
अमेजन ने द ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल की घोषणा कर दी है और यह सेल 23 सितंबर, 2025 शुरू होने वाली है। क्या आपने सोचा है आखिर यह सेल इस बार 23 सितंबर से ही क्यों शुरू हो रही है। आपको बता दें कि 22 सितंबर से भारत में GST की नई दरें लागू होने वाली हैं जिससे कई चीजें सस्ती हो जाएंगी। यही कारण है कि अमेजन 23 सितंबर से द ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल की शुरुआत की जा रही है यानी कि ग्राहकों को इस बार फायदा ही फायदा होने वाला है।
अमेजन द ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल क्यों है खास?
वैसे तो हर बार का ग्रेट इंडिया फेस्टिवल सेल खास होता है, लेकिन इस बार ग्राहकों को हर कैटेगरी में भारी डिस्काउंट के साथ बैंक ऑफर, कैशबैक
के अलावा, GST कटौती का अतिरिक्त फायदा भी मिलने वाला है।
1. रोजमर्रा के सामान होंगे सस्ते
GST कटौती के बाद भारत में खाद्य पदार्थ जैसे कि डेयरी प्रोडक्ट्स, नूडल्स, ब्रेड, बटर और पनीर आदि जरूरत की चीजें सस्ती हो जाएंगी। इसके साथ ही इन पर अमेजन का डिस्काउंट मिलेगा। ऐसे में ग्राहक इनमें से कई चीजों का अच्छा स्टॉक लेकर रख सकते हैं।
2. होम अप्लायंसेज और किचन आइटम्स पर भारी छूट
ग्राहकों को सबसे बड़ा फायदा होम अप्लायंसेज पर होने वाला है। पहले कई इलेक्ट्रॉनिक्स सामान और होम अप्लायंस पर 28 प्रतिशत जीएसटी लगता था, लेकिन अब इसे घटाकर 18 प्रतिशत के स्लैब में आ गया है। ऐसे में यदि आप वॉशिंग मशीन, माइक्रोवेव, रेफ्रिजरेटर, एसी सहित दूसरे घरेलू सामान की खरीदारी के बारे में सोच रहे हैं, तो इसका सीधा फायदा आपको अमेजन के इस द ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल में मिलने वाला है। इस सेल के दौरान सबसे पहले आपको 10 प्रतिशत के टैक्स की बचत होगी। इसके अलावा, अमेजन की ओर से दिए जाने वाले डिस्काउंट, बैंक ऑफर्स और कैशबैक सहित ईएमआई का फायदा भी मिलेगा।
3. इलेक्ट्रॉनिक्स और गैजेट्स पर भी छूट
हालांकि भारत सरकार द्वारा स्मार्टफोन, लैपटॉप और टैबलेट सहित कुछ दूसरे इलेक्ट्रॉनिक्स सामान पर जीएसटी दर में कोई बदलाव नहीं किया गया है, लेकिन इन गैजेट्स पर कंपनी की ओर से भारी छूट दी जा रही है। वहीं बैंक ऑफर्स और कैशबैक अतिरिक्त होगा। इसके साथ ही बंडल ऑफर का भी प्रावधान हो सकता है, जहां आप एक साथ कुछ सामान खरीदते हैं, तो अतिरिक्त छूट मिलने की संभावना है।
खरीदारी का सही समय
कुल मिलाकर देखें, तो इस सेल में आप बेहद की कम कीमत पर खरीदारी कर पाएंगे। आपको डबल और ट्रिपल नहीं, बल्कि चार ऑफर का लाभ मिल रहा है जिसमें डिस्काउंट के साथ बैंक ऑफर + कैशबैक + कम टैक्स का लाभ भी शामिल है।
ऐसे में कह सकते हैं कि जीएसटी कटौती के बाद अमेजन द्वारा द ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल की शुरुआत करने से इस बार ग्राहकों का खरीदारी एक्सपीरियंस बेजोड़ होने वाला है। आप अपने निर्धारित बजट में अब ज्यादा चीजें खरीद पाएंगे।
अमेजन ने ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल में किन बातों का रखें ख्याल
यदि आपने इस सेल में खरीदारी का प्लान बना लिया है, तो कुछ आवश्यक बातों का ख्याल जरूर रखें। जैसे कि हो सकता है कि स्टॉक लिमिटेड हो, ऐसे में कोशिश करें कि अच्छी डील को तुरंत ले लें। अन्यथा वह खत्म हो सकता है।
वहीं कुल बचत जरूर देखें कि आपको किसी सामान की खरीदारी पर वास्तविक बचत कितना हो रहा है। इसके अलावा, खरीदारी के वक्त जीएसटी जरूर देखें और नए जीएसटी स्लैब से उसका मिलान भी अवश्य करें।
कोशिश करें, जो सामान खरीदें वह fulfilled by Amazon हो। fulfilled by Amazon वे प्रोडक्ट हैं तो सीधे अमेजन के वेयर हाउस से आपके पास आते हैं। इसमें गलत होने की संभावना कम होती है।
करें खरीदारी की तैयारी
तो आपने देख दिया कि इस बार का अमेजन द ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल कैसे हर बार से अलग है। 2025 में यह सेल और भी बड़ा हो गया है, जहां ग्राहकों के लिए बचत ही बचत है। यह सेल 23 सितंबर से शुरू हो रहा है, जहां करोड़ों प्रोडक्ट आपकी उंगलियों पर होंगे। आप इनमें अमेजन की छूट के अलावा, बैंक ऑफर और कैशबैक के साथ GST का भी फायदा ले पाएंगे।
यदि आप अमेजन प्राइम मेंबर्स हैं, तो फिर आपके लिए तो यह सेल और भी बड़ी है, क्योंकि अमेजन द ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल 2025 में 22 सितंबर से ही भाग ले सकते हैं यानी कि साधारण मेंबर्स की तुलना में 24 घंटा पहले ही।
याद रहे कि यह मौका फिर दोबारा नहीं आएगा। इसलिए बस कर लें तैयारी, बना लें अपना बजट और रख लें लिस्ट।… क्योंकि कोई भी सामान छूट न जाए।











