क्या आप सोच सकते हैं कि कोई गिफ्ट में मिले फोन को बेचकर घर खरीद सकता है। शायद नहींं! परंतु लड़की हो तो शायद हो भी सकता है। क्योंकि लड़कियों को गिफ्ट देने में कोई लड़का कंजूसी नहीं करता। ऐसा ही एक मामला प्रकाश में आया है। जहां एक लड़की ने अपने ब्वॉयफ्रेंड से मिले आईफोन को बेचकर अपने लिए घर खरीदा। यह घटना चीन की है और वहां सोशल मीडिया में इस बात को लेकर बेहद चर्चा है। प्राप्त सूचना के अनुसार एक लड़की ने अपने 20 ब्वॉयफ्रेंड से एप्पल के नए आईफोन 7 की मांग की। खास बात यह की सभी ने आईफोन 7 दे भी दिया जिसे बेचकर उसने अपने घर के लिए डाउनपेमेंट कर दिया।
इस खबर को सबसे पहले एक चीनी ब्लॉग तियान या यू दू फॉरम पर पोस्ट किया गया जहां एक व्यक्ति ने प्राउड कियाओबा नाम से ब्लॉग लिखा है और उसी में इस बात का जिक्र किया गया है। हालांकि इस खबर को बीबीसी ने भी प्रकाशित किया है और लिखा है कि इस खबर को सत्यापित नहीं किया गया है लेकिन जिसने यह खबर लिखी है उसने लड़की को अपना सहकर्मी बताया है।
गूगल पिक्सल फोन में नहीं है वोएलटीई सपोर्ट, नहीं होगी जियो सिम से फ्री वोएलटीई कॉलिंग
हालांकि चीनी मीडिया ने उस लड़की का नाम नहीं बताया है और उसे शियाओली नाम दिया है जिसका अर्थ होता है बेहद तेज और चालाक। शियाओली चीन में शेनजिन की रहने वाली है और उसके 20 ब्वॉयफ्रेंड हैं। उसने अपने सभी ब्वॉयफ्रेंड को कहा कि उसे नया आॅईफोन 7 दिलवाए और सभी ने उसे आईफोन 7 गिफ्ट कर दिया। उसने सभी फोन को रिसायकल साइट हुई शाउ बाओ पर बेच दिया जिससे उसे लगभग 1,20,000 चीनी यूआन प्राप्त हुए और इस पैसे से उसने घर के लिए डाउन पेमेंट कर दिया।
एप्पल के लिए बढ़ी मुसीबत, आईफोन 5एस में लगी आग
हालांकि ब्लॉगपोस्ट में इस बात का दावा किया गया है कि शियाओली ने अपने घर को अपने ग्रुप के दोस्तों में दिखाया और इसके देखने के बाद उसके दोस्त काफी आश्चर्यचकित हो गए कि कैसे उसने घर के लिए पैसे मैनेज किए। इस बात को लेकर आॅफिस में भी चर्चा है क्योंकि वह बहुत धनी घर से नहीं हैं।