
पिछले साल वीवो ने भारतीय बाजार में सेल्फी सेंट्रिक फोन वी5 को उतारा था। शानदार स्पेसिफिकेशन और बेहतरीन सेल्फी की वजह से उपभोक्ताओं ने इसे काफी सराहा। इसके बाद कंपनी ने इसी सीरीज में कई कुछ और मॉडल भी पेश किए जैसे वीवो वी5 प्लस और वी5एस। इनमें वी5एस सबसे नया है और रिव्यू के लिए यह फोन हमारे पास भी उपलब्ध हुआ। वी5 सीरीज के अन्य फोंस की तरह इसे भी ताकतवर सेल्फी कैमरे के साथ पेश किया गया है। भारतीय बाजार में वीवो वी5एस की कीमत 18,990 रुपये है। ऐसे में हमने यही जानने की कोशिश की क्या यह फोन वास्तव में बेस्ट सेल्फी फोन है? वहीं सेल्फी के अलावा भी दूसरे स्पेसिफिकेशन क्या इतने बेहतर हैं कि ओपो और जियोनी जैसे ब्रांड को टक्कर दे सकें?
रिव्यू के शुरुआत डिजाइन से करते हैं। वीवो वी5एस डिजाइन के मामले में अपने पुराने मॉडल वी5 और वी5प्लस से काफी मिलता जुलता है। हालांकि कहा जाए तो पहले से थोड़ा बेहतर ही हो गया है। मैटल से बनी इसकी बॉडी आपको प्रीमियम अहसास कराती है और बिल्ट बहुत अच्छा है। पिछले पैनल में ही आपको आईफोन की तरह एंटीना बैंड दिखाई देगा। वी5एस में होम बटन पर ही फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा। फोन का फिंगरप्रिंट सेंसर फास्ट है और बेहतर तरीके से कार्य करता है। वहीं फोन का आकार बहुत बड़ा नहीं है ऐसे में एक हाथ से ही आराम से इसका उपयोग कर सकते हैं।

फोन के कोने थोड़े कर्व्ड हैं ऐसे में पकड़ने में चुभता नहीं है। हां काफी चिकना है ऐसे में गिरने का डर होता है लेकिन सेल्स पैक के साथ फोन कवर उपलब्ध है। हां हमें शिकायत फोन से नहीं बल्कि कवर से है। यह कवर फोन को गिरने पर टूटने से बचाने में सक्षम है और हाथ से फिसलता भी नहीं है लेकिन इसे आप बहुत आकर्षक नहीं कह सकते। फोन के आकर्षक लुक को यह खराब करने का ही कार्य करता है। वीवो वी5एस के डिजाइन से हमें कोई शिकायत नहीं है।
इस फोन में 5.5-इंच की एचडी स्क्रीन दी गई है। फोन का स्क्रीन रेजल्यूशन 720×1280 पिक्सल है। कंपनी ने इसमें 2.5डी कर्व्ड आईपीएस डिसप्ले का उपयोग किया है तो कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास कोटेड है। फोन का डिस्पले अच्छा है और टच रिस्पॉन्स भी बेहतर है। तेज सूरज की रोशनी में भी आसानी से आप इस फोन का उपयोग कर सकते हैं। वहीं रात में उपयोग के लिए इसमें ब्लू लाइट मोड है और वह वास्तव में काफी फायदेमंद है। इससे आंखों को काफी सुकून मिलता है। हालांकि कमी के तौर पर कहा जा सकता है इस कीमत में आप फुल एचडी डिसप्ले की आशा करते हैं लेकिन हमें डिसप्ले से कोई शिकायत नहीं है।

