुछ प्रमुख स्पेसिफिकेशंस सामने आए हैं।

iqoo-neo-11-launch-pre-booking

पूर्व रिपोर्ट्स के अनुसार आगामी iQOO Neo 11 में BOE Q10+ OLED 2K डिस्प्ले दिया जा सकता है। इस पर 144Hz रिफ्रेश रेट का सपोर्ट हो सकता है। इसमें AR एंटी-रिफ्लेक्शन और एंटी-ग्लेयर प्रोटेक्शन फिल्म भी दी जा सकती है। जिससे ब्राइट लाइट में भी स्क्रीन क्लियर नजर आ सकती है। हालांकि अभी डिस्प्ले साइज का पता नहीं चला है।

iQOO Neo 11 फोन 7,500mAh की बड़ी बैटरी के साथ आ सकता है। इस बड़ी बैटरी को चार्ज करने के लिए 100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिल सकता है। हालांकि इसमें वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट होगा या नहीं ये जानकारी नहीं मिली है।

कैमरा सेटअप की बात करें तो इसमें 50MP OIS सपोर्ट वाला प्राइमरी कैमरा और अल्ट्रा-वाइड लेंस मिल सकता है। सॉफ्टवेयर की बात करें तो यह फोन Android 16 पर बेस्ड OriginOS 6 पर काम कर सकता है।

परफॉरमेंस के लिए अपकमिंग iQOO Neo 11 फोन में Snapdragon 8 Elite चिपसेट मिलने की बात सामने आई है। यह आगामी Realme GT 8, OnePlus Ace 6 और Redmi K90 जैसे मोबाइल्स को टक्कर दे सकता है। हालांकि असल मुकाबला इसके कंफर्म फीचर्स और लॉन्च के बाद ही पता चल पाएगा। इसलिए हम आपको सही सुझाव लॉन्च के बाद ही दे पाएंगे।

iQOO Neo 11 के चीन में लॉन्च की पुष्टि हो गई है, लेकिन ग्लोबल लॉन्च अभी कंफर्म नहीं हुआ है। उम्मीद है इसे iQOO 15 के ग्लोबल लॉन्च के बाद लाया जा सकता है। Neo 11 को उन ग्राहकों के लिए लाया जा सकता है जो परफॉरमेंस और बैटरी को सबसे ऊपर रखते हैं।

यदि आप चीन में हैं और ऐसा स्मार्टफोन ढूंढ रहे हैं जिसमें तगड़ा चिपसेट, बड़ी बैटरी और बढ़िया डिस्प्ले कम कीमत में मिल जाए तो iQOO Neo 11 दमदार विकल्प हो सकता है। आप इसका वेट कर सकते हैं। हम इसे लेकर लगातार आपको जानकारी देंगे। हमारे साथ बने रहें।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here