realme GT 8 की फुल स्पेसिफिकेशन्स आ गई सामने! लॉन्च से पहले ही जानें कैसा होगा यह फ्लैगशिप फोन

Join Us icon

रियलमी जीटी 8 सीरीज 21 अक्टूबर को लॉन्च होगी। कंपनी इसे सबसे पहले चाइना में पेश करेगी जो बाद में भारत आएगी। सीरीज के तहत realme GT 8 और realme GT 8 Pro 5G फोन लॉन्च होंगे। बीते दिनों कंपनी की ओर से जीटी 8 प्रो की कई अहम डिटेल्स बता दी गई थी। वहीं आज एक लीक में सीरीज के बेस मॉडल यानी रियलमी जीटी 8 की स्पेसिफिकेशन्स की सामने आ गई हैं जिन्हें आप आगे पढ़ सकते हैं।

realme GT 8 5G फोन की जानकारी चीनी माइक्रोब्लागिंग साइट वेइबो पर सामने आई है। लीक में बताया गया है कि यह रियलमी फोन क्वालकॉम के 3नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बने Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर पर लॉन्च किया जाएगा जो 4.32GHz तक की क्लॉक स्पीड पर रन करने की क्षमता रखता है। गौरतलब है कि कंपनी ने पिछले साल realme GT 7 Pro को इसी चिपसेट पर लॉन्च किया था जो हमारी टेस्टिंग में 28,10,079 AnTuTu स्कोर पा चुका है।

पावरफुल प्रोसेसर के साथ ही इस फोन में 16GB RAM मेमोरी दी जा सकती है और टॉप वेरिएंट को 1TB Storage पर लाया जा सकता है। हालांकि इंडिया में भी 16जीबी+1टीबी मॉडल लॉन्च होगा या नहीं इस बारे में अभी कुछ पुख्ता नहीं कहा जा सकता है। ​लीक के अनुसार रियलमी जीटी 8 स्मार्टफोन 6.78-इंच की 2K स्क्रीन पर लॉन्च किया जाएगा। यह फ्लैट डिस्प्ले होगी जिसपर 144Hz रिफ्रेश रेट का सपोर्ट मिल सकता है।

फोटोग्राफी के लिए realme GT 8 में ट्रिपल रियर कैमरा दिया जाएगा। लीक के मुताबिक इसके बैक पैनल पर 50 मेगापिक्सल मेन ओआइएस सेंसर मिलेगा जिसके साथ 50 मेगापिक्सल पेरिस्कोप लेंस और 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस दिया जा सकता है। उम्मीद है कि इसके फ्रंट पैनल पर 50 मेगापिक्सल सेल्फी सेंसर भी मिल सकता है। बता दें कि इस सीरीज के लिए realme ने Ricoh Imaging के साथ साझेदारी की है। वहीं जीटी8 प्रो 200MP पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा पर लॉन्च होगा।

पावर बैकअप के लिए रियलमी जीटी 8 5जी फोन को 7000mAh बैटरी से लैस कर बाजार में उतारा जा सकता है। वहीं इस बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए स्मार्टफोन में 100W फास्ट चार्जिंग तकनीक दी जा सकती है। उम्मीद कर सकते हैं कि यह अपकमिंग रियलमी फोन वायरलेस चार्जिंग और रिवर्स चार्जिंग तकनीक भी सपोर्ट करेगा। चर्चा है कि रियलमी जीटी 8 और जीटी 8 प्रो कंपनी के पहले मोबाइल फोन हो सकते हैं जिन्हें एंड्रॉयड 16 आधारित Realme UI 7 पर लाया जाएगा।

realme GT 8 series 21 अक्टूबर को चीन में लॉन्च की जा रही है। स्थानिय समयानुसार 21 अक्टूबर की दोपहर 3 बजे इन्हें पेश किया जाएगा। यह टाईम इंडिया में दोपहर के 12 बजकर 30 मिनट का होगा। रियलमी चाइना वेबसाइट सहित माइक्रोब्लागिंग साइट वेईबो पर realme GT 8 series लॉन्च ईवेंट लाइव स्ट्रीम होगा। अभी कंफर्म तो नहीं है लेकिन realme GT 8 और realme GT 8 Pro 11 नवंबर को इंडिया में लॉन्च हो सकते हैं।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here