
सैमसंग अपनी ‘ए’ सीरीज़ के तहत गैलेक्सी ए3, गैलेक्सी ए7 और गैलेक्सी ए5 वेरिएंट को इस साल उतारा है। वहीं नए साल के लिए भी कंपनी की तैयारियां जोरों पर हैं। पिछले कुछ महीने से सैमसंग के नए फोन की जानकारियां आ रही है। नए साल में सैमसंग गैलेक्सी ए3 (2017), गैलेक्सी ए5 (2017) और गैलेक्सी (2017) को लॉन्च करेने वाला है और इन फोन की जानकारियां अभी से आने लगी हैं।
हालांकि कंपनी की ओर से अब तक इनमें से किसी भी फोन की लॉन्चिंग डेट व फीचरस का खुलासा नहीं किया गया है लेकिन ताजा लीक में एक ओर जहां गैलेक्सी ए7 (2017) के मीडिया इन्वाईट उजागर हो गया है वहीं दूसरी ओर गैलेक्सी ए3 (2017) के कुछ रेंडर सामने आने से हर जगह सैमसंग की चर्चा है।
सैमसंग गैलेक्सी ए3 (2017) की लीक हुई विडियो में फोन की स्क्रीन के उपर कर्व्ड ग्लास नज़र आ रहा है। इसके साथ ही फोन के होम बटन पर फिंगरप्रिंट सेसंर इम्बेडिड है। इसके अलावा फोन में नीचे की ओर यूएसबी टाईप-सी पोर्ट, माइक्रोफोन और 3.5 एमएम का हैडफोन जैक दिखाई दे रहा है तथा दायीं ओर स्पीकर और उपर की ओर पॉवर की नज़र आ रही है।
वहीं दूसरी तरफ सैमसंग का ही एक नया डिवाइस गैलेक्सी ए7 (2017) गोल्ड कलर में है दिखाया गया है। इसमें फोन का फ्रंट, बैक और साईड पैनल नज़र आ रहा है। फोटो में दिख रहे फोन के फ्रंट पैनल के ऊपर सेल्फी कैमरा के लैंस तथा नीचे की ओर होम बटन दिखाई दे रहा है।

फोन के लेफ्ट साईड पर वॉल्यूम रॉकर और सिम ट्रे बना हुई है तथा राईट साईड पर पॉवर बटन लगा हुआ है। बैक पैनल पर सैमसंग लोगो के साथ एलईडी फ्लैश और रियर कैमरा लैंस दिखाई दे रहा है। हालांकि कंपनी की ओर से फोन के डिजाईन को लेकर कोई बयान जारी नहीं किया गया है परंतु पहले लीक हुई जानकारी के अनुसार यह फोन गैलेक्सी ए7 (2017) ही माना जा रहा है।


















