
दिवाली से पहले भारत की प्रमुख ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफ़ॉर्म Amazon और Flipkart ने एनुअल फ़ेस्टिवल सेल का ऐलान कर दिया है। Amazon और Flipkart हर साल दीवाली से पहले फ़ेस्टिवल सेल आयोजित करती है। अमेजन की एनुअल फ़ेस्टिवल सेल Great Indian Festival के नाम और Flipkart की सेल Big Billion Days के नाम से आयोजित की जाती है। अमेजन और फ्लिपकार्ट पर इन दोनों ही सेल में सभी कैटगरी के प्रोडक्ट पर बेहतरीन डील और डिस्काउंट ऑफर किए जाते हैं। यहां हम आपको इन दोनों सेल के बारे में बता रहे हैं।
Amazon Great Indian Festival vs Flipkart Big Billion Days
Amazon पर आयोजित होने वाली Great Indian Festival सेल 4 अक्टूबर से शुरू होगी। अमेजन के प्राइम यूजर्स को सेल का एर्ली एक्सेस मिलेगा। वहीं Flipkart की Big Billion Day सेल 7 अक्टूबर से शुरू होगी। अमेजन की तरह फ्लिपकार्ट पर भी Flipkart Plus यूजर्स को एक दिन पहले 6 अक्टूबर से सेल का एक्सेस मिलेगा।
Amazon Great Indian Festival vs Flipkart Big Billion Days : बैंक ऑफर्स
Amazon Great Indian Sale 2021 सेल के दौरान HDFC Bank के क्रेडिट और डेबिट कार्ड ईएमआई ट्रांसजेक्शन पर बॉयर्स को 10 प्रतिशत का एडिशनल डिस्काउंट मिलेगा। इसके साथ ही बॉयर्स नो कॉस्ट ईएमआई का बेनिफिट भी ले सकते हैं। वहीं फ्लिपकार्ट के Big Billion Day 2021 सेल के दौरान बॉयर्स को Axis Bank और ICICI Bank के कार्ड पर दस प्रतिशत का डिस्काउंट मिलेगा। इसके साथ ही Paytm UPI और Paytm वॉलेट से भुगतान पर Paytm कैशबैक ऑफर किया जाएगा।
Amazon Great Indian Festival vs Flipkart Big Billion Days : डील और डिस्काउंट
Amazon Great Indian Sale 2021 सेल के दौरान सभी कैटगरी के प्रोडक्ट पर डिस्काउंट दिया जाएगा। इसके साथ ही अमेजन के प्रोडक्ट Echo, Fire TV और Kindle पर सेल के दौरान कॉम्बो और डिस्काउंट के साथ खरीदा जा सकता है। इसके साथ ही Samsung, OnePlus, Xiaomi, Sony, Boat, Lenovo, HP, Asus, Fossil जैसे 1000 ब्रांड के प्रोडक्ट डिस्काउंट में खरीदे जा सकते हैं। Amazon का कहना है कि Great Indian Festival 2021 सेल के दौरान स्मार्टफोन्स 6,999 रुपये और एसी 17,990 रुपये की शुरुआती कीमत में खरीदे जा सकते हैं। इसके साथ ही लैपटॉप पर 40,000 रुपये तक डिस्काउंट मिलेगा। यह भी पढ़ें : Amazon Great Indian Festival 2021 सेल 4 अक्टूबर से शुरू होगी, मिलेंगे बेहतरीन डील और ऑफर्स
Flipkart Big Billion Day सेल के दौरान फ्लिपकार्ट की सभी कैटगरी के प्रोडक्ट पर डिस्काउंट ऑफर किया जाएगा। फ्लिपकार्ट का कहना है कि सेल के दौरान इलेक्ट्रॉनिक्स और एक्सेसरीज जैसे लैपटॉप, हेल्थ केयर डिवाइस, स्मार्ट वियरेबल्स, हेडफोन जैसे स्पीकर पर 80 प्रतिशत तक का डिस्काउंट मिलेगा। इसके साथ ही सेल के दौरान स्मार्ट टीवी पर 70 प्रतिशत तक का डिस्काउंट और होम एप्लायंसेज पर 70 प्रतिशत तक का डिस्काउंट मिलेगा। वहीं Big Billion Day सेल पर रोज 12AM, 8AM और 4PM पर नई डील्स और हर घंटे रश आवर सेल और फ्लैश सेल का आयोजन किया जाएगा। यह भी पढ़ें : Flipkart Big Billion Days सेल 7 अक्टूबर से शुरू होगी, मिलेंगे धमाकेदार ऑफर और डिस्काउंट











