
वीवो ने पिछले सप्ताह ही अपनी फ्लैगशिप ‘एक्स300 सीरीज’ चीन में पेश की है। अब इस स्मार्टफोन सीरीज की ग्लोबल लॉन्च डेट और इंडिया लॉन्च टाइमलाइन भी सामने आ गई है। Vivo X300 Series 30 अक्टूबर को यूरोप में लॉन्च होगी। इसी दिन वीवो एक्स300 और एक्स300 प्रो ग्लोबल मार्केट में उतारे जाएंगे। कंपनी अपने नए वीवो मोबाइल फोन को कई देशों में एक साथ सेल के लिए उपलब्ध कराएगी जिनमें ऑस्ट्रिया और चेक रिपब्लिक जैसे यूरोपिय देश शामिल होंगे।
वीवो एक्स300 सीरीज ग्लोबल लॉन्च ईवेंट 30 अक्टूबर को आयोजित किया जा रहा है। यह ईवेंट स्थानिय समयानुसार शाम के 5 बजे शुरू होगा। यह समय इंडिया में रात के 8 बजकर 30 मिनट का होगा। वीवो की ग्लोबल ऑफिशियल साइट पर यह लॉन्च लाइव देखा जा सकेगा। Vivo X300 और X300 Pro इंडिया लॉन्च डेट अभी सामने नहीं आई है लेकिन लीक के अनुसार वीवो एक्स300 सीरीज दिसंबर में इंडिया में लॉन्च होगी।

Vivo X300 की बात करें तो यह स्मार्टफोन मीडियाटेक के Dimensity 9500 प्रोसेसर पर काम करता है। इसमें 16GB LPDDR5x RAM के साथ 1TB Storage मिलती है। पावर बैकअप के लिए फोन में 6,040mAh बैटरी के साथ 90W वायर्ड और 40W वायरलेस चार्जिंग तकनीक दी गई है। यह मोबाइल 6.31-इंच की 1.5K स्क्रीन सपोर्ट करता है। यह फ्लैट डिस्प्ले BOE Q10+ OLED पैनल पर बनी है जो 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करती है।
इस फोन स्क्रीन पर 4500nits ब्राइटनेस और 2169Hz PWM डिमिंग के साथ अल्ट्रासोनिक इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है। फोटोग्राफी के लिए वीवो एक्स300 के ट्रिपल रियर सेटअप में 200 मेगापिक्सल Samsung HPB सेंसर के साथ 50 मेगापिक्सल LYT602 periscope telephoto लेंस और 50 मेगापिक्सल Samsung JN1 सेंसर लगाया गया है।

Zeiss कैमरा लेंस के साथ ही वीवो ने अपने नए मोबाइल फोन को डेडिकेटेड V3+ चिप से लैस कर बाजार में उतारा है जो फोटो खींचे जाने के बाद उसकी पोस्ट-प्रोसेसिंग करके बेहतर रिजल्ट प्रदान करता है। वीवो एक्स300 50 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा सपोर्ट करता है जो Samsung JN1 सेंसर है। फोन प्राइस तकरीबन 50 हजार रुपये से शुरू होता है।
Vivo X300 Pro का रेट तकरीबन 65 हजार रुपये से शुरू होता है। यह मोबाइल भी मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9500 ऑक्टा-कोर पर काम करता है और इसके टॉप वेरिएंट में 16GB LPDDR5X RAM के साथ 1TB UFS 4.1 स्टोरेज दी गई है। पावर बैकअप के लिए फोन में 6510mAh की बड़ी बैटरी दी गई है। इसमें भी 90W अल्ट्रा-फास्ट फ्लैश चार्जिंग, 40W वायरलेस चार्जिंग और रिवर्स वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट मौजूद है।

वीवो एक्स300 प्रो में 6.78 इंच का 1.5K LTPO AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इस पर रिजॉल्यूशन 2800 x 1260 पिक्सल और एस्पेक्ट रेशियो 20:9 का है। यह स्क्रीन HDR10+ सपोर्ट, 1-120Hz रिफ्रेश रेट, 4500निट्स तक पीक ब्राइटनेस, 2160Hz PWM डिमिंग और DC-डिमिंग तकनीक के साथ आती है। डिस्प्ले को Armor Glass प्रोटेक्शन भी मिला हुआ है।
vivo X300 Pro के कैमरा सेटअप में 50MP Sony LYT828 प्राइमरी सेंसर (f/1.57, OIS), 50MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा (f/2.0) और 200MP Samsung HPB ZEISS APO पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा (f/2.67, OIS, 3.7x ऑप्टिकल जूम, ZEISS T* कोटिंग) शामिल हैं। यह V3+ और VS1 डुअल इमेजिंग चिप्स के साथ प्रोफेशनल फोटोग्राफी दे सकता है। वहीं, फ्रंट में 50MP का कैमरा है।









