कमाल है: अब 25-मेगापिक्सल डुअल सेल्फी कैमरे वाला फोन लॉन्च करेगा वीवो

Join Us icon

फोटो सेंट्रिंक स्मार्टफोन्स की रेंज में कई शानदार फोन पेश करने वाली स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वीवो जल्द ही एक और स्मार्टफोन लॉन्च कर सकती है। चीनी टेलीकम्यूनिकेशन अॅथारिटी की वेबसाइट पर वीवो के आगामी फोन के लिस्ट होने के बाद यह जानकारी सामनें आई है। इस वेबसाइट पर ​लीक हुए स्मार्टफोन का नाम वीवो एक्स9एस बताया गया है।

कार्बन ने लॉन्च किया कीमत का 4जी वोएलटीई स्मार्टफोन

चीनी साइट टेना पर वीवो के एक स्मार्टफोन की फोटो तथा स्पेसिफिकेशन्स शेयर की गई है तथा दावा किया गया है कि यह कंपनी का आगामी डिवाईस एक्स9एस है। इस लिस्टिंग में बताया गया है कि वीवो के इस फोन को एंडरॉयड नुगट पर पेश किया जाएगा तथा यह 1.9गीगाहर्ट्ज़ आॅक्टा-कोर स्नेपड्रैगन 660 प्रोसेसर पर कार्य करेगा।

vivo-x9s-1

इसके साथ ही इस फोन को 5.85-इंच की फुलएचडी डिसप्ले पर पेश किया जा सकता है। फोन में 4जीबी रैम के साथ 64जीबी की इंटरनल स्टोरेज देखने का मिल सकती है। फोटोग्राफी के लिए इसके बैक पैनल पर जहां 16-मेगापिक्सल का रियर कैमरा हो सकता है वहीं फ्रंट पैनल पर 20-मेगापिक्सल और 5-मेगापिक्सल डुअल सेल्फी सेंसर देखने को मिल सकता है।

फिर लॉन्च हुआ माइक्रोमैक्स का आईकॉनिक फोन कैनवस 2, एयरटेल देगा हर रोज 1जीबी डाटा मुफ्त

टेना के अनुसार इस फोन में पावर बैकअप के लिए 3,920एमएएच की बैटरी दी जा सकती है। इसका डायमेंशन 162.59×78.84×7.25एमएप और वज़न 183.2ग्राम का हो सकता है। उम्मीद की जा रही है कि कंपनी आने वाले कुछ सप्ताह में अपने इस फोन से पर्दा उठा सकती है।

No posts to display