
आमतौर पर ऐसा कहा जाता है कि सबसे बेस्ट कैमरा वही है जो आपकी तस्वीर ले सके। या यूं कहें कि वह कैमरा जो आपके स्मार्टफोन में है। परंतु आप उन लोगों में से हैं जो अक्सर अपनी सेल्फी सोशल मीडिया पर अपलोड करते रहते हैं, तो ऐसे में स्मार्टफोन का चयन बेहद समझदारी के साथ करना चाहिए। कई सालों से ओपो जैसे ब्रांड्स कैमरा सेंट्रिक स्मार्टफोन पेश करते आए हैं। इसी कड़ी में ओपो ने हाल ही में एफ3 प्लस जोड़ा है जो आपके अंदर छिपे फोटोग्राफर को बाहर लाएगा। चलिए आपको बताते हैं कि क्यों खरीदना चाहिए ओपो एफ3 प्लस।
मल्टीमीडिया के शौकिनों के लिए मजेदार

सबसे पहले तो एफ3 प्लस का डिजाईन आपको आर्कषित करेगा। स्लिम मेटालिक डिजाईन और छह अल्ट्रा-फाईन एंटिना लाईन्स के साथ एफ3 प्लस सहज ही आपकी आंखें थाम लेगा। बैक पैनल पर हल्के ऐज कर्व्ड फोन को हाथ में पकड़ने पर बेहतरीन ग्रिप प्रदान करते हैं। 6-इंच की फुलएचडी कैनवस मल्टीमीडिया का शानदार अनुभव देता है। यू-ट्यूब हो या नेटफ्लिक्स इस फोन की बड़ी स्क्रीन वीडियो देखने में भरपूर मजा देती है। इसकी क्रिस्प डिसप्ले और अर्गनामिक डिजाईन कई घंटो तक आपको अपना फेवरेट शो देखने में आराम प्रदान करेगा।
सेल्फी लवर्स के लिए बेहतरीन तोहफा

कैमरा ओपो की सबसे पहली यूएसपी रही है फिर चाहे वह रियर कैमरा हो या फ्रंट कैमरा। फ्रंट में 16-मेगापिक्सल और 8-मेगापिक्सल का डुअल कैमरा सेटअप कंपनी के दावों पर खरा उतरता है। इसे फोकस के अतिशीघ्र लॉक करने तथा कम रोशनी में भी आब्जेक्ट डिटेल्स कैप्चर करने में महारत हासिल है। अगर आप उन लोगों में से है जो कैमरा के ब्यूटी मोड्स का जमकर प्रयोग करते हैं तो एफ3 प्लस के ब्यूटी मोड्स आपको बेस्ट एक्सपीरियंस देंगे। कैमरे का वाईड फिल्ड आॅफ व्यू आपकी फैमिली और दोस्तों के ग्रुप को एक ही फोटो में लाकर लम्हों को खास बनाऐगा।
शानदार रियर कैमरा

रियर कैमरा से अच्छी फोटो लेने के लिए सिर्फ फैशीअ ही जरूरी नहीं। बल्कि 16-मेगापिक्सल का रियर बैक कैमरा आउटडोर की ब्राइट लाईट में भी अच्छी फोटो लेने में सक्षम है तथा साथ ही यह आर्टिफिशियल लाईट में भी बेहतरीन रिजल्ट देता है। वाईड एफ/1.7 अपर्चर आपको बोके इफेक्ट के साथ ही बिल्कुल नेचुरल कलर ईफेक्ट देता है। ओपो की डुअल पीडीएएफ तकनीक फोकस को शार्प व फास्ट करती है तथा कैमरा ऐप की आसान नेविगेशन डिजाईन यूजर्स एक्सपीरियंस को सुखद बनाती है।
दमदार हार्डवेयर

जब परफार्मेंस की बात आती है तो ओपो एफ3 प्लस उसमें भी अव्व्ल ही है। यह क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 653 प्रोससर पर कार्य करता है जो 4जीबी रैम के साथ मल्टी टास्किंग को बेहद ही सरल और स्मूथ बनाता है। फोन के फ्रंट पैनल पर बना फिंगरप्रिंट सेंसर फोन की यूजर सिक्योरिटी को सुरक्षित हो प्रयोग करने में आसान बनाता है। इसके साथ ही एफ3 प्लस का एंडरॉयड मार्शमेलो आउट आॅफ द बॉक्स है।
पावरफुल बैटरी बैकअप

दमदार स्पेसिफिकेशन्स और बेहतरीन कैमरा सब एक बार सुस्त पड़ जाते हैं जब फोन की बैटरी ही डाउन हो जाए। लेकिन ओपो एफ3 प्लस में ऐसा नहीं है। कंपनी की ओर से इसमें 4,000एमएएच की पावरफुल बैटरी दी गई है। सिर्फ इतना ही नहीं यह वीओओसी फ्लैस चार्ज तकनीक से लैस हो जो न सिर्फ बैटरी को तेजी से चार्ज करती है बल्कि फोन की बैकग्राउंड ऐप्स को भी पावर कनज्यूम करने से रोकती हैं।
तो ये थे ऐसे 5 कारण जिनको जानने के बाद आप भी ओपो एफ3 प्लस को लेने का मन बना लेंगे। लेकिन इस फोन में सिर्फ इतना ही नहीं बल्कि अनेंको ऐसे फीचर्स है जिनका यूज करने के बाद आप भी इसे बेस्ट कहेंगे।
यह एक प्रमोशनल पोस्ट है जिसे ब्रांड के सहयोग से किया गया है।


















