लॉन्च के करीब पहुंचा डायरी की तरह मुड़ने वाला सैमसंग का फोल्डेबल फोन, फिर नई जानकारी आई सामने

Join Us icon

साउथ कोरिया की इलेक्ट्रॉनिक कंपनी सैमसंग के अपकमिंह फोल्डेबल स्मार्टफोन की जानकारियां काफी समय से सामने आ रही हैं। कंपनी ने पिछले साल आयोजित हुए डेवलपर्स कांफ्रेंस के दौरान इस फोलडेबल फोन को शोकेश किया था। अब तक सामने आई रिपोर्ट्स की मानें तो इस स्मार्टफोन को सैमसंग गैलेक्सी एफ नाम से 20 जनवरी को ऑफिशियल तौर पर लॉन्च कर दिया जाएगा। वहीं, अब इंटरनेट पर एक नया खुलासा हुआ है, जिसमें चीन के उद्योग मंत्रालय और सूचना प्रौद्योगिकी (सीएआईआईटी) की वेबसाइट पर इसे देखा गया है।

साइट से पता चलता है कि सैमसंग का एक स्मार्टफोन, जिसका मॉडल नाम SM-F9000 है उसे सीएमआईआईटी द्वारा प्रमाणित किया गया है, जिससे कयास लगाए जा रहे हैं कि यह फोल्डेबल सैमसंग का स्मार्टफोन होगा। इस सर्टिफिकेशन से यब बात सामने आई है कि डिवइस अमेरिका और यूरोप के साथ फोल्डेबल सैमसंग फ्लैगशिप को चीन में भी लॉन्च किया जाएगा, जो दुनिया का सबसे बड़ा मोबाइल है और इलेक्ट्रॉनिक्स बाजार।

एक नहीं दो स्क्रीन के साथ लॉन्च होगा एलजी जी8 थिंकक्यू स्मार्टफोन, सैमसंग के मुड़ने वाले फोन की हो सकती है छुट्टी

आपको बता दें कि 20 फरवरी को अमेरिका के सेन फ्रेंसिस्को में इस स्मार्टफोन का अनपैक्ड इवेंट आयोजित किया जा सकता है। इस इवेंट में कंपनी अपनी एस10 सीरीज़ के स्मार्टफोन के साथ ही फोल्डेबल और 5जी फोन को पेश कर सकती है। हालांकि, कंपनी ने लॉन्च होने वाले डिवाइस को लेकर कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी है।

साल की सबसे बड़ी डाटा चोरी, 77 करोड़ ईमेल आईडी और 2 करोड़ पासवर्ड हुए हैक
कुछ दिन पहले ही इस फोल्डेबल स्मार्टफोन के बैटरी के बारे में जानकारियां लीक हुई थी, जिसमें कहा गया था कि इसमें 4,400mAh बैटरी दी जा सकती है। अगर बात करें इस स्मार्टफोन के संभावित फीच की तो इमसें दो स्क्रीन दी जा सकती है। एक इनर स्क्रीन और एक आउटर स्क्रीन। इसका कवर डिस्प्ले 4.58 इंच का दिया जा सकता है जिसका आसपेक्ट रेश्यो 21:9 होगा। इसके प्राइमरी या मेन डिस्प्ले की बात करें तो यह 7.3 इंच का दिया जा सकता है। जिसका रिजोल्यूशन 1536X2152 दिया जा सकता है।

हमें ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
हमें इंस्टाग्राम पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें

No posts to display