अच्छे लुक के बाद स्पेसिफिकेशन में भी वीवो वी5एस को कम नहीं आंका जा सकता। फोन को मीडियाटेक एमटी6750 चिपसेट पर पेश किया गया है और इसमें 1.5गीगाहट्र्ज का ए53 आॅक्टाकोर प्रसेसर दिया गया है। इसके साथ ही 4जीबी की रैम मैमोरी और 64जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है। फोन में मैमोरी कार्ड सपोर्ट है और आप 256जीबी तक के कार्ड का उपयोग कर सकते हैं। परंतु ध्यान रहे कि इसका दूसरा स्लॉट हाईब्रीड है जहां सिम और मैमोरी कार्ड में से किसी एक का ही उपयोग किया जा सकता है। उपयोग के दौरान ज्यादातर समय फोन 2.5जीबी तक का ही रैम उपयोग कर पा रहा था। वहीं मैमोरी में भी आपको लगभग 50जीबी खाली मिलती है।
जहां तक फोन के परफॉर्मेंस की बात है तो इसमें हमें कहीं से आपको कोई कमी नहीं मिली। यह फोन लगभग अपने सभी कार्यों को भली भांति करने में सक्षम था। फोन के उपयोग के दौरान हमने कई ऐप एक साथ खोले वहीं ब्राउजिंग के दौरान भी एक साथ कई टैब ओपेन किये लेकिन कहीं से कोई समस्या नहीं मिली। हालांकि हमारा परीक्षण यहीं तक नहीं रुका हमने प्लांट वर्सेस जॉम्बी और अस्फाल्ट एक्सट्रीम जैसे भारी भरकम गेम भी डाउनलोड किए और यह सभी को सही तरह से हैंडल करने में सक्षम था।

जैसा कि हमने शुरू में ही बात की कंपनी ने इसे विशेष तौर से सेल्फी फोन के रूप में पेश किया है। इसमें आपको 20—मेगापिक्सल का एफ/2.0 अपर्चर वाला सोनी आईएमएक्स378 सेंसर से लैस सेल्फी कैमरा दिया गया है। वहीं कैमरे में फ्रंट फ्लैश भी दिया गया है जिसे कंपनी ने मूनलाइट ग्लो का नाम दिया है। फोन में 20-मेगापिक्स्ल कैमरे से ली गई पिक्चर की क्वालिटी अच्छी मिली। हालांकि कम रोशनी में फोटो थोड़े पिक्सलेट हो रहे थे। फ्रंट फ्लैश कुछ हद तक मददगार है लेकिन बहुत उपयोगी साबित नहीं होता। कम रोशनी में आपको समस्या होगी ही। बेहतर सेल्फी के लिए इसमें ब्यूटी मोड 6.0 ऐप भी और यह वास्तव में उपयोगी है। इस बजट में वीवो वी5एस को सबसे बेहतर सेल्फी फोन में से एक कहा जा सकता है।

फोन का रियर कैमरा 13-मेगापिक्सल का है। फोन का रियर कैमरा भी अच्छा है और यह काफी तेजी से फोकस करता है। हां कुछ फोटोज़ में हमें लगा जैसे यह वास्तविक रंग से अलग है। वहीं रोशनी की स्थिति बदलते ही थोड़े न्वाइस भी दिख रहे थे। ऐसे में एचडीआर मोड बहुत उपयोगी होता है। एक शब्द में फोन के रियर कैमरे के बात कही जाए तो यह कि अच्छा है बहुत अच्छा नहीं। हां यह अच्छी वीडियो रिकॉर्ड करने में सक्षम है।

