
टेक ब्रांड नुबिया इंडिया में एक्टिव नहीं है लेकिन चीन में इसने अपनी ताकत का लोहा मनवाया हुआ है। Xiaomi और OnePlus को टक्कर देते इस कंपनी ने अब अपना लेटेस्ट फ्लैगशिप स्मार्टफोन nubia Z80 Ultra पेश किया है। यह मोबाइल Snapdragon 8 Elite Gen 5 प्रोसेसर की ताकत से लैस होकर आया है जिसमें 144Hz OLED display और 7200mAh battery की पावर भी मौजूद है।
नुबिया ज़ेड80 अल्ट्रा 2688 × 1216 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 6.85-इंच की 1.5K स्क्रीन पर लॉन्च हुआ है। यह OLED BOE X10 स्क्रीन है जिसपर 144Hz रिफ्रेश रेट, 2592Hz PWM डिमिंग और 2000nits पीक ब्राइटनेस का सपोर्ट मिलता है। यह स्मार्टफोन इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर तकनीक से लैस है और आंखों के सुरक्षा के लिए इसमें AI twilight eye प्रोटेक्शन भी दी गई है।
प्रोसेसिंग के लिए इस स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन एलिट जेन 5 चिपसेट दिया गया है। यह 3नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना 8-कोर सीपीयू है जो 4.6GHz तक की क्लॉक स्पीड पर रन करने की क्षमता रखता है। हैवी परफॉर्मेंस और मोबाइल गेमिंग को हैंडल करने के लिए इसमें एक्स्ट्रा-लार्ज 3D Ice Steel VC heat sink एरिया दिया गया है जो फोन चिप के तापमान को 5° सेल्सियस तक कम कर देता है।

nubia Z80 Ultra 5G फोन एंड्रॉयड 16 ओएस आधारित Nebula AIOS 2 पर काम करता है। चीन में यह स्मार्टफोन 12GB, 16GB और 24GB RAM पर लॉन्च हुआ है जो LPDDR5X तकनीक पर काम करता है। इसे UFS 4.1 स्टोरेज वाली 256GB, 512GB और 1TB मेमोरी पर सेल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। बताते चलें कि ग्राफिक्स के लिए इसमें Adreno 840 GPU मौजूद है।
फोटोग्राफी के लिए यह मोबाइल ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। इसके बैक पैनल पर एफ/1.5 अपर्चर वाला 50MP OmniVision LightMaster 990 OIS सेंसर दिया गया है जो 50MP ultra-wide एंगल लेंस और 64MP periscope telephoto लेंस के साथ मिलकर काम करता है। इस फोन की स्क्रीन के नीचे 16MP अंडर-डिस्प्ले सेल्फी सेंसर दिया गया है जो बाहर से दिखाई नहीं देता है।
पावर बैकअप के लिए nubia Z80 Ultra को तगड़ी 7200mAh बैटरी से लैस कर बाजार में उतारा गया है। वहीं इस बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए स्मार्टफोन में 90W फास्ट चार्जिंग और 80W वायरलेस चार्जिंग तकनी दी गई है। यह नुबिया फोन IP68 + IP69 रेटिंग के साथ लॉन्च हुआ है जो इसे वॉटरप्रूफ और डस्टप्रूफ बनाने में मदद करता है। वहीं कनेक्टिविटी के लिए इसमें 6GHz Wi-Fi 7 और Bluetooth 5.4 और NFC मौजूद है।

कीमत की बात करें तो नुबिया ज़ेड80 अल्ट्रा 5जी फोन की कीमत 4999 yuan से शुरू होती है जो 61 हजार रुपये के करीब है। यह 12GB RAM + 512GB Storage का रेट है। इस फोन का टॉप वेरिएंट 16GB RAM + 1TB Storage सपोर्ट करता है जिसका प्राइस 5699 yuan यानी 70 हजार रुपये के करीब है। फिर से याद दिला दें कि nubia Z80 Ultra इंडिया में लॉन्च नहीं होगा। लेकिन मोबाइल फोंस से जुड़ी हर ताजा अपडेट आप यहां 91मोबाइल्स पर पढ़ सकते हैं।









