Airtel ग्राहकों को बड़ा झटका, इन 4 प्लान में बस इतने दिन मिलेगी ये फ्री सर्विस

Join Us icon
airtel prepaid plan price hike in india by 57 percent

टेलिकॉम कंपनी एयरटेल ने कुछ समय पहले अपने यूजर्स को तगड़ा झटका देते हुए प्रीपेड प्लान की कीमत में इजाफा किया था। वहीं, इस बार कंपनी ने अपने पोस्टपेड ग्राहकों को तगड़ा झटका दिया है। दरअसल, कंपनी ने चुपचाप अपने चार पॉप्युलर पोस्टपेड प्लान में मिलने बेनिफिट्स को कम कर दिया है। टेक साइट टेलिकॉम टॉक की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि एयरटेल पोस्टपेड प्लान्स (Airtel Postpaid plan) के साथ मिलने वाले अमेजन प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video) के सब्सक्रिप्शन को एक साल से घटाकर 6 महीने कर दिया है। फिलहाल कंपनी अपने ग्राहकों को कुल 5 पोस्टपेड प्लान ऑफर करती है और इनमें से चार प्लान अमेजन प्राइम वीडियो बेनिफिट के साथ आते है, जिनमें बदलाव किए गए हैं।

Airtel Plan

एयरटेल के चार पोस्टपेड प्लान अमेजन प्राइम वीडियो सब्सक्रिप्शन फ्री में ऑफर करते हैं। इन प्लान में 499 रुपये, 999 रुपये, 1199 रुपये और 1599 रुपये के इन पोस्टपेड प्लान शामिल हैं। इन प्लान में पहले 1 साल का अमेजन प्राइम वीडियो सब्सक्रिप्शन दिया जाता था। लेकिन, बदलाव के बाद प्राइम सब्सक्रिप्शन की अवधि को घटाकर छह महीने कर दिया गया है। हालांकि, मिलने वाले दूसरे बेनिफिट्स जैसे डाटा और कॉल में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इसके अलावा सभी चार पोस्टपेड प्लान एक साल और उससे अधिक के लिए मुफ्त Disney+ Hotstar सब्सक्रिप्शन भी देते हैं। इसे भी पढ़ें: Airtel का धमाकेदार प्लान लॉन्च, 200Mbps की स्पीड के साथ मिलेगा अनलिमिटेड इंटरनेट और बहुत कुछ

airtel rs 319 prepaid recharge plan with 31 days validity 2gb daily data free call

Airtel postpaid plans

  • Airtel का 499 रुपये वाला प्लान: इस प्लान में अनलिमिटेड कॉल, 200 जीबी तक रोलओवर के साथ 75 जीबी मंथली डाटा, 100 एसएमएस / दिन, 6 महीने के लिए अमेजन प्राइम सदस्यता, 1 साल के लिए डिज्नी + हॉटस्टार मोबाइल, शॉ अकादमी लाइफटाइम एक्सेस, विंक प्रीमियम और बहुत कुछ मिलता है।
  • Airtel का 999 रुपये वाला प्लान: इसमें भी अनलिमिटेड कॉल, 200 जीबी तक रोलओवर के साथ 100 जीबी मंथली डाटा, 100 एसएमएस / दिन, 6 महीने के लिए अमेजन प्राइम सदस्यता, 1 साल के लिए डिज्नी + हॉटस्टार मोबाइल, शॉ अकादमी लाइफटाइम एक्सेस, विंक प्रीमियम और बहुत कुछ मिलता है। इसके अलावा यह परिवार के सदस्यों के लिए दो मुफ्त ऐड-ऑन नियमित वॉयस कनेक्शन भी प्रदान करता है।
  • Airtel का 1199 रुपये वाला प्लान: दूसरे प्लान की तरह ही इसमें भी अनलिमिटेड कॉल, 200 जीबी तक रोलओवर के साथ 150 जीबी मंथली डाटा, 100 एसएमएस / दिन, 6 महीने के लिए अमेजन प्राइम सदस्यता, 1 साल के लिए डिज्नी + हॉटस्टार मोबाइल, शॉ अकादमी लाइफटाइम एक्सेस, विंक प्रीमियम और बहुत कुछ प्रदान करता है। यह प्लान परिवार के सदस्यों के लिए दो मुफ्त ऐड-ऑन नियमित वॉयस कनेक्शन भी देता है।

लेटेस्ट वीडियो

  • Airtel का 1599 रुपये वाला प्लान: अनलिमिटेड कॉल, 200 जीबी तक रोलओवर के साथ 250 जीबी मंथली डाटा, 100 एसएमएस / दिन, 6 महीने के लिए अमेजन प्राइम मेंबरशिप, 1 साल के लिए डिज्नी + हॉटस्टार मोबाइल, शॉ एकेडमी लाइफटाइम एक्सेस, विंक प्रीमियम और बहुत कुछ मिलता है। इसके अलावा प्लान में परिवार के सदस्यों के लिए तीन मुफ्त ऐड-ऑन नियमित वॉयस कनेक्शन भी दिए जाते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here