
बड़े पर्दे पर Ranveer Singh की फिल्म 83 को पीछे छोड़ते हुए साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की फिल्म पुष्पा (Pushpa) ने खूब धमाल मचाया है। लेकिन कोरोना के बढ़ते केसों के बाद अब कई राज्यों में मूवी हॉल को बंद कर दिया गया है। इसी को देखते हुए अल्लू अर्जुन-Rashmika Mandanna और निर्देशक Sukumar की यह फिल्म OTT पर आने के लिए तैयार है। फिल्म के क्रेज को देखते हुए इस फिल्म को आज यानी 7 जनवरी को ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम किया जाएगा। फिल्म को लेकर Amazon Prime Video ने ट्विट कर इस बात की जानकारी दी है।
रात 8 बजे आएगी फिल्म
अमेजन प्राइम द्वारा किए गए ट्विट के अनुसार यह एक्शन-ड्रामा पुष्पा: द राइज पार्ट 1 सात जनवरी यानी आज डिजिटल प्लेटर्फाम अमेजन प्राइम पर रिलीज हो रही है। यह फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो पर ‘तेलुगु, तमिल, मलयालम और कन्नड़’ भाषाओं में रिलीज होगी। फिल्म रात 8 बजे रिलीज होगी। हालांकि हिंदी के दर्शकों के लिए बुरी खबर है क्योंकि अमेजन प्राइम ने अपने ट्वीट में इस फिल्म के हिंदी में रिलीज होने की जानकारी नहीं दी है। हालांकि अन्य भाषाओं में आप इस फिल्म को रात 8 बजे के बाद फिल्म देख सकते हैं।
He’ll fight. He’ll run. He’ll jump. But he won’t succumb! ?
Watch #PushpaOnPrime, Jan. 7
In Telugu, Tamil, Malayalam and Kannada@alluarjun #FahadhFaasil @iamRashmika@Dhananjayaka #Suneel #AjayGhosh #RaoRamesh @OG_Jagadeesh @ShatruActor @anusuyakhasba #Sritej #MimeGopi pic.twitter.com/lVxoE7DJSs— amazon prime video IN (@PrimeVideoIN) January 5, 2022
Pushpa स्टार कास्ट
फिल्म में मौजूद स्टार कास्ट की बात करें तो इसमें टॉलीवुड अभिनेता अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना मुख्य भूमिका में हैं। इसके अलावा फिल्म में जगपति बाबू, प्रकाश राज, धनंजय, अनसूया भारद्वाज, हरीश उथमन और वेनेला किशोर फिल्म में सहायक भूमिका निभा रहे हैं।
लेटेस्ट वीडियो
Pushpa फिल्म की कहानी
इस फिल्म की कहानी की बात करें तो इसमें अल्लू अर्जुन को पुष्पा राज की भूमिका निभा रहे हैं, जबकि रश्मिका एक्शन थ्रिलर में श्रीवल्ली के रूप में दिखाई दे रही हैं। यह फिल्म आंध्र प्रदेश के रायलसीमा क्षेत्र के शेष चलम पहाड़ियों में लाल चंदन के तस्करों पर आधारित है। इससे आगे की कहानी आप फिल्म देखकर पता लगा सकते हैं।









