6.2-इंच नॉच डिसप्ले, 4,230एमएएच बैटरी और डुअल कैमरे के साथ लॉन्च हुआ ओपो ए3एस, कीमत सिर्फ 10,990 रुपये

Join Us icon

पिछले हफ्ते ही ओपो को लेकर एक खबर सामने आई थी जिसमें कहा गया था कि कंपनी जल्द ही भारतीय बाजार में नया स्मार्टफोन पेश करेगी जो डुअल रियर कैमरा से लैस होगा। वहीं आज ओपो ने अपने इस नए डिवाईस से पर्दा उठा दिया है। ओपो की ओर से ए3एस स्मार्टफोन देश में लॉन्च किया गया है जो 10,990 रुपये की कीमत पर 15 जुलाई से सेल के लिए उपलब्ध हो जाएगा।

ओपो ए3एस के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो यह फोन 6.2-इंच की एचडी+ सुपर फुल स्क्रीन बेजल लेस नॉच डिसप्ले पर लॉन्च किया गया है। यह फोन एंडरॉयड 8.1 ओरियो आधारित कलरओएस 5.1 पर पेश किया गया है जिसके साथ 1.8गीगाहर्ट्ज़ आॅक्टा-कोर प्रोसेसर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 450 चिपसेट पर रन करता है।

oppo-a3s-1

कंपनी की ओर से इस फोन में 2जीबी रैम की रैम मैमोरी दी गई है। फोन में 16जीबी की इंटरनल स्टोरेज मौजूद है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये बढ़ाया जा सकता है। फोटोग्राफी सेग्मेंट की बात करें तो फोन के बैक पैनल पर डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जो 13-मेगापिक्सल और 2-मेगापिक्सल के कैमरा सेंसर सपोर्ट करता है। वहीं सेल्फी के लिए इस फोन में एआई ब्यूटीफाई फीचर से लैस 8-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

भारत में लॉन्च हुआ इनविजिबल कैमरे वाला पावरफुल ओपो स्मार्टफोन, डिजाईन देखकर हो जाएंगे हैरान

ओपो ए3एस डुअल सिम फोन है जो 4जी वोएलटीई के साथ ही अन्य बेसिक फीचर्स सपोर्ट करता है। कंपनी ने फोन में फेस अनलॉक फीचर दिया है तथा पावर बैकअप के लिए इसमें 4,230एमएएच की पावरफुल बैटरी मौजूद है। ओपो ए3एस को रेड और डार्क पर्पल कलर वेरिएंट में 10,990 रुपये की कीमत पर आॅनलाईन व आॅफलाईन दोनों प्लेटफार्म से खरीदा जा सकता है।

No posts to display