वीवो ने पेश किया सस्ता 4जी स्मार्टफोन

Join Us icon

अपने सेल्फी सेंट्रिक स्मार्टफोन्स के लिए प्रसिद्ध वीवो ने अब कम रेंज में 4जी एलटीई स्मार्टफोन वीवो वाई25 पेश किया है। तकरीबन 7,500 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया यह फोन फिलहाल मलेशिया में सेल के लिए उपलब्ध हुआ है, पंरतु भारत में वीवो के दिवानों की बड़ी तादाद देखते हुए माना जा रहा है कि कंपनी ही अपना यह फोन भारतीय बाजार में भी उपलब्ध कराएगी।

जानें कौन कर रहा है आपके वाईफाई की चोरी

वीवो वाई25 के फ़ीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इस फोन में 854×480 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 4.5-इंच की एफडब्ल्यूवीजीए डिसप्ले दी गई है। यह फोन एंडरॉयड के पहले वाले वर्जन 5.1 लॉलीपॉप पर पेश किया गया है जो फनटच ओएस 2.1 पर आधारित है तथा 1.3गीगाहर्ट्ज़ कॉड-कोर एमटीके6580 चिपसेट पर कार्य करता है।

vivo-y25-1

इस फोन में 1जीबी रैम के साथ 16जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये 128जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोटोग्राफी की बात करें तो इसमें 5-मेगापिक्सल के रीयर कैमरे के साथ 2-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

जानें जियो आॅफर के आगे क्यों है एयरटेल और वोडाफोन का प्लान बेकार

वीवो वाई25 4जी एलटीई सपोर्ट के साथ ही स्मार्ट वेक, वाईफाई, ब्लूटूथ व जीपीएस जैसे फ़ीचर्स से लैस है तथा पावर बैकअप के लिए इसमें 1,900 एमएएच की बैटरी मौजूद है। कंपनी द्वारा इस फोन को सफेद और ग्रे कलर वेरिएंट में उतारा गया है।

No posts to display