रिलायंस लाइफ ब्रांड का फोन फटा, कंपनी ने ली संज्ञान

Join Us icon

सैमसंग के बाद आईफोन के फटने की खबर सुर्खियों में रही और अब रिलायंस के लाइफ फोन फटने की खबर है। रविवार को मुंबई के एक लाइफ उपभोक्ता ने इसे लेकर शिकायत की है। तनवीर सादिक़ नाम के इस उपभोक्ता ने अपने ट्विटर अकाउंट पर जले हुए फोन की तस्वीर शेयर की है। तस्वीर शेयर करने के साथ ही उसने लिखा है कि मेरा परिवार आज बाल—बाल बच गया। रिलायंस लाइफ का फोन आज ब्लास्ट हो गया और वह जलने लगा।

इसके साथ ही उन्होंने लिखा है​ कि यह एक बेहद ही गंभीर मामला है और अब देखना है कि कंपनी कैसे इस मामले पर गौर करती है और रिकॉल करती है या नहीं। हालांकि इसके बाद रिलायंस कस्टमर केयर ने सादिक़ का कॉन्टैक्ट मांगा है और उन तक पहुंचने की कोशिश की है।

एप्पल के लिए बढ़ी मुसीबत, आईफोन 5एस में लगी आग

इस खबर को पहले इकनॉमिक टाइम्स द्वारा प्रकाशित किया गया है। इसे लेकर ईटी द्वारा कंपनी को मेल भी किया गया। कंपनी ने जवाब में कहा है कि लाइफ रेंज के फोन का निर्माण वैश्विक स्तर पर स्टैंडर्ड पर किया गया है और सभी फोन अलग—अगल तरह के क्वालिटी कंट्रोल से होकर गुजरते हैं।

इसे कहते हैं स्मार्ट गर्लफ्रेंड: 20 ब्वॉयफ्रेंड से मिले 20 आईफोन, बेचकर खरीदा घर

रिलायंस लाइफ के प्रवक्ता ने आगे कहा कि हमें इस बात की जानकारी सोशल मीडिया से मिली है और इस पर काफी गंभीरतापूर्वक विचार कर रहे हैं। हम पीड़ित से बात करने की कोशिश कर रहे है और मामले की जांच कर रहे हैं कि यह कैसे हुआ।