
भारती एयरटेल ने भारत के 2,000 शहरों में अपनी इंटरनेट प्रोटोकॉल टेलीविजन (IPTV) सेवा की शुरुआत कर दी है। कंपनी के अनुसार, इस सर्विस के जरिए ग्राहकों को नेटफ्लिक्स, ऐप्पल टीवी+, अमेजन प्राइम, सोनीलिव, ज़ी5 सहित 29 प्रमुख स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म्स की विशाल लाइब्रेरी मिलेगी। इसके साथ ही, 350 पॉपुलर टीवी चैनल और वाई-फाई कनेक्टिविटी की सुविधा भी उपलब्ध होगी। इस नई IPTV सेवा की शुरुआती कीमत ₹699 रखी गई है।
30 दिन तक मुफ्त मिलेगा IPTV एक्सेस
एयरटेल ग्राहकों के लिए एक इंट्रोडक्टरी ऑफर भी लेकर आया है। इसके तहत, यदि ग्राहक एयरटेल थैंक्स ऐप के माध्यम से कोई भी प्लान खरीदते हैं, तो उन्हें 30 दिनों तक मुफ्त में IPTV सेवा मिलेगी। हालांकि, यह सेवा दिल्ली, राजस्थान और उत्तर-पूर्वी राज्यों में अभी उपलब्ध नहीं है, लेकिन कंपनी का कहना है कि जल्द ही इन क्षेत्रों में भी इसे पेश किया जाएगा।
ऐसे करें एयरटेल IPTV सर्विस एक्टिवेट
यदि आप नए ग्राहक हैं और एयरटेल वाई-फाई प्लान खरीदते हैं, तो आपको IPTV का एक्सेस मिलेगा। मौजूदा ग्राहक अपने प्लान को अपग्रेड करने के लिए एयरटेल थैंक्स ऐप या नजदीकी एयरटेल स्टोर पर जाकर सेवा सक्रिय कर सकते हैं। IPTV सेवा का लाभ उठाने के लिए, ग्राहकों को एयरटेल वाई-फाई होम या ऑफिस प्लान लेना होगा, जिसकी कीमत ₹699 से शुरू होती है।
एयरटेल IPTV 699 रुपये प्लान के फायदे
एयरटेल के इस वाई-फाई प्लान की वैधता 30 दिनों की होगी, यानी प्रति दिन केवल ₹24 का खर्च आएगा। इसमें 40 Mbps इंटरनेट स्पीड, 350 टीवी चैनल, और JioHotstar, Zee5 समेत 26 ओटीटी ऐप्स का सब्सक्रिप्शन शामिल है।
अन्य प्लान्स और उनके बेनिफिट्स
| टैरिफ | वाई-फाई स्पीड | स्ट्रीमिंग ऐप्स | टीवी चैनल्स |
| Rs. 699 | 40 Mbps | 26 Streaming Apps | 350 TV Channels |
| Rs. 899 | 100 Mbps | 26 Streaming Apps | 350 TV Channels |
| Rs. 1099 | 200 Mbps | 28 Streaming Apps including Apple TV+, Amazon Prime | 350 TV Channels |
| Rs. 1599 | 300 Mbps | 29 Streaming Apps including Netflix, Apple TV+, Amazon Prime | 350 TV Channels |
| Rs. 3999 | 1 Gbps | 29 Streaming Apps including Netflix, Apple TV+, Amazon Prime | 350 TV Channels |
ऐसे करें रिचार्ज
ग्राहक airtel.in वेबसाइट या एयरटेल थैंक्स ऐप के माध्यम से ₹699 वाले प्लान को रिचार्ज कर सकते हैं।
नई IPTV सेवा से एयरटेल ग्राहकों को मनोरंजन का बेहतरीन अनुभव मिलेगा, जिसमें फास्ट इंटरनेट स्पीड, अनेक स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म्स, और 350 टीवी चैनलों की सुविधा एक ही प्लान में दी जा रही है।










