
पिछले साल जुलाई में सैमसंग ने बजट श्रेणी में गैलेक्सी आॅन7 प्रो को पेश किया था। अब कंपनी इस फोन का नया संस्करण लाने की तैयारी कर रही है। सैमसंग गैलेक्सी आॅन7 प्रो के नए संस्करण को बेंचमार्किंग साइट पर देखा गया है। खबर है कि कोरियन कंपनी जल्द ही गैलेक्सी आॅन7 प्रो (2017) को लॉन्च करने वाली है। बेंचमार्क साइट पर फोन के स्पेसिफिकेशन्स का भी खुलासा हुआ है।
जीएफएक्स बेंच पर सैमसंग के इस फोन को एसएम-जी615एफ मॉडल नंबर से लिस्ट किया गया है। लिस्टिंग के अनुसार इस फोन को 1080 x 1920 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 5.7-इंच की फुलएचडी डिसप्ले पर पेश किया जा सकता है जो गोरिल्ला ग्लास से प्रोटेक्टेड होगा।

इस लिस्टिंग में बताया बताया गया है कि सैमसंग अपने इस फोन को 2.3गीगाहर्ट्ज़ आॅक्टा-कोर हेलीयो पी20 एमटी6757 चिपसेट पर पेश करेगी जो माली-टी880एमपी2 जीपीयू से लैस होगा। सैमसंग के इस में 3जीबी रैम के साथ 32जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी जा सकती है।
सैमसंग गैलेक्सी जे7 (2017) को ब्लूटूथ सर्टिफिकेशन, जल्द हो सकता है लॉन्च
फोटोग्राफी की बात करें तो इसके रियर पैनल तथा फ्रंट पैनल पर 13-मेगापिक्सल के कैमरे दिए जा सकते है। एंडरॉयड नुगट आधारित होने के साथ ही यह फोन फिंगरप्रिंट सेंसर तथा टाईप-सी यूएसबी जैसे फीचर्स से लैस होगा। बहरहाल गैलेक्सी आॅन7 प्रो (2017) की पुख्ता जानकारी के लिए कंपनी की घोषणा का इंतजार है।


















