10 मोबाइल कंपनियों ने जारी किया Android 14 Beta वर्ज़न, देखें कौन से फोन पर मिल रहा सबसे पहले

Android 14 Beta ऑफिशियली लॉन्च हो गया है। Google I/O के मंच से कंपनी ने लेटेस्ट एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम के बीटा वर्ज़न को रोलआउट कर दिया है जो आज से ही स्मार्टफोंस में डाउनलोड के लिए उपलब्ध हो गया है। आगे हमने उन सभी स्मार्टफोंस की लिस्ट शेयर की है जिसमें इसे इंस्टाल किया जा सकता है। साथ ही यहां आप जान पाएंगे कि अपने फोन के लिए एंड्रॉयड 14 बीटा 2 कहां से डाउनलोड होगा।
किन ब्रांड्स और मोबाइल फोंस पर मिलने लगा है एंड्रॉयड 14 बीटा
गूगल मोबाइल फोन
गूगल पिक्सल फोंस में एंड्रॉयड 14 बीटा डाउनलोड करने के लिए (यहां क्लिक करें)
वनप्लस फोन
वनप्लस मोबाइल में एंड्रॉयड 14 बीटा डाउनलोड करने के लिए (यहां क्लिक करें)
वीवो फोन
आईकू फोन
वीवो और आईकू फोन में एंड्रॉयड 14 बीटा पाने के लिए (यहां क्लिक करें)
रियलमी फोन
रियलमी मोबाइल में एंड्रॉयड 14 बीटा डाउनलोड करने के लिए (यहां क्लिक करें)
शाओमी फोन
शाओमी फोंस को एंड्रॉयड 14 बीटा पर अपडेट करने के लिए (यहां क्लिक करें)
ओपो मोबाइल
ओपो मोबाइल्स में एंड्रॉयड 14 बीटा डाउनलोड के लिए (यहां क्लिक करें)
टेक्नो फोन
टेक्नो स्मार्टफोंस में एंड्रॉयड 14 बीटा पाने के लिए (यहां क्लिक करें)
नथिंग फोन
नथिंग फोन में एंड्रॉयड 14 बीटा चलाने के लिए (यहां क्लिक करें)
लेनोवो डिवाईस
लेनोवो टैबलेट के नए एंड्रॉयड पैच के लिए (यहां क्लिक करें)
फिलहाल कुल 10 ऐसे टेक ब्रांड्स है जिनके मोबाइल फोन व डिवाईसेज़ पर एंड्रॉयड 14 बीटा वर्ज़न उपलब्ध हो गया है। आपको बता दें कि इस लिस्ट में Samsung का नाम अभी तक नहीं जुड़ा है लेकिन उम्मीद कर सकते हैं कि आने वाले कुछ ही दिनों मे कोरियन कंपनी सैमसंग के फोंस पर भी Android 14 Beta मिलना शुरू हो जाएगा।