वीवो के स्लोगन में ही कंपनी ने कैमरा एंड म्यूजिक का जिक्र किया है। ऐसे में यहां म्यूजिक के बारे में भी बात करना बनता है। कंपनी का दावा है कि फोन को एके4375 आॅडियो डैक से लैस किया गया है जो बेहतर साउंट क्वालिटी देने में सक्षम है। इसमें कोई दो राय नहीं है कि लाउडस्पीकर और ईयरफोन दोनों पर आपको अच्छी साउंड क्वालिटी मिलेगी लेकिन इसे बेस्ट आप नहीं कह सकते।
वीवो वी5एस को फनटच ओएस 3.0 के साथ पेश किया गया है जो एंडरॉयड आॅपरेटिंग सिस्टम 6.0 मार्शमेलो पर आधारित है। हालांकि एंडरॉयड आॅपरेटिंग सिस्टम 7.0 को लॉन्च हुए काफी समय हो गयाा है। ऐसे में मार्शमेलो को पुराना कहा जाएगा। वहीं इसमें आपको गूगल असिस्टेंट फीचर भी नहीं मिलेगा। फनटच ओएस में कई चीजें आपको अलग मिलेंगी। जहां साधारण एंडरॉयड फोन में क्विक सेटिंग को उपर से स्वाइप कर खोला जाता है वहीं इसमें आपको नीचे से उपर की ओर फ्लोट करना होगा। फनटच का यूआई न सिर्फ देखने में एप्पल आईओएस के समान है बल्कि कंपनी ने उपयोग में भी इसे बहुत हद तक उसी के समान बनाया है। हां इसमें क्लोन ऐप का जिक्र करना जरूरी है। इसमें आप किसी भी ऐप का ग्लोन तैयार कर सकते हैं और बिना दो अकाउंट से लॉगिन किए एक ही फोन में दो व्हाट्सऐप, दो वीचैट और दो वाईबर जैसे अकाउंट चला सकते हैं।

इसके अलावा स्पिलट स्क्रीन और फीचर भी आपको पसंद आएगा जहां एक साथ आप दो ऐप को चला सकते हैं। हालांकि फिलहाल सभी ऐप के साथ ऐसा नहीं किया जा सकता। यह कुछ ही ऐप को सपोर्ट करता है। कुल मिलाकर ओएस में आपको कुछ नए फीचर मिलेंगे लेकिन हमें स्टॉक एंडरॉयड ज्यादा पसंद है।
दोहरा सिम आधारित इस फोन में दोनों स्लॉट में आप 4जी वोएलटीई का उपयोग कर सकते हैं। हालांकि एक समय में एक सिम पर डाटा चलाया जा सकता है। प्रयोग के दौरान हमने वोएलटीई कॉल किया और यह सही तरह से कार्य कर रहा था। शाओमी फोन की तरह इसमें आईआर ब्लास्टर और एनएफसी नहीं है।

वीवो वी5एस में पावर बैकअप के लिए 3,000 एमएएच की बैटरी दी गई है। हालांकि आज इस रेंज में 4,000 एमएएच बैटरी वाले फोन उपलब्ध हैं ऐसे बैटरी में थोड़ी कम कही जाएगी। हालांकि बैटरी बैकअप अच्छा है। लगातार उपयोग करने के बाद भी यह एक पूरा दिन निकालने में सक्षम है।

सभी सेग्मेंट में देखने के बाद कहा जा सकता है कि वीवो वी5एस एक अच्छा एंडरॉयड फोन है। खास कर सेल्फी और परफॉर्मेंस आपको पसंद आएगा। वहीं बैटरी से भी बहुत ज्यादा शिकायत नहीं है। हां कमी के तौर पर आप एचडी डिसप्ले को कह सकते है। हालांकि मेरी शिकायत ओएस और ढ़ेर सारे प्रीलोडेड एप्लिकेशन से हैं। ओएस पुराना है और स्टॉक एंडरॉयड ज्यादा पसंद है। वहीं प्रीलोडेड ऐप्स भी बहुत ज्यादा हैं जिनकी कोई जरूरत नहीं है। बावजूद इसके वीवो वी5एस को अच्छा फोन कहा जाएगा और आप इसे ले सकते हैं। सेल्फी लवर्स के लिए यह तो बहुत जी अच्छा है। इस फोन को जियोनी ए1 और ओपो एफ3 जैसे डिवाइस से कड़ी प्रतियोगिता मिलेगी।


















