एप्पल के लिए बढ़ी मुसीबत, आईफोन 5एस में लगी आग

Join Us icon

इस साल तो स्मार्टफोन के फटने की खबरें रुकने का नाम नहीं ले रहीं हैं। खास बात तो यह कही जाएगी कि ज्यादातर नामी गिरामी कंपनियों के फोन ही फट रहे हैं। सबसे ज्यादा शिकातय सैमसंग की मिली वहीं दूसरे नंबर पर विश्व प्रसिद्ध एप्पल आइफोन है। कुछ दिन पहले भी हमने खबर दी थी कि एप्पल आईफोन 7 में आग लग गई वहीं आज एप्पल आईफोन 5एस के फटने की खबर है।

प्राप्त सूचना के अनुसार एप्पल आईफोन 5एस में चार्जिंग के दौरान आग लग गई है। माई ड्राइवर्स द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार कुछ दिन पहले जिनान लिउ का फोन पूरी तरह से डिसचार्ज हो गया और उन्होंने फोन को चार्ज में लगाकर बेड पर रख दिया और टॉयलेट चले गए। जब वे वापस आकार देखते हैं तो पाया कि उनके फोन से धुआं उठ रहा है और बेडशीट भी पूरी तरह से जल गई है।

नोट 7 के बाद अब सैमसंग गैलेक्सी एस7 ऐज भी हुआ ब्लास्ट

उन्होंने जल्दी से फोन को पानी में डाल दिया लेकिन तब तक आग पकड़ चुकी थी। हालांकि यह हादसा और बड़ा हो सकता था लेकिन घर के बाकी सदस्य दूसरे कमरे में थे। फोन अरीना पर दी गई जानकारी के अनुसार लिउ ने लगभग दो साल पहले इस फोन को एप्पल ​​रिटेल स्टोर से लिया था। हलांकि इस बारे में स्पष्ट जानकारी नहीं है कि आखिर आग लगने का कारण क्या था। फोन को किसी दूसरे चार्जर से चा​र्ज किया जा रहा था या किसी नकली चार्जर का उपयोग किया गया था।
जानें क्यों होती है फोन की बैटरी ब्लास्ट

अभी हाल में ही एप्पल आईफोन 7 में आग लगने की खबर आई थी। मैट जॉन नाम के व्यक्ति अपने फोन को कार में छोड़ गए थे। उनका फोन ढेर सारे कपड़ों के साथ रखा हुआ था। जब वे वापस आते हैं तो उन्होंने देखा कि कार से धुंआ निकाल रहा है। उन्होंने देखा कि फोन बहुत ज्यादा गर्म हो गया है और अब उससे धुंआ निकलने लगा है। इस बार में भी एप्पल को अवगत करा दिया गया था और कंपनी ने जानकारी दी कि जांच कर रही है। कारण चाहे जो भी हो परंतु एक बात तो तय है कि यदि आप अपने फोन को चार्ज कर रहे हैं तो कृपया बेड पर न रखें।

No posts to display