10 हजार वाले realme 5G फोन का रेट बढ़ा! मोबाइल खरीदना हुआ महंगा

बड़ी बैटरी वाला सस्ता स्मार्टफोन खरीदने के लिए बहुत से मोबाइल यूजर Realme C73 5G फोन को चुनते थे। यह डिवाइस सिर्फ 10,499 रुपये के स्टार्टिंग प्राइस पर लॉन्च हुआ था जिसमें 6000mAh बैटरी, 120Hz डिस्प्ले और Military Grade ड्यूरेबल बॉडी दी गई है। लेकिन अब कंपनी ने अपने फैंस को तगड़ा दे डाला है। इस सस्ते 5जी फोन रियलमी सी73 की कीमत में बढ़ोतरी कर दी गई है। यह प्राइस हाइक फोन के सभी वेरिएंट्स पर आज से ही लागू हो गया है।
| realme C73 5G | लॉन्च प्राइस | न्यू प्राइस | प्राइस हाइक |
| 4GB RAM + 64GB Storage | ₹10,499 | ₹10,999 | ₹500 |
| 4GB RAM + 128GB Storage | ₹11,499 | ₹11,999 | ₹500 |
प्रोसेसिंग के लिए इस सस्ते 5जी फोन में 6नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6300 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है जो 2.4GHz तक की क्लॉक स्पीड पर रन करने की क्षमता रखता है। वहीं ग्राफिक्स के लिए फोन में Mali G57 MC2 GPU मौजूद है। यह रियलमी 5जी फोन 12जीबी डायनामिक रैम टेक्नोलॉजी से लैस है जो मोबाइल की 4जीबी फिजिकल रैम के साथ मिलकर इसे 16GB RAM (4जीबी+12जीबी) की ताकत देती है।
रियलमी सी73 5जी फोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो यह डिवाइस 1604 x 720 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 6.67-इंच की एचडी+ डिस्प्ले सपोर्ट करता है। यह एलसीडी स्क्रीन 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट के साथ ही 180हर्ट्ज़ टच सेंपलिंग रेट और 625निट्स पीक ब्राइटनेस सपोर्ट करती है। मोबाइल को Rainwater Smart Touch टेक्नोलॉजी से लैस किया है। इसके चलते गीले हाथ से भी फोन स्क्रीन पर काम किया जा सकता है।
पावर बैकअप के लिए रियलमी सी73 5जी स्मार्टफोन 6,000एमएएच बैटरी सपोर्ट करता है जिसके साथ 15वॉट चार्जिंग तकनीक भी मिलती है। इस फोन में रिवर्स चार्जिंग तकनीक भी मिलती है जिसके चलते realme C73 5G से इयरबड्स या स्मार्टवॉच को भी चार्ज किया जा सकता है।
फोटोग्राफी के लिए realme C73 5G डुअल रियर कैमरा सपोर्ट करता है जिसमें एलइडी फ्लैश से लैस एफ/1.8 अपर्चर वाला 32 मेगापिक्सल का मेन सेंसर और सेकेंडरी एआई लेंस मौजूद है। इस फोन में 5GHz Wi-Fi और Bluetooth 5.3 के साथ ही 9 5G Bands भी मिलते हैं। रियलमी सी73 5जी फोन एंड्रॉयड 15 आधारित रियलमी वनयूआई 6 पर काम करता है।
यह शॉक रेजिस्टेंस Military Grade फोन है जो जमीन पर गिरने या पत्थर से टकराने पर भी सुरक्षित रहता है। वहीं पानी व धूल से मोबाइल को बचाने के लिए IP64 रेटिंग दी गई है। बताते चलें कि फोन की थिकनेस केवल 7.96mm है। अगर फोन में तेज आवाज में गानें सुनने का शौक रखते हैं तो आपको रियलमी सी73 में मौजूद 300% Ultra Volume Mode पसंद आएगा।
रियलमी सी73 इस प्राइस रेंज में बुरा मोबाइल नहीं कहा जाएगा। लेकिन अगर आप रियलमी के अलावा किसी अन्य कंपनी का फोन चलाना चाहते हैं तो इसी बजट के iQOO Z10 Lite, Tecno Spark Go, POCO M7, OPPO K13x और Infinix Hot 60 कुछ ऐसे स्मार्टफोन हैं जो 10 हजार – 11 हजार रुपये के बजट में बड़ी बैटरी, लार्ज स्क्रीन और ऐवरेज परफॉर्मेंस प्रदान कर सकते हैं।