599 रुपये में आया सालभर चलने वाला Amazon Prime Video Plan, जानें डिटेल

Join Us icon

Amazon Prime Video Plan: देश में मौजूद पॉपुलर OTT Platform में से एक Amazon Prime Video ने अपने ग्राहकों को खुश करते हुए एक नए व सस्ते प्लान को पेश किया है। ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन की वीडियो कंटेंट प्रोवाइडर कंपनी प्राइम वीडियो ने मोबाइल पर प्राइम वीडियो का कंटेंट देखने वाले सब्सक्राइबर्स के लिए नया सालाना सबसे सस्ता सब्सक्रिप्शन प्लान लॉन्च कर दिया है। इस प्लान का प्राइस 599 रुपये है और यह एक बार रिचार्ज कराने पर सालभर के लिए अमेजन प्राइम एक्सेस प्रोवाइड कराएगा। मोबाइल एडिशन के लिए लाए गए इस प्लान के आने के बाद नेटफ्लिक्स, वूट और डिज्नी + हॉटस्टार जैसी अन्य स्ट्रीमिंग सर्विस को चुनौती मिलनी तय मानी जा रही है।

स्मार्टफोन पर देख सकेंगे मूवी

अमेजन के नए 599 रुपये वाले मोबाइल ऑनली प्राइम वीडियो सब्सक्रिप्शन का लुत्फ केवल स्मार्टफोन पर ही लिया जा सकते हैं। यूजर्स टीवी और लैपटॉप में इस प्लान के साथ लॉग इन नहीं कर पाएंगे। वहीं, इस प्लान में ओटीटी पर आने वाली और मौजूद सभी फिल्में, अमेजन ओरिजनल, लाइव क्रिकेट और आदि का एक्सेस ले पाएंगे। इसे भी पढ़ें: Amazon Prime Video पर मौजूद 10 Best Web Series, अगर ये नहीं देखी तो कुछ नहीं देखा!

prime-video-plan

आपको बता दें कि प्राइम वीडियो मोबाइल सब्सक्रिप्शन प्लान के साथ ग्राहकों को स्टैंडर्ड डेफिनेशन यानी SD क्वॉलिटी में वीडियो स्ट्रीमिंग करने को मिलेगी। इसका सीधा मतलब है केवल 480p क्वॉलिटी तक के वीडियो को देख सकेंगे। वहीं, इस प्लान के साथ Ad भी दिखाई जाएंगे

amazon-prime-video

बता दें कि प्राइम वीडियो मोबाइल एडिशन को सबसे पहले पिछली साल पेश किया गया था। वहीं, साल 2021 दिंबर में Amazon Prime India plan prices को रिवाइज किया गया था। यहां क्लिक कर देखें प्राइम वीडियो 2022 के सभी प्लान की लिस्ट। इसे भी पढ़ें: यहां से फ्री में डाउनलोड हो रही Phone Bhoot Movie, लेकिन…

Amazon Prime Yearly Plan

Mobile Only Yearly Plan के अलावा प्राइम के पास एक और Yearly plan है, जिसे लेकर ग्राहक टीवी और लैपटॉप पर कंटेंट को एक्सेस कर सकते हैं। इस प्लान की कीमत 1,499 रुपये है। इस प्लान में ई-कॉमर्स साइट की ओर से फास्ट और मुफ्त डिलीवरी, म्यूजिक और वीडियो स्ट्रीमिंग का लाभ मिलता है।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here