आपका फेस देख झट से आॅन होगा सैमसंग गैलेक्सी एस8

Join Us icon

अपने लॉन्च से पहले ही स्मार्टफोन की दुनिया में सैमसंग गैलेक्सी एस8 ने खूब चर्चा बटोर ली है। कुछ दिनों पहले ही जहां इस फोन को लेकर सूचना सामने आई थी कि इसे क्वालकॉम के लेटेस्ट चिपसेट स्नैपड्रैगन 835 पर पेश किया जाएगा, वहीं आज गैलेक्सी एस8 के बारे में खबर मिली है कि इसे कंपनी द्वारा आइरिस स्कैनर की बजाय फेशिअल रेकिग्निशन फीचर के साथ पेश किया जाएगा।

16-मेगापिक्सल डुअल फ्रंट कैमरे के साथ लॉन्च होगा ओपो एफ3

द इन्वेस्टर की रिपोर्ट के मुताबिक सैमसंग अपने स्मार्टफोन गैलेक्सी एस8 को बायोमैट्रिक सिक्योरिटी से अपडेट रखेगी और इसके लिए कंपनी द्वारा इस फोन को फेशिअल रेकिग्निशन फीचर लैस किया गया है। रिपोर्ट के अनुसार गैलेक्सी एस8 में मौजूद फेशिअल रेकिग्निशन फोन को 0.01 सेकेंड में अनलॉक करने की क्षमता रखता है।

samsung-galaxy-s8-face

रिपोर्ट में कहा गया है कि सैमसंग अपने आगामी फोन में यूजर्स की सिक्योरिटी के साथ ही अच्छा यूजर एक्सपीरियंस दिए जाने को लेकर अत्यंत सजग है तथा स्पीड और एक्योरेसी में आइरिस स्कैनर की कुछ सीमितताओं के चलते कंपनी गैलेक्सी एस8 को अब फेशिअल रेकिग्निशन के सा​थ पेश करेगी।

जानें कैसे करें एंडरॉयड फोन में स्क्रीन पिनिंग और क्या हैं इसके फायदे

गौरतलब है कि कोरियन कंपनी सैमसंग अपने इस हाईएंड डिवाईस को दो मॉडल्स में पेश करेगी, ​जो 29 मार्च को न्यूयार्क में प्रदर्शित किए जा सकते हैं। गैलेक्सी एस8 को 5.8-इंच तथा गैलेक्सी एस8 प्लस को 6.2-इंच की क्यूएचडी प्लस सुपर एमोलेड डिसप्ले पर लॉन्च किए जाने की उम्मीद है।

No posts